Responsive Scrollable Menu

BCCI के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा का निधन:1993-96 तक रहे BCCI अध्यक्ष; भारत को क्रिकेट की ग्लोबल सुपरपावर बनाने में मुख्य भूमिका रही

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 84 साल के थे। बिंद्रा केवल एक प्रशासक ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उस दौर के रणनीतिकार थे जब क्रिकेट की दुनिया पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा हुआ करता था। उन्होंने न सिर्फ मोहाली को दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट वेन्यू के रूप में पहचान दिलाई, बल्कि भारत में वर्ल्ड कप लाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। 36 साल तक पंजाब क्रिकेट के सर्वेसर्वा रहे बिंद्रा का क्रिकेट प्रशासन में सफर काफी लंबा रहा। वे 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) पर उनकी पकड़ बेमिसाल थी। वे 1978 से 2014 तक, यानी लगातार 36 सालों तक PCA के चीफ रहे। मोहाली का शानदार स्टेडियम उन्हीं की देन है, जिसे बाद में उन्हीं के सम्मान में 'आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम' नाम दिया गया। इसी मैदान पर 2011 वर्ल्ड कप का वह ऐतिहासिक सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। 1987 में पहली बार इंग्लैंड से बाहर वर्ल्ड कप लाए 1980 के दशक तक वर्ल्ड कप सिर्फ इंग्लैंड में ही होता था। बिंद्रा ने एनकेपी साल्वे और जगमोहन डालमिया के साथ मिलकर इस परंपरा को तोड़ा। इन तीनों की कोशिशों से ही 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत और पाकिस्तान में आयोजित हुआ। उन्होंने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे एशियाई देशों को एकजुट किया ताकि क्रिकेट का पावर सेंटर एशिया की तरफ शिफ्ट हो सके। क्रिकेट डिप्लोमेसी: जब जनरल जिया को भारत बुलाया बिंद्रा एक कुशल डिप्लोमैट और ब्यूरोक्रेट भी थे। पूर्व भारतीय टीम मैनेजर अमृत माथुर के मुताबिक, 1986 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ था और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सुरक्षा कारणों से यहां खेलने को तैयार नहीं थे, तब बिंद्रा ने ही रास्ता निकाला था। उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक को भारत दौरे पर आने का सुझाव दिया था, ताकि माहौल शांत हो और वर्ल्ड कप का रास्ता साफ हो सके। डालमिया के साथ 'खट्टे-मीठे' रिश्ते और ICC में रसूख बिंद्रा और जगमोहन डालमिया के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहते थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट के हित के लिए वे हमेशा साथ आए। 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में साथ आयोजित कराने में दोनों की बड़ी भूमिका थी। बिंद्रा बाद में ICC में शरद पवार के प्रिंसिपल एडवाइजर भी रहे। डालमिया के निधन पर बिंद्रा ने लिखा था कि आज क्रिकेट जिस मुकाम पर है, वह डालमिया के बिना संभव नहीं होता। बिंद्रा 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उन्होंने 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की कमान संभाली। 2015 में मोहाली स्थित PCA स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम रखा गया। बिंद्रा को 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है। उस समय इसे रिलायंस कप कहा गया था। यह पहला मौका था जब क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत में आयोजित हुआ। इससे पहले 1975, 1979 और 1983 के वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही हुए थे। क्रिकेट प्रसारण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अहम माना जाता है। 1994 में उन्होंने दूरदर्शन की एकाधिकार व्यवस्था को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अदालत के फैसले के बाद ESPN और TWI जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भारतीय बाजार में आईं, जिससे क्रिकेट का व्यावसायिक स्वरूप तेजी से बदला। 2014 में क्रिकेट प्रशासन से संन्यास लेने के बाद बिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में भी जिम्मेदारी संभाली। शरद पवार के अध्यक्ष रहते वे ICC के प्रिंसिपल एडवाइजर रहे। हालांकि उनके करियर में विवाद भी रहे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में ललित मोदी के समर्थन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO की नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। _____________________

Continue reading on the app

'अपनी जड़ें भूल चुका है हिंदी सिनेमा', प्रकाश राज ने बॉलीवुड पर कसा तंज, कहा- सबकुछ प्लास्टिक जैसा बनावटी है

मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने बॉलीवुड को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिससे फिल्मी गलियारों में हलचल मच गई है. केरल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे प्रकाश ने बॉलीवुड की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने बेबाकी से कहा कि आज का हिंदी सिनेमा अपनी जड़ों को पूरी तरह भूल चुका है. उन्होंने बॉलीवुड की तुलना प्लास्टिक और मैडम तुसाद के पुतलों से करते हुए इसे बेहद बनावटी करार दिया. उनके मुताबिक, अब बॉलीवुड में कहानियों से ज्यादा अहमियत पैसे और दिखावे को दी जा रही है, जिससे दर्शकों का जुड़ाव खत्म होता जा रहा है.

Continue reading on the app

  Sports

Ravi Bishnoi: रवि बिश्नोई ने 355 दिन क्या किया? ऐसे की थी टीम इंडिया में धुरंधर जैसी वापसी की तैयारी

India vs New Zealand, 3rd T20I: न्यूजीलैंड के साथ तीसरे T20 में रवि बिश्नोई की 355 दिन बाद टीम इंडिया की जर्सी में वापसी हुई. उन्होंने 2 फरवरी 2025 को अपना आखिरी मैच खेला था. इतने लंबे अंतराल पर वापसी के बाद भी उनका खेल धुरंधर वाला रहा. Mon, 26 Jan 2026 08:33:19 +0530

  Videos
See all

Republic Day 2026: सेना की कदमताल से कांप उठेगी दुश्मन देश की धरती! | 77th Republic Day | 26 January #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:45:02+00:00

Republic Day 2026 LIVE: गणतंत्र दिवस की कवरेज | PM Modi | Kartavya Path | Delhi | China | Pakistan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:45:09+00:00

Republic Day 2026: देश का 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों में जोश जबरदस्त! | Delhi | PM Modi | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:43:53+00:00

Republic Day Celebration 2026 Live: 26 जनवरी पर Indian Air Force दिखाएगी 'Operation Sindoor' की झलक #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T03:41:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers