पतंजलि योगपीठ में देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
Republic Day 2026: हरिद्वार स्थित पतंजलि वेलनेस, फेस-2 में 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के परमाध्यक्ष स्वामी रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा, स्वदेशी अर्थव्यवस्था और सनातन जीवन पद्धति को मजबूत बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता ही भारत को वैश्विक स्तर पर शक्तिशाली बनाएगी.
वैश्विक चुनौतियों पर जताई चिंता
स्वामी रामदेव ने दुनिया में बढ़ते तनाव और आर्थिक दबावों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कई देशों में टैरिफ और सत्ता से जुड़े विवाद बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में भारत को एकजुट और मजबूत बनना होगा. उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक, सैन्य, सामाजिक और आध्यात्मिक शक्ति के रूप में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि दुनिया भारत से प्रेरणा ले सके.
एकता और अखंडता पर जोर
स्वामी रामदेव ने देशवासियों से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जाति, भाषा, प्रांत या समुदाय के नाम पर किसी भी तरह का विभाजन देश को कमजोर करता है. उनका कहना था कि सभी भारतीय एक ही परंपरा और संस्कृति के उत्तराधिकारी हैं. इस भावना के साथ आगे बढ़ने पर ही भारत विश्व मंच पर मजबूती से खड़ा हो पाएगा.
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की अपील
स्वामी रामदेव ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा और पासपोर्ट की प्रतिष्ठा तभी बढ़ेगी, जब देश आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को देश की समृद्धि की कुंजी बताया. स्वामी रामदेव ने गौ-आधारित कृषि और जीवनशैली को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल संस्कृति मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सहारा मिलेगा. उन्होंने लोगों से गौ-संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.
आचार्य बालकृष्ण का संदेश
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है. उन्होंने युवाओं से बड़े लक्ष्य तय करने और देश को आगे ले जाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. उनका कहना था कि देश को विश्वगुरु बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.
पीवीआर आईनॉक्स ने ऑल-कैश डील में मेरिको को बेचा अपना एफएमसीजी ब्रांड 4700बीसी
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने सोमवार को जिया मेज प्राइवेट लिमिटेड (जेडएमपीएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी दिग्गज एफएमसीजी कंपनी मेरिको को 226.8 करोड़ रुपए में ऑल-कैश डील के तहत बेचने का ऐलान किया है।
जेडएमपीएल, 4700 बीसी नाम के एक एफएमसीजी ब्रांड का संचालन करती है, जो कि स्नैक्स आदि की बिक्री करती है।
देशभर में मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स की जेडएमपीएल में 93.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों कंपनी के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। बिक्री को अंतिम रूप दिए जाने के बाद जेडएमपीएल पीवाआर आईनॉक्स की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रहेगी।
मेरिको लिमिटेड के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता ने कहा, 4700 बीसी में निवेश मेरिको के लक्ष्य तेजी से बढ़ते फूड मार्केट में विस्तार और भविष्य के लिए तैयार ब्रांड्स के मुताबिक है।
उन्होंने आगे कहा कि एक प्रीमियम स्नैक्स ब्रांड के रूप में हम 4700 बीसी में विकास की अनंत संभावनाएं देखते हैं। इस अधिग्रहण से हमें फूड कैटेगरी में तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी।
4700बीसी के संस्थापक चिराग गुप्ता ने कहा कि यह ब्रांड के सफर में एक निर्णायक मोड़ है। जहां पीवीआर आईनॉक्स ने ब्रांड की व्यापकता और विश्वसनीयता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है, वहीं मेरिको की एफएमसीजी विशेषज्ञता 4700बीसी के अगले अध्याय में महत्वपूर्ण साबित होगी।
गुप्ता ने कहा कि नए उत्पादों के साथ, हमारा ध्यान भारत के सबसे पसंदीदा प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांडों में से एक बनाने पर केंद्रित है।
समझौते के बारे में बात करते हुए, पीवीआर आईएनओएक्स के एमडी अजय बिजली ने कहा कि एक विशिष्ट प्रीमियम पॉपकॉर्न ब्रांड से शुरुआत करके, यह राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांड बन गया है। आगे विस्तार करने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए, यह ब्रांड मैरिको जैसी अग्रणी एफएमसी कंपनी के नेतृत्व में अच्छी स्थिति में है।
मेरिको देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास पैराशूट जैसा मजबूत ब्रांड है। कंपनी भारत के साथ एशिया और अफ्रीका में भी कारोबार करती है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















