भारत, यूरोपीय संघ पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध: Piyush Goyal
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) दोनों पक्षों की कंपनियोंऔर लोगों की समृद्धि के लिए परस्पर लाभकारी और महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गोयल ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ भारत के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है। मंत्री ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा है, हम अपने व्यवसायों और लोगों की समृद्धि के लिए एक परस्पर लाभकारी और महत्वाकांक्षी भारत-ईयू एफटीए के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं।
यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले एक साल में हमारे और हमारी टीमों के बीच निरंतर और रचनात्मक जुड़ाव हमें एक फलदायी परिणाम के करीब ले आया है। अन्य अधिकारियों के साथ भारत आए मारोस सेफकोविच ने कहा कि मंत्री गोयल के साथ यह उनकी व्यक्तिगत रूप से 10वीं मुलाकात होगी।
उन्होंने लिखा, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम अपनी एफटीए वार्ता के समापन के करीब हैं। पिछला एक साल बहुत गहन रहा है - संभवतः मेरा सबसे व्यस्त व्यापारिक जुड़ाव - जो इसके महत्व को दर्शाता है।
विदेशी बच्चे ने गाया 'जन गण मन', भारत का राष्ट्रगान सुन दंग हुए भारतीय, वीडियो देख जागा राष्ट्रप्रेम
Viral Video : विदेशी बच्चे ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाकर लोगों का दिल जीत लिया. उसकी मासूमियत और मधुर आवाज ने हर भारतीय का दिल जीत लिया. जैसे ही बच्चे ने सुर में राष्ट्रगान शुरू किया, वहां मौजूद लोग दंग रह गए और उसकी गायकी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखने वालों में देशभक्ति की भावना को जागृत कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हा बच्चा पूरी श्रद्धा और आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रगान गा रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने लिखा कि यह पल उनके लिए बेहद भावुक करने वाला और प्रेरणादायक था. आप भी देखें वायरल वीडियो..
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
News18




















