Responsive Scrollable Menu

Xi jinping की गिरफ्तारी? 9 गार्ड मारे गए, चीन में तख्तापलट!

2012 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति बनते हैं और फिलहाल अभी तक ऐसा दावा किया जा रहा है कि लगभग चार बार उनकी सत्ता को पलटने की कोशिश की जा चुकी है। कल आपको एक खबर बताई थी जिसमें बताया गया था कि चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया और उनसे पूछताछ चल रही है। अब खबर है कि उनके परिवार को भी बंदी बना लिया गया, उठा लिया गया। उससे भी पूछताछ चल रही है। इन अधिकारियों के नाम है जनरल झांग यूईसा और जनरल ल्यू झेनली। इनके खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। तो सवाल उठ रहा है कि क्या शी जिनपिंग के तख्ता पलट की तैयारी थी?

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने चीन के साथ नए व्यापार समझौते को लेकर कनाडा पर 100 प्रतिशत शुल्क की धमकी दी

चीन के शेंग शई नामक लेखक के मुताबिक 18 जनवरी की शाम झांग युई शाह और ल्यू झेनली शी जिनपिंग के खिलाफ कारवाई की तैयारी में थे। उस दिन शी जिनपिंग पश्चिमी बीजिंग के झिंगशी होटल में ठहरने वाले थे। हालांकि कुछ सालों में शी जिनपिंग का कोई तय निवास नहीं होता है। वो कुछ दिनों में जगह बदलते रहते हैं।  जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल होता है। इसी वजह से झांग के खेमे को लगा कि झिंगशी होटल ही सबसे बेहतर मौका है। योजना थी कि उसी रात शिजिंगपिंग को हिरासत में लिया जाएगा और सत्ता संतुलन बदल दिया जाएगा। लेकिन ऑपरेशन से ठीक 2 घंटे पहले यह जानकारी शी जिनपिंग तक पहुंच जाती है और शी जिनपिंग अपना पूरा जो उनका कार्यक्रम था वो बदल देते हैं। यहां चीनी लेखक शू का कहना है कि या तो पहले से शी ने झांग के आसपास अपने लोगों को रखा होगा

इसे भी पढ़ें: भारत को वीटो पावर बस मिलने ही वाला है! पाक घबराया, ट्रंप का मुंह उतर आया

चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने फिर से एक बार सैन्य पर्ज की शुरुआत कर दी है। इस पर्ज के निशाने पर इस बार कोई और नहीं बल्कि शी के सबसे करीबी लोग हैं। यानी कि इस सैन्य पर्च का मकसद साफ है कि सी ये बताना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। सैन्य में पूरी निष्ठा और नियंत्रण सुनिश्चित करने का यह प्रयास शीजिंगपिंग करके दिखा रहे हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को हटाने का भी यह पर्ज एक माध्यम हो सकता है। जैसा कि पहले कई मामलों में देखा गया। या फिर आखिरी वक्त पर किसी ने जनरल को धोखा दिया होगा जिसके चलते जानकारी शी जिनपिंग तक पहुंची और जिनपिंग ने तुरंत होटल छोड़ दिया और पलटवार की तैयारी कर ली। जहांग यूई शाह के लोगों को यह पता नहीं था कि उनका प्लान लीक हो चुका है। वो तय समय पर आगे बढ़े। शेंग शई के सूत्र के मुताबिक यह दावा किया गया कि होटल में झांग के लोगों और शी जिनपिंग की ओर से तैनात सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ भी हुई। 

इसे भी पढ़ें: सुनो 'हिटलर' मुंहतोड़ जवाब मिलेगा! ये आदमी बीमार इसकी सत्ता खत्म करेंगे!

इस टकराव में शी के निजी सुरक्षा दल के नौजवान मारे गए। जबकि झांग के कई समर्थक भी ढेर हो गए। इसके बाद शी जिनपिंग ने तुरंत आदेश दिया और झांग युष और ल्यू झेनली को गिरफ्तार किया गया। उनके परिवारों को भी उसी रात हिरासत में लिया गया। बाकी आगे लेखक अपने सूत्र के हवाले से बताती हैं कि झांग ने अपने परिवार को सुरक्षित इसलिए नहीं किया होगा जिससे कि कोई भी जानकारी या फिर कोई भी तख्तापलट का शक किसी को ना हो। बाहर की दुनिया को यह सब नहीं बताया गया। 

Continue reading on the app

ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में बॉर्डर 2 ने धुरंधर को पछाड़ा:सनी देओल की फिल्म ने तीन दिनों में 129.89 करोड़ रुपए की कमाई की

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में फिल्म धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 129.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें कि धुरंधर ने अपने ओपनिंग वीकेंड में करीब 103 करोड़ रुपए कमाए थे। 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर 2 ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 32.10 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 40.59 करोड़ रुपए हो गया। वहीं रविवार को फिल्म ने 57.20 करोड़ रुपए कमाए। बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। गैलेक्सी थिएटर में सनी-अहान अचानक पहुंचे वहीं, रविवार को ही सनी देओल और अहान शेट्टी ने मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में अचानक पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दे दिया। दोनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर पहुंचे थे। जैसे ही सनी और अहान बाहर आए, वहां मौजूद फैंस की भीड़ बहुत उत्साहित हो गई। इस दौरान थिएटर के अंदर भी जबरदस्त माहौल देखने को मिला। जो वीडियो सामने आए, उनमें देखा जा सकता है कि हॉल खचाखच भरा हुआ था और दर्शक तालियों और सीटियों से स्टार्स का स्वागत कर रहे थे। सनी देओल की एंट्री पर खासतौर से लोग खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।

Continue reading on the app

  Sports

IS Bindra Death: एक फैसले ने बदली थी BCCI-टीम इंडिया की तकदीर, जानिए कौन थे इंद्रजीत सिंह बिंद्रा?

Inderjit Singh Bindra Demise: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट की तकदीर बनाने वाले पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का निधन हो गया है. वो 84 साल के थे. Mon, 26 Jan 2026 14:01:50 +0530

  Videos
See all

Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर DRDO की लॉन्ग-रेंज मिसाइल #drdo #republicday #kartvyapath #news #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:36:00+00:00

Republic Day Parade FULL: Kartavya Path पर गूंजा Vande Mataram, देखिए रिपब्लिक डे परेड का फुल वीडियो #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:45:17+00:00

Republic Day 2026:सुदर्शन मीडिया मंदिर प्रांगण में धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी ने किया ध्वजारोहण #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:40:04+00:00

Indian Army Jawan: भीषण बर्फबारी में LoC पर गश्त पर जवान #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:43:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers