इस साल 45 लोगों को पद्मश्री अवार्ड मिलेगा. नामों की घोषणा हो गई है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस पर की जाती है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक खास समारोह में ये सम्मान दिए जाते हैं. साल 2026 के पद्म श्री पुरस्कारों के लिए तमिलनाडु की इन प्रमुख हस्तियों को चुना गया है.
पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा के साथ छत्तीसगढ़ की समाजसेविका बुधरी ताती देशभर में चर्चा में हैं. नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में दशकों से महिलाओं, बच्चियों और बुजुर्गों के उत्थान के लिए काम कर रहीं बुधरी ताती को समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.