भारत की यात्रा पर आए UAE के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से डील की खारिज, योजना को रद्द किया
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की अचानक भारत यात्रा का असर सीधे पाकिस्तान पर पड़ा है. शेख नाहयान की तीन घंटे की यात्रा के तुरंत बाद, अब UAE ने इस्लामाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की योजना को खारिज कर दिया. अगस्त 2025 के बाद से पाकिस्तान और UAE के बीच समझौते को बातचीत चल रही थी.
UAE की ओर से योजना रद्द करने की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया की ओर से सामने आई है. रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि UAE ने इस प्रोजेक्ट में अपनी रुचि नहीं दिखाई है. वह इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को आउटसोर्स करने को लेकर एक स्थानीय भागीदार का नाम देने में विफल रहा और अब इस योजना को रोका गया है.
तिलक वर्मा को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, श्रेयस अय्यर पर भी हुआ खुलासा
Tikak Verma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज जारी है. इसी बीच चौथे टी20 मैच से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है. BCCI ने बताया है कि तिलक वर्मा बचे 2 टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. श्रेयस उनकी जगह स्क्वाड का हिस्सा बने रहेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने इस बात की भी जानकारी दी कि तिलक वर्मा ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
BCCI ने अपने एक बयान में कहा, "तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वो BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैब कर रहे हैं और वो लगातार सुधार कर रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे."
???? News ????
— BCCI (@BCCI) January 26, 2026
Tilak Varma will not be available for the final two T20Is of the ongoing @IDFCFirstBank 5️⃣-match T20I series.
Shreyas Iyer to continue as part of #TeamIndia squad.
Details ???? | #INDvNZ https://t.co/OV3hvQPQgk
3 फरवरी को टीम इंडिया से जुड़ेंगे तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. इससे साफ है कि तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. BCCI ने भी जानकारी दी है कि तिलक वर्मा पूरी तरह से फिट होने के बाद 3 फरवरी को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे. बता दें कि 4 फरवरी को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय टीम वार्म-अप मैच खेलेगी.
श्रेयस अय्यर टीम का बने रहेंगे हिस्सा
BCCI ने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे. हालांकि अय्यर को शुरुआती 3 टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद कम है कि उन्हें बचे 2 मैचों में मौका मिले. बता दें कि 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है.
चौथे और पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है फास्टेस्ट फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम शायद ही जानते हो आप
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation












.jpg)







