विश्वभर में भारतीय राजनयिक मिशनों ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
वेलिंगटन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया भर में कई भारतीय राजनयिक मिशनों ने सोमवार को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा गया।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, न्यूजीलैंड की भारतीय उच्चायुक्त नीता भूषण ने वेलिंगटन में तिरंगा फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश भी पढ़ा।
इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और ऑपरेशन सिंदूर पर एक नृत्य नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने प्रवासी भारतीयों और स्थानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में देशभक्ति की भावना को और बढ़ाया।
न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त ने राष्ट्रीय गान “वंदे मातरम्” के 150 वर्षों की स्मृति भी मनाई। छात्रों, प्रवासी भारतीयों और उच्चायुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया।
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने उच्चायुक्त कार्यालय में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया।
जापान में भारतीय दूतावास, टोक्यो ने भारत के जापान राजदूत नग्मा मलिक द्वारा तिरंगा फहराने के साथ कार्यक्रम मनाया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा गया।
तिमोर लेस्ते में, भारतीय दूतावास ने 77वें गणतंत्र दिवस को गर्व और देशभक्ति के साथ मनाया। भारतीय राजदूत मदन कुमार घिल्डियाल ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों ने भाग लिया और अंत में “वंदे मातरम्” गाया गया।
पापुआ न्यू गिनी में, भारतीय उच्चायुक्त राजीव कुमार ने पोर्ट मोरेस्बी स्थित उच्चायुक्त कार्यालय में तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। इस अवसर पर भारतीय समुदाय भी उपस्थित था।
कतर में, 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, दुबई स्थित भारतीय दूतावास और दूतावास निवास को तिरंगे के रंगों से सजाया गया, जो देश की भावना को दर्शाता है।
--आईएएनएस
एएमटी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Vastu Tips: शाम के समय भूलकर भी दान न करें ये सफेद चीजें, वरना घर में आ जाएगी कंगाली
Vastu Tips: हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व है. कहते हैं कि दान करने वालों की तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है. ऐसे लोगों पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है. लेकिन दान करने के कुछ नियम भी होते हैं. लेकिन अगर आप गलत तरीके से दान करते हैं तो वो कभी फलदायी नहीं होता है. दान किसे दे रहे हैं या किस समय दे रहे हैं ये भी काफी मायने रखता है. वास्कु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय तीन सफेद चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कंगाली आ सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.
इन सफेद चीजों का न करें दान
नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम को सूरज ढलने के बाद कभी किसी को नमक का दान नहीं करना चाहिए या उधार नहीं देना चाहिए. यह एक गलती परिवार के सदस्यों की उन्नति में बाधा उत्पन्न कर सकती है. शाम के समय न तो किसी से नमक लें और न ही किसी को दान दें.
हल्दी
वास्तु शास्त्र का कहना है कि शाम के समय हल्दी का दान करने से भी बचना चाहिए. अगर आप हल्दी का दान करते हैं आपके घर में कंगाली आ सकती है.
दूध-दही
हल्दी के अलावा आप दूध या दही का भी दान नहीं कर सकते हैं. ज्योतिष में दही को शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है. इससे कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर पड़ सकता है. साथ ही आपकी सुख-समृद्धि और धन पर बुरा असर पड़ता है. दही या दूध से बनने वाली चीजें जैसे खीर आदि का दान करने से बचना चाहिए. ये एक गलती आपके पूरे परिवार पर बुरा असर डाल सकती है.
पैसों का दान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद धन का दान करना या उधार देना गलत है. मान्यता है कि इस समय घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए रात में धन का लेन-देन करने से बचना चाहिए. ये एक गलती धन के आवक को बाधित कर सकती है. नतीजन आपको आर्थिक चुनौतियों या धन के संकट का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: भारत माता को समर्पित हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, जहां झलकती है राष्ट्रभक्ति की अनोखी झलक
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation























