टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार, PCB पर यह आरोप लग रहे हैं कि उसने आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे टकराव में खुद को खींचकर राजनीतिक और नैतिक बढ़त लेने की कोशिश की हैं। जब आईसीसी ने भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को खारिज किया, तब पाकिस्तान ने इस फैसले को “अनुचित” करार दिया था।
बता दें कि इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से हटता है तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकता। गौरतलब है कि तय समयसीमा के भीतर पुष्टि न देने के कारण आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है।
शनिवार को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी के बयान ने इस अनिश्चितता को और गहरा कर दिया। उन्होंने संकेत दिया कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी अब भी तय नहीं है।
इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने पीसीबी नेतृत्व पर कड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नक़वी क्रिकेट जगत को “ब्लैकमेल” करने की कोशिश कर रहे है और इसका सबसे बड़ा नुकसान खिलाड़ियों को होगा। अतुल वासन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि यह महज दिखावटी बहादुरी है और आईसीसी को आंख दिखाने की कोशिश है।
उनके मुताबिक, क्रिकेट को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है और इसकी कीमत खिलाड़ी चुकाएंगे, जबकि फैसले लेने वाले लोग सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान नेतृत्व इसे बांग्लादेश के समर्थन में बड़ा कदम दिखाकर घरेलू राजनीतिक लाभ लेना चाहता है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के बाहर होने से पहले ही मोहसिन नक़वी यह साफ कर चुके थे कि पाकिस्तान का अंतिम फैसला सरकार करेगी। उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की विदेश यात्रा से लौटने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और वही फैसला बाध्यकारी होगा।
अब जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और स्कॉटलैंड को जगह मिल गई है, तो सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान भी इसी रास्ते पर जाएगा या आखिरी वक्त पर खिलाड़ियों के हित में कोई अलग फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह विवाद क्रिकेट से ज्यादा राजनीति का रूप लेता दिख रहा है।
Continue reading on the app
पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर इस वक्त थोड़ी धुंधली नजर आ रही हैं। टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन यह अभी भी तय नहीं है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा भी या नहीं। मौजूद जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, हालांकि बोर्ड और सरकार के बीच अंतिम फैसला अब भी लंबित है।
बता दें कि बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के ठीक एक दिन बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी के बयान ने पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बावजूद बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड जारी किया, जो 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ की टीम से काफी मिलती-जुलती है। इस सूची से केवल तेज गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर को बाहर रखा गया है।
मुख्य चयनकर्ता आक़िब जावेद ने साफ किया कि टीम का ऐलान सरकार के फैसले से जुड़ा नहीं है। उनके मुताबिक, चयनकर्ताओं का काम सिर्फ टीम चुनना है और भागीदारी पर अंतिम फैसला सरकार लेगी। गौरतलब है कि ICC ने सभी टीमों के लिए 30 जनवरी की डेडलाइन तय की है, ऐसे में पाकिस्तान के पास इंतजार का वक्त बेहद सीमित था।
समय की कमी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर चयन पर नहीं पड़ सका। इसी वजह से बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हारिस रऊफ को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली हैं। रऊफ का पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एशिया कप फाइनल था, जहां भारत के खिलाफ अंतिम ओवरों में उनका महंगा स्पेल पाकिस्तान को भारी पड़ा था। इसके बाद से वह टीम की प्राथमिकता सूची में पीछे चले गए।
इसके उलट बाबर आज़म को एक बार फिर मौका मिला है, जबकि उनका बिग बैश सीजन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 11 पारियों में 202 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103 रहा, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे कम रहा है। एक मुकाबले में स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर उनकी नाराज़गी भी चर्चा में रही थी।
गौरतलब है कि यह बाबर आज़म का चौथा टी20 वर्ल्ड कप होगा, लेकिन पहली बार वह कप्तान की भूमिका में नहीं होंगे। इस बार टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी गई है।
तेज गेंदबाजी विभाग में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सलमान मिर्ज़ा को तरजीह दी गई है, जबकि स्पिन आक्रमण में शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद और उस्मान तारीक को शामिल किया गया है।
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप अभियान 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मुकाबले से शुरू होना है। हालांकि, टीम मैदान पर उतरेगी या नहीं, इसका जवाब अब भी सरकार के फैसले पर टिका हुआ है।
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम:
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, सलमान मिर्ज़ा, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान (विकेटकीपर), साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारीक
Continue reading on the app