Responsive Scrollable Menu

पहली बार परेड में 'भैरव'! भारतीय सेना की एलीट लाइट कमांडो बटालियन ने मचाया धूम

गणतंत्र दिवस पर इस बार भैरव आर्मी की टुकड़ी परेड का हिस्सा होगी. भैरव आर्मी एक लाइट कमांडो बटालियन है. इसे तेज और घातक कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है. इसका मुख्य लक्ष्य चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर त्वरित ऑपरेशन को अंजाम देना है. इसके साथ पारंपरिक इन्फैंट्री और स्पेशल फोर्सेज के बीच खाई को भरना है. भैरव आर्मी का गठन भारतीय सेना के आधुनिकीकरण योजना के तहत आता है. इसका लक्ष्य सेना को अधिक सक्षम और प्रभावी बनाना है. 

9 मार्चिंग दस्ते को शामिल किया गया

परेड में कुल 9 मार्चिंग दस्ते को शामिल किया गया है. दो भैरव बटालियन दस्ते होंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना में भैरव बटालियन बनाई गई. ये लाइट कमांडो बटालियन हैं. भैरव बटालियन को तेज और घातक कार्रवाई के लिए बनाया गया है. भैरव बटालियन सामान्य पैदल सेना की तरह नहीं है. इन्हें एयर डिफेंस, तोपखाना और सिग्नल जैसे आर्म्स के साथ शामिल किया गया है. 

भैरव आर्मी की क्या हैं विशेषताएं?

लाइट कमांडो बटालियन भैरव आर्मी एक लाइट कमांडो बटालियन है. ये तेजी से और घातक तरीके से कार्रवाई कर सकती है. भैरव आर्मी को बनाने का मकसद तेज और असरदार कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है. इससे दुश्मन को जल्द से जल्द से नष्ट किया जा सकेगा. चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर भैरव आर्मी को तैनात किया गया है. 

भैरव आर्मी के पास क्या हैं हथियार?

भैरव आर्मी को खास ह​थियारों से सुसजित किया गया है. इसमें के-9 वज्रा आधुनिक टैंक का नाम शामिल है. यह सटीक निशाने और घातक शक्ति और तेजी के लिए जाना जाता है. आर्मी के पास  धनुष जैसी आधुनिक तोप हैं जो अपनी सटीकता और घातक शक्ति के लिए जाना जाती है. वहीं 
मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर ग्रैड शामिल है. यह एक आधुनिक रॉकेट लॉन्चर जो अपनी घातक शक्ति और तेजी के लिए जाना जाता है. वहीं MRSAM एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है. यह सटीकता और घातक शक्ति के लिए जाना जाता है. आधुनिक तोप एम-777 गन को भी शामिल किया गया है. यह पलक झपकते दुश्मन के खेमे में तबाही ला सकती है.  

ये भी पढ़ें: ब्रह्मोस, S-400, आकाश समेत इन घातक हथियारों का जलवा, पहली बार कर्तव्य पथ पर नए रूप में दिखेगी भारतीय सेना

 

Continue reading on the app

ब्रह्मोस, S-400, आकाश समेत इन घातक हथियारों का जलवा, पहली बार कर्तव्य पथ पर नए रूप में दिखेगी भारतीय सेना

देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सेना अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. भारतीय सेना खास हथियारों का प्रदर्शन करने वाली है. भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन पहली बार फेज़्ड बैटल ऐरे फ़ॉर्मेट (phased Battle Array Format) पर दिखाया जाएगा. जवान पहली बार एक्टिव कॉम्बैट यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. इसके बाद हाई मोबिलिटी रिकॉनेसेंस व्हीकल को दिखाया जाने वाला है. यह भारत का पहला स्वदेशी आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल बताया गया है. स्वदेशी DHRUV एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर का प्रदर्शन किया जाएगा. हथियारों से लैस RUDRA यूनिट का प्रदर्शन होगा.  

इस वर्ष समारोह इसलिए खास है क्योंकि इसमें 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष, भारत की अभूतपूर्व विकास यात्रा, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, जन भागीदारी की झलक और मजबूत सैन्य क्षमता एक साथ दिखने वाली है. 

टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन

इसके साथ टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन सलामी मंच से निकलेंगे. इस दौरान ऊपर से अपाचे एएच-64ई और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर होगा. बीएमपी-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और उसके  साथ नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) मार्क-2 शामिल होंगे. इसके बाद स्पेशल फोर्सेज का एक दस्ता भी होगा. इसमें अजयकेतु ऑल-टेरेन व्हीकल, रणध्वज रग्ड टेरेन टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और ध्वंसक लाइट स्ट्राइक व्हीकल दिखाया गया है. इनके बाद रोबोटिक डॉग्स,अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स और चार ऑटोनॉमस अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स भी नजर आने वाले हैं. वहीं चार सिस्टम निग्रहा, भैरव, भूविरक्षा और कृष्णा का प्रदर्शन होगा. इन्हें वाहनों पर लगाया गया होगा.

Continue reading on the app

  Sports

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने भी खोले पत्ते, टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान, टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार

T20 World Cup West Indies Squad: 2012 और 2014 की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की नजर अपने तीसरे खिताब पर है. शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज का पहला मैच सात फरवरी को स्कॉटलैंड से होगा. Mon, 26 Jan 2026 19:32:12 +0530

  Videos
See all

Attari Wagah Border पर हिंदुस्तान के जवानों पाक सैनिकों को ललका, पाकिस्तान के उड़े होश | Parade 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T14:15:55+00:00

India-EU Trade Deal:ट्रंप की उड़ेगी नींद?, इतिहास रचने वाली होगी डील?| Ursula Von Der | Trump Tariff #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T14:14:49+00:00

Aman Chopra Debate LIVE: Congress Clash | Rahul Gandhi | Muslims leaders | Rashid Alvi | Congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T14:10:53+00:00

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कलंदर की वजह से बंदरों का आतंक खत्म | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T14:15:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers