IND vs NZ: हार्दिक-बुमराह और रवि बिश्नोई का धमाल, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया सिर्फ इतने रनों का लक्ष्य
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 153 रन बनाए हैं. टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड की खराब रही थी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 34 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. न्यूजीलैंड को पारी के पहले ही ओवर में हर्षित राणा ने झटका दिया. उन्होंने डेवोन कॉनवे को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रचिन 4 रन बनाकर चलते बने. फिर टिम सीफर्ट भी 11 गेंद पर सिर्फ 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने.
मार्क चैपमैन के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. रवि बिश्नोई ने उन्हें पवेलियन भेजा. मार्क चैपमैन 23 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डेरिल मिशेल कुछ खास नहीं कर पाए 8 गेंद पर 14 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. इसके बाद सेट बेट्समैन ग्लेन फिलिप्स के रूप में न्यूजीलैंड ने छठां विकेट गंवाया.
ग्लेन फिलिप्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ग्लेन फिलिप्स को रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 40 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान मिचेल सेंटनर ने 17 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
And now with the ball!
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Hardik Pandya putting on a show in Guwahati ????️
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GoQpqqTgtL
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
भारत की प्लेइंग 11 : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे गए ये प्लेयर्स
केंद्र सरकार ने 3.37 लाख मीट्रिक टन अरहर की खरीद को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में पीएसएस पर 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद को मंजूरी दी है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को दी गई।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में बैठक कर महाराष्ट्र में तूर (अरहर) की 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद, जिसकी एमएसपी राशि लगभग 2696 करोड़ रुपए है, को मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत स्वीकृति दे दी है।
सरकार के द्वारा पीएसएस पर खरीदारी तब की जाती है, जब किसी फसल की कीमत एमएसपी से नीचे चली जाती है।
मंत्रालय ने बताया, बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने राज्य के विपणन (मार्केटिंग) मंत्री जयकुमार रावल के साथ खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने नेफेड, एन.सी.सी.एफ. और राज्य के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान चौहान ने कहा कि तूर की खरीद के इस निर्णय से केंद्र सरकार को बड़ा वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा, परंतु इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो। किसानों से सीधी खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ वास्तविक किसान तक पहुंच पाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नेफेड और एन.सी.सी.एफ. राज्य सरकार के समन्वय से खरीद प्रक्रिया संचालित करें, ताकि खरीद का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंच सके। आधुनिक तकनीक से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए श्री चौहान ने कहा कि आधुनिकतम और कारगर प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए किसानों के पंजीकरण की उचित व्यवस्थाएं की जाएं।
साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकता होने पर खरीद केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और खरीद व्यवस्था पारदर्शी और प्रभावी रहे।
इस उच्चस्तरीय बैठक में महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल, केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















