दुनिया की वो अजीबोगरीब जनजाति, जो खा जाती थी अपनों की लाश, कीड़े-चींटी से पहले बना लेती थी निवाला!
पापुआ न्यू गिनी में कई जनजातियां रहती है. इसमें से एक फोर जनजाति के लोग अपनी अजीबोगरीब परंपरा के लिए जाने जाते हैं. इसमें से परंपरा को सरकार ने बंद करवा दिया. इस परंपरा की वजह से जनजाति के लोगों में महामारी फ़ैल रही थी. इस जनजाति के लोग अपनों की लाश खाया करते थे. उनका मानना था कि अपनों की बॉडी खा लेने से वो हमेशा के लिए उनके अंदर रहेंगे. इस कारण चींटी या कीड़ों के खाने से पहले ये लोग ही लाश को खा लेते थे. लेकिन इसकी वजह से जनजाति के कई लोगों को संक्रमित बीमारियां होने लगी. इस कारण इस परंपरा को सरकार ने बंद करवा दिया.
सारा अली खान के करियर पर ओरी ने कसा तंजा:यूजर्स ने लताड़ते हुए बताया घटिया इंसान; हाल ही में एक्ट्रेस ने अनफॉलो किया था
एक्ट्रेस सारा अली खान और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन हाल ही में उनके बीच अनबन की खबरें सामने आईं। अब ओरी ने एक बार फिर सारा को लेकर ऐसा तंज कसा है। हालांकि, ओरी की ये हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे “पैथेटिक” करार दिया है। दरअसल, 25 जनवरी को ओरी ने एक रील शेयर की, जो कंटेंट क्रिएटर अमूल्य रत्तन के वीडियो से इंस्पायर्ड थी। वीडियो में ओरी नीले रंग का टॉप पहने नजर आए, जिस पर ब्रा का प्रिंट बना हुआ था। एक यूजर ने कमेंट किया, “जेनुइन सवाल- ये ब्रा आखिर किस चीज को संभाल रही है?” इस पर ओरी ने जवाब देते हुए लिखा- “सारा अली खान की हिट फिल्में।” सारा को लेकर ओरी का यह जवाब इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। रेडिट और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ओरी के इस कमेंट को घटिया और बचकाना बताया। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही पैथेटिक। ऐसे इंसान से जुड़ा होना भी आपकी मेंटैलिटी दिखाता है।” दूसरे ने कहा, “सारा गलत हो सकती हैं, लेकिन ओरी का ये बिहेवियर नेक्स्ट लेवल पैथेटिक है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे अटेंशन देना बंद करो। ये अब बुली बन चुका है और दबदबा के लिए ऐसा कर रहा है।” कई लोगों का मानना है कि ओरी सारा के नाम पर फ्री पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब ओरी ने एक रील शेयर की, जिसका टाइटल 'लड़कियों के तीन सबसे बुरे नाम' था। इसमें उन्होंने बिना सरनेम लिख सारा, अमृता और पलक नाम गिनाए थे। इसके बाद सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर ओरी को अनफॉलो कर दिया। सारा अली खान ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और वर्ल्डवाइड करीब 96 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ सिंबा में नजर आईं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, लव आज कल और कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। 2023 में सारा ने विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके के जरिए एक और हिट दी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















