ब्रह्मोस, S-400, आकाश समेत इन घातक हथियारों का जलवा, पहली बार कर्तव्य पथ पर नए रूप में दिखेगी भारतीय सेना
देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सेना अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. भारतीय सेना खास हथियारों का प्रदर्शन करने वाली है. भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन पहली बार फेज़्ड बैटल ऐरे फ़ॉर्मेट (phased Battle Array Format) पर दिखाया जाएगा. जवान पहली बार एक्टिव कॉम्बैट यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. इसके बाद हाई मोबिलिटी रिकॉनेसेंस व्हीकल को दिखाया जाने वाला है. यह भारत का पहला स्वदेशी आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल बताया गया है. स्वदेशी DHRUV एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर का प्रदर्शन किया जाएगा. हथियारों से लैस RUDRA यूनिट का प्रदर्शन होगा.
इस वर्ष समारोह इसलिए खास है क्योंकि इसमें 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष, भारत की अभूतपूर्व विकास यात्रा, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, जन भागीदारी की झलक और मजबूत सैन्य क्षमता एक साथ दिखने वाली है.
टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन
इसके साथ टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन सलामी मंच से निकलेंगे. इस दौरान ऊपर से अपाचे एएच-64ई और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर होगा. बीएमपी-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और उसके साथ नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) मार्क-2 शामिल होंगे. इसके बाद स्पेशल फोर्सेज का एक दस्ता भी होगा. इसमें अजयकेतु ऑल-टेरेन व्हीकल, रणध्वज रग्ड टेरेन टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और ध्वंसक लाइट स्ट्राइक व्हीकल दिखाया गया है. इनके बाद रोबोटिक डॉग्स,अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स और चार ऑटोनॉमस अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स भी नजर आने वाले हैं. वहीं चार सिस्टम निग्रहा, भैरव, भूविरक्षा और कृष्णा का प्रदर्शन होगा. इन्हें वाहनों पर लगाया गया होगा.
Republic Day 2026 Wishes: रिपबल्कि डे के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें ये देशभक्ति संदेश और शायरियां
Republic Day 2026 Wishes: आज पूरा देश साल 2026 में 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ये हमारे संविधान के लागू होने का दिन है. इस संविधान ने देश को एक समाजवादी औऱ लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया है. भले ही ये एक राष्ट्रीय पर्व है लेकिन ये भारतीय लोकतंत्र की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों का प्रतीक भी है. इस दिन का जश्न मनाने के लिए परेड निकाली जाती है. राष्ट्रपति द्वारा ध्वज फहराया जाता है और परेड के साथ-भारत भारत की सैन्य शक्ति और टेक्नोलॉजी में हुई डेवलपमेंट की बेहतरीन झलक देखने को मिलती है. इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति से संबंधित कुछ ऐसे संदेश और शायरियां लेकर आए है जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और शायरियां ( Happy Republic Day 2026 Wishes and Shayari)
मैं भारत मां की जय कहना, अपना सौभाग्य समझता हूं
अपनी जीमा मरना अब सब तेरे नाम ऐ तिरंगा करता हूं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
गर्व है हमें इस मिट्टी की शान पर, नतमस्तक हैं, वीरों के बलिदान पर
चलो करें ये प्रण आज,
भारत को बनाएंगे और खास
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
संविधान में हमें हक दिलाया,
हर एक को बराबरी का सपना दिखाया
चलो मिलकर करें सम्मान,
तिरंगे की शान का मान
हैप्पी गणतंत्र दिवस!
धर्म के नाम पर न लड़ों,
धर्म के नाम पर न मरों,
इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है,
बस देश के नाम पर जियो
Happy Republic Day 2026
दिल में तिरंगे का सम्मान है,
मां भारत की शान पर अभिमान है,
हर कोने में लहराएंगे तिरंगा
क्योंकि यही भारत की पहचान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसितां हमारा
जमीं पर घर बनाया है
मगर जन्नत में रहते हैं
हमारी खुश नसीबी है कि हम भारत में रहते हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: क्या सच में सर्दियों में गर्म पानी से नहाने पर हड्डियां कमजोर हो जाती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















