Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार
भारतीय सेना ने आधुनिक युद्ध के लिए बड़ा बदलाव करते हुए एक लाख से अधिक ड्रोन ऑपरेटर तैयार किए हैं। नई विशेष बल ‘भैरव’ बटालियन ड्रोन आधारित तेज आक्रामक अभियानों के लिए गठित की गई है।
शी जिनपिंग ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी:कहा- हम अच्छे दोस्त और पार्टनर, ड्रैगन और हाथी एक साथ डांस करें
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई संदेश भेजा है। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। राजदूत शू फेइहोंग ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने मैसेज में कहा है कि भारत और चीन के लिए यह सही फैसला होगा कि दोनों देश अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बनें, एक-दूसरे की सफलता में मदद करें और ड्रैगन और हाथी एक साथ नाचें। यह मैसेज ऐसे समय आया है जब भारत और चीन के रिश्तों में सामान्य स्थिति लौटती दिख रही है। पिछले साल अक्टूबर में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू की गई थीं। इस पर सहमति अगस्त 2025 में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान बनी थी। हाथी ताकत तो ड्रैगन सौभाग्य- समृद्धि का प्रतीक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में हाथी को ताकत, समझदारी और अच्छाई का प्रतीक माना जाता है। भगवान गणेश जो बुद्धि और समृद्धि के देवता हैं, उनके साथ भी हाथी जुड़ा है। जैसे हाथी धीरे-धीरे चलता है, लेकिन बहुत ताकतवर होता है और मजबूती से चलता है, वैसे ही भारत धीरे-धीरे दुनिया में अपनी ताकत बढ़ा रहा है। वहीं, चाइना डेली के मुताबिक, चीन में ड्रैगन को ताकत, सौभाग्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। चीनी कहानियों में ड्रैगन एक शक्तिशाली प्राणी है, जो बारिश और समृद्धि लाता है। ड्रैगन चीन की संस्कृति और पहचान का बड़ा हिस्सा है। अमेरिकी डकोटा राज्य में 'भारत का गणतंत्र दिवस' घोषित अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य के गवर्नर लैरी रोडेन ने भारत को उसके 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे। गवर्नर रोडेन ने 26 जनवरी 2026 को अपने राज्य में 'भारत का गणतंत्र दिवस' घोषित किया है। उन्होंने यह संदेश सिएटल में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास के लिए एक वीडियो संदेश के जरिए दिया। वीडियो में गवर्नर रोडेन ने कहा कि पिछले साल उनकी भारत के कौंसल जनरल प्रकाश गुप्ता से दो बार मुलाकात हुई थी और दोनों ही बैठकें बहुत अच्छी और सकारात्मक रहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत और अमेरिका मिलकर आगे और मजबूत संबंध बनाएंगे। साउथ डकोटा के अलावा अमेरिका के वॉशिंगटन और अलास्का राज्यों के गवर्नरों ने भी 26 जनवरी 2026 को 'भारत का गणतंत्र दिवस' घोषित किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी भारत को बधाई दी वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन ने इस मौके पर लोगों से भारतीय और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की उपलब्धियों को पहचानने और भारत व वॉशिंगटन के बीच दोस्ती को सम्मान देने की अपील की।अलास्का के गवर्नर माइक डनलीवी ने भी लोगों से भारतीय समुदाय के योगदान और अलास्का व भारत के बीच रिश्तों को पहचानने की बात कही। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारत को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच पुराने और मजबूत रिश्ते हैं और दोनों देश रक्षा, ऊर्जा, जरूरी खनिज और नई तकनीकों जैसे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मार्को रुबियो ने कहा कि क्वाड जैसे मंचों के जरिए भारत और अमेरिका के बीच कई स्तरों पर बातचीत और सहयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों से दोनों देशों को और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को फायदा मिला है और वह आने वाले समय में कॉमन लक्ष्यों पर साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Asianetnews





















