Hema Malini On Dharmendra: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा. इसका ऐलान केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को किया. इस खबर से धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी बेहद खुश हैं और उनका पहला रिएक्शन भी सामने आया है.
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया है. राष्ट्र के नाम संदेश में खरगे ने मौजूदा हालात पर भी गंभीर चिंता जताई है. खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार संघीय ढांचे को बेकार कर रही है और विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है.