Responsive Scrollable Menu

America के विदेश मंत्री रुबियो ने भारत को Republic Day की शुभकामनाएं दीं, क्वाड सहयोग की सराहना की

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और रक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के तहत किए जा रहे सहयोग की सराहना की। रुबियो ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों पर निकट सहयोग के जरिए दोनों देशों के लिए और ‘चतुर्भुज सुरक्षा संवाद’ (क्वाड) के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ‘‘ठोस नतीजे’’ दे रहे हैं।

अमेरिकी नेता ने 26 जनवरी को मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस पर भारत के लिए एक विशेष संदेश दिया। रुबियो ने रविवार को कहा, ‘‘अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत के लोगों को उनके गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के समूह का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच एक ऐतिहासिक संबंध है। रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारे निकट सहयोग से लेकर क्वाड के जरिए हमारी बहु-स्तरीय सहभागिता तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों के लिए और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए वास्तविक परिणाम दे रहे हैं।’’

रुबियो ने कहा कि वह ‘‘आने वाले वर्ष में हमारे साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने’’ के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने भी इस अवसर पर भारत को बधाई दी।

ब्यूरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, भारत! आपके देश द्वारा संविधान अंगीकार किए जाने का जश्न मनाने में अमेरिका भारत के लोगों के साथ शामिल है और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि दुनिया के दो सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र आने वाले वर्ष में मिलकर क्या हासिल करेंगे।

Continue reading on the app

Share Market का अनोखा Trading Week, गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद अब Budget पर टिकी निगाहें

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार (26 जनवरी) को राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सहित भारतीय शेयर बाजार बंद रहे। इस वजह से शेयर और मुद्रा दोनों क्षेत्रों में कारोबार रुका रहा। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव्स में शाम के सत्र में कुछ गतिविधि जारी रही। इससे एक असामान्य सप्ताह की शुरुआत हुई, जिसका समापन 1 फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुति के लिए रविवार को होने वाले दुर्लभ कारोबारी सत्र के साथ हुआ।

इसे भी पढ़ें: US vs India Tariff War| सरल भाषा में टैरिफ का पूरा गणित समझें |Teh Tak Chapter 1

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय बंद रहेंगे

राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश के उपलक्ष्य में अपना परिचालन बंद रखेंगे। मुद्रा बाजार भी बंद रहेंगे, जबकि कमोडिटी बाजार एक्सचेंज के दिशानिर्देशों के अनुसार सीमित समय के लिए शाम को खुले रहेंगे। निवेशक इस अवकाश का उपयोग देशभक्ति की भावना के बीच हाल के रुझानों पर विचार करने के लिए करेंगे।

बजट सत्र का असामान्य परिचालन

केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के लिए रविवार (1 फरवरी) को बाजार असाधारण रूप से खुलेंगे। एनएसई ने घोषणा की: "केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के कारण, सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज रविवार को लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा।" इससे राजकोषीय नीतियों पर तत्काल प्रतिक्रिया देने का अवसर मिलेगा, जो आमतौर पर उच्च प्रभाव वाली घटनाओं के लिए ही होता है।

इसे भी पढ़ें: Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में करीब एक प्रतिशत का उछाल

बजट का प्रभाव और अपेक्षाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 28 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान बजट पेश करेंगी। व्यापारी करों में बदलाव, क्षेत्र आवंटन और बाजार की दिशा तय करने वाले आर्थिक उपायों से अस्थिरता की आशंका जता रहे हैं। पिछले बजटों ने बैंकिंग, बुनियादी ढांचा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के शेयरों में तीव्र उतार-चढ़ाव पैदा किए हैं।

साप्ताहिक ट्रेडिंग कैलेंडर की मुख्य बातें

सोमवार को बाजार बंद रहने और उसके बाद सप्ताहांत में कारोबार होने से ट्रेडिंग का समय सीमित हो जाता है। प्रतिभागी बजट से पहले की स्थिति पर नजर रख रहे हैं, और मंगलवार से सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। यह स्थिति भारत के वित्तीय परिदृश्य में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।

Continue reading on the app

  Sports

200 छक्के का बॉर्डर लांघने उतरेगा ये धुरंधर, टीम इंडिया के लिए खेलेगा T20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया का धुरंधर खिलाड़ी लौट रहा है. वो इंजरी से उबर चुका है और अब खबर है कि वो सीधे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से जुड़ेगा. Mon, 26 Jan 2026 10:51:29 +0530

  Videos
See all

Republic Day 2026: PM मोदी दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। #rajnathsingh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T05:42:23+00:00

Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर शौर्य और संस्कृति का संगम देखो | PM Modi | Droupadi Murmu #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T05:38:13+00:00

Republic Day 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा | President Droupadi Murmu | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T05:44:00+00:00

Republic Day Parade 2026 LIVE: 77th Republic Day पर Kartavya Path से सबसे बड़ी कवरेज | Indian Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T05:36:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers