Responsive Scrollable Menu

अमेरिका: बर्फीले तूफान के बीच प्राइवेट जेट क्रैश, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सैन फ्रांसिस्को, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के बैंगोर एयरपोर्ट पर 8 लोगों को ले जा रहा एक प्राइवेट बिजनेस जेट टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि इमरजेंसी टीमें शाम करीब 7:45 बजे ईस्टर्न टाइम (0045 जीएमटी सोमवार) पर दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचीं और एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट किया।

दुर्घटना के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का हवाला देते हुए स्थानीय मीडिया ने बताया कि चोटों की गंभीरता अभी भी अज्ञात है। शामिल विमान की पहचान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही थी। यह दुर्घटना तब हुई जब एक बड़ा बर्फीला तूफान उत्तर-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका से गुजर रहा था, उस समय मेन में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से काफी नीचे था, हल्की बर्फबारी हो रही थी और विजिबिलिटी बहुत कम थी।

अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में एक बड़े बर्फीले तूफान ने दस लाख से ज्यादा लोगों की बिजली काट दी है, हजारों उड़ानें बाधित हुई हैं, और कई लोगों की मौत हो गई है क्योंकि खतरनाक ठंड और बर्फ दक्षिण से उत्तर-पूर्व तक फैल गई है।

दर्जनों राज्यों में अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की सूचना दी क्योंकि जमने वाली बारिश और भारी बर्फबारी से पेड़ और बिजली की लाइनें गिर गईं, खासकर दक्षिण और मिड-अटलांटिक के कुछ हिस्सों में। पावर आउटेज डॉट कॉम के डेटा से पता चला कि पीक लेवल पर 1,000,000 से ज्यादा ग्राहक बिना बिजली के थे, जिनमें टेनेसी, मिसिसिपी, लुइसियाना, टेक्सास और जॉर्जिया सबसे ज्यादा प्रभावित थे।

टेनेसी में स्थिति गंभीर हो गई है। 3 लाख से ज्यादा ग्राहक बिना बिजली के हैं क्योंकि बर्फ पेड़ों और बिजली के खंभों को तोड़ रही है। नैशविले इलेक्ट्रिक सर्विस ने चेतावनी दी है कि बिजली कटौती कई दिनों या उससे ज्यादा समय तक बनी रह सकती है, क्योंकि कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे तक पहुंचने और उसकी मरम्मत करने में अत्यधिक खतरे का सामना करना पड़ रहा है।

तूफान देश भर में हवाई यात्रा को पंगु बना रहा है। शुक्रवार से 30 हजार से ज्यादा उड़ानें बाधित हुई हैं, जिनमें 18 हजार से ज्यादा रद्द की गई हैं, क्योंकि प्रमुख हवाई अड्डों को संचालन रोकना या गंभीर रूप से प्रतिबंधित करना पड़ा है। एयरलाइंस ने रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल में लगभग सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि ला गार्डिया और अन्य प्रमुख हब पंगु या बंद हैं।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

अनुशासन में छिपी है सेहत की 'आजादी', अपनाएं हेल्दी आदतें

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने स्वास्थ्य और आत्म-अनुशासन को आजादी से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया है। मंत्रालय के अनुसार, सेहत के लिए आजादी का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति स्वच्छंद हो, बल्कि यह अनुशासन है कि वह अपने शरीर के लिए जो सही है, वही चुने।

इसके लिए समय पर सोना, मौसमी और ताजा भोजन करना, नियमित व्यायाम और ध्यान जैसी आदतें अपनाकर ही व्यक्ति खुद को बीमारियों, सुस्ती और कमजोरी से मुक्त कर सकता है।

आयुष मंत्रालय ने बताया, आत्म-अनुशासन कोई बंधन नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान का सबसे ऊंचा रूप है। यह शॉर्ट-टर्म खुशी के बजाय लॉन्ग-टर्म स्वास्थ्य और ताकत को प्राथमिकता देने की बात करता है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रोसेस्ड फूड के बजाय मौसमी सब्जियां-फल चुनें, आराम करने के बजाय सक्रिय रहें, बिना सोचे-समझे खाने के बजाय सोच-समझकर भोजन करें और देर रात जागने के बजाय जल्दी सोने की आदत डालें।

इस संदेश के साथ पूछा, इस साल आप कौन सी एक हेल्दी आदत को अपनाने के लिए खुद को अनुशासित कर रहे हैं? मंत्रालय का मानना है कि स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं। ऐसे में लोगों को प्रेरित करते हुए बताया कि छोटे-छोटे अनुशासित कदम से स्वस्थ, ऊर्जावान और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सकता है। यह संदेश विशेष रूप से युवाओं और आम जनता के लिए है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे बदलाव लाकर बड़े और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

एक्सपर्ट के अनुसार, अच्छी सेहत की नींव सही पोषण और छोटी-छोटी दैनिक आदतों पर टिकी होती है। मौसमी और स्थानीय खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता दें, नियमित समय पर भोजन करें और गुनगुना पानी पीने की आदत डालें। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में बड़ा सुधार आता है।

संतुलित भोजन स्वस्थ जीवनशैली का आधार है। पारंपरिक खानपान अपनाएं और भोजन में मौसमी फल, हरी पत्तेदार सब्जियां तथा साबुत अनाज जैसे गेहूं, ज्वार, बाजरा, रागी और मक्का जरूर शामिल करें। ये स्थानीय स्तर पर आसानी से मिलते हैं और प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।

मंत्रालय की सलाह है कि फल-सब्जियां अच्छी तरह धोकर इस्तेमाल करें। खाना उबालकर, भाप में पकाकर या ग्रिल करके बनाएं। ताजा भोजन चुनें और तले-भुने, ज्यादा चीनी-नमक वाले तथा जंक फूड से दूर रहें।

नियमित समय पर खाना सबसे जरूरी है। ज्यादा न खाएं, खाते समय मोबाइल या टीवी से दूर रहें। पर्याप्त गुनगुना पानी पिएं और भोजन के बाद थोड़ा आराम करें। ये आसान बदलाव लंबे समय तक टिकाऊ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करते हैं। इन्हें दिनचर्या में शामिल कर सेहत को मजबूत बनाया जा सकता है।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, वूमेंस प्रीमियर लीग में सेंचुरी लगाने वाली बनी पहली बल्लेबाज

Nat Sciver Brunt WPL Record century: वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की धाकड़ खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट इतिहास रच दिया. नैट साइवर-ब्रंट WPL इतिहास में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनी हैं. नैट साइवर-ब्रंट ने ये कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में किया है. Mon, 26 Jan 2026 21:09:22 +0530

  Videos
See all

Ye Bharat Ki Baat Hai: Republic Day पर Operation Sindoor 2.0 | PM Modi | Trump | IND Vs PAK War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:10:00+00:00

बर्फ पर मस्ती करते लोगों का Video सोशल मीडिया पर Viral है | Shorts | Viral Video | Manali Snow #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:11:07+00:00

Khesari Lal Yadav On Ravi Kishan : खेसारी ने भरी महफिल में रवि किशन को सुना दिया | N18V | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:00:41+00:00

Republic Day 2026: Indo-Tibet Border पर ITBP के हिमवीरों ने 18,600 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:11:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers