ये हैं फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है अभिषेक शर्मा का नाम
Fastest Fifty For India In T20I: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से सबसे बड़ी और विस्फोटक पारी अभिषेक शर्मा ने खेली. अभिषेक ने इस दौरान 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई और इसी के साथ वह भारत के लिए फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत के लिए फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन से हैं?
1- युवराज सिंह
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. Yuvraj Singh ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सिर्फ 12 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी.
2- अभिषेक शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाने के साथ ही अभिषेक शर्मा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. अभिषेक ने पहले तो 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई और फिर उन्होंने 20 गेंदों पर 68 रन ठोक दिए.
Abhishek Sharma elevated his place among India's finest ????
— ICC (@ICC) January 26, 2026
More ???? https://t.co/SOg2DBiJ7D pic.twitter.com/vWMnoZueGB
3- हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम आता है. हार्दिक ने 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-210 मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. उनकी इस तूफानी पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भमिका निभाई थी.
4- अभिषेक शर्मा
भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में एक बार फिर अभिषेक शर्मा का नाम आता है. अभिषेक ने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. ऐसे में वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी हैं.
5- केएल राहुल-सूर्यकुमार यादव
भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. केएल ने 2021 T20 वर्ल्ड कप के दौरान स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. सूर्यकुमार यादव ने भी महज 18 गेंदों में टी-20 फॉर्मेट में फिफ्टी लगाई है. सूर्या ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया था.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















