Responsive Scrollable Menu

अभिषेक की भारत के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी:इंडिया ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती, 60 बॉल रहते मैच अपने नाम किया; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका, जिसके जवाब में भारत ने 60 गेंद रहते 2 विकेट पर मैच खत्म कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार नौवीं टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। पढ़िए तीसरे टी-20 के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स 1. भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेला था, जिसके बाद से भारत ने 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के साथ 2 टूर्नामेंट भी जीते हैं। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद से भारतीय टीम लगातार 15 टी-20 सीरीज में अजेय बनी हुई है। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में हराया। कीवी टीम भारत में अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है, जबकि उसने भारत को आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में हराया था। 2. भारत ने 60 गेंद रहते मैच जीता भारत ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद रहते हासिल कर लिया। यह किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर भी बन गया। इससे पहले कोई भी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन भारत ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 3. अभिषेक की भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत के लिए T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना लिया। इस पारी के साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे मैच विनर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक ने अपने T20I करियर में नौवीं बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। 4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 94/2 रन बनाकर T20I इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। यह रिकॉर्ड सिर्फ 2025 में वानखेड़े स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ बने 95/1 से पीछे है। खास बात यह रही कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का 2018 में ऑकलैंड में बनाया गया 91/0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 5. भारत की सबसे तेज टी-20 टीम फिफ्टी भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर T20I इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भारत की अब तक की सबसे तेज टीम फिफ्टी है, जिसने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में बने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले भारत कई बार 3.5 ओवर में फिफ्टी तक पहुंचा था, लेकिन इस मुकाबले में शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले तीन ओवर में ही मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। अब मोमेंट्स... 1. हार्दिक के डाइविंग कैच से कॉन्वे आउट हर्षित राणा ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिलाया। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर डेवोन कॉन्वे आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए। मिड-ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और कॉन्वे पवेलियन लौट गए। कॉन्वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। खास बात यह रही कि हर्षित राणा ने उन्हें पिछली 5 पारियों में पांचवीं बार आउट किया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी हर्षित ने कॉन्वे को तीनों मुकाबलों में पवेलियन भेजा था। 2. बिश्नोई का रनिंग कैच न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही दूसरा विकेट गंवा दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी, जिस पर रचिन रवींद्र ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि डीप स्क्वेयर लेग पर रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। रचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके। 3. बुमराह को पहली बॉल पर विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर असर दिखा दिया। उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर टिम साइफर्ट डिफेंस करने की कोशिश में चूक गए और बोल्ड हो गए। साइफर्ट 12 रन बनाकर आउट हुए। 4. संजू सैमसन शून्य पर बोल्ड 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहा जाता है। संजू टी-20 करियर में सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके।​​​​​​​ 5. ईशान और अभिषेक ने सिक्स से खाता खोला ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने अपना-अपना खाता छक्के से खोला। पहले ओवर में ईशान ने मैट हेनरी की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो सिक्स जड़े। पहले उन्होंने फ्लिक शॉट खेला और अगली ही गेंद पर पुल करते हुए एक और छक्का लगा दिया। ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी सिक्स के साथ खाता खोला। उन्होंने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा।​​​​​​​ 6. अभिषेक की सिक्स से फिफ्टी 5.6 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना मशहूर L-शेप सेलिब्रेशन किया, जिसे उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस को डेडिकेट किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट थी। अभिषेक ने लाइन में आकर फ्लैट शॉट खेला, जो फाइन लेग के ऊपर से सीधा दर्शकों के बीच जा गिरा। 7. सूर्या का सुप्ला शॉट 5.3 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अपना फेमस सुप्ला शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया। यह स्लोअर ऑफ-कटर थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर आई। सूर्या ने हल्का सा क्रीज के अंदर शफल किया और लाइन के पार जाते हुए शॉट लगाया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे दर्शकों के बीच जा गिरी। इस शॉट को देखकर पवेलियन में बैठे कोच गौतम गंभीर भी सिर हिलाते नजर आए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि इतनी मुश्किल गेंद पर सूर्या ने इसे इतनी आसानी से सिक्स में बदल दिया। सूर्या ने चौका लगाकर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की और चौके के साथ ही भारत को जीत भी दिला दी।

Continue reading on the app

खबर हटके- शिकारी पक्षी कर रहे दिल्ली की सुरक्षा:बांग्लादेशियों की पहचान करेगा एप; 2 पत्नियों के बीच पति का बंटवारा

गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार शिकारी पक्षी दिल्ली की सुरक्षा करेंगे। वहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों को पहचानने के लिए IIT बॉम्बे एप बना रहा है। वहीं एक ग्राम पंचायत ने पति को 3-3 दिन के लिए दो पत्नियों में बांटा। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

Continue reading on the app

  Sports

'नामुमकिन है लेकिन...', 'गुरु' युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ने पर अभिषेक शर्मा की नजर

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया. यह किसी भारतीय की ओर से दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था. Mon, 26 Jan 2026 06:13:27 +0530

  Videos
See all

BREAKING NEWS: गौशाला में खूनी बवाल प्रधान के भाई पर जानलेवा वार #gaushalaseva #pradhan #uppolice #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T02:06:35+00:00

VIRAL VIDEO: ना ठंड की परवाह, ना आराम की चिंता भारतीय जवान का वीडियो वायरल #indianarmy #itbp #border #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T02:08:48+00:00

Republic Day 2026: तिरंगा फहराने से ठीक पहले सेना की ताकत देखो! | 77th Republic Day | 26 January #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T02:15:04+00:00

Republic Day 2026 Parade LIVE: पूरे देश में 77 वें गणतंत्र दिवस का जश्न | Kartavya Path | 26 January #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T02:07:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers