Responsive Scrollable Menu

Ratha Saptami 2026: Ratha Saptami पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें सूर्य देव की पूजा का मुहूर्त और महत्व

माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। रथ सप्तमी को भानु सप्तमी भी कहा जाता है। यह दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है और सूर्य देव की पूजा-उपासना के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस तिथि पर सूर्य नारायण सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर आकाश में प्रकट हुए थे। इस कारण इस तिथि को रथ सप्तमी कहा जाता है। आज यानी की 25 जनवरी 2026 को रथ सप्तमी का पर्व मनाया जा रहा है। तो आइए जानते हैं रथ सप्तमी की तिथि, मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व के बारे में...

इस पर्व को सूर्य के उत्तरायण काल से भी जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी से सूर्य देव के तेज और ऊर्जा में वृद्धि होती है। जिसका सीधा प्रभाव पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। इस वजह से यह पर्व शक्ति, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा माना गया है। इस दिन स्नान-दान और सूर्य पूजन विशेष पुण्यफल देने वाला माना जाता है।

तिथि और मुहूर्त

वैदिक पंचांग के मुताबिक माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरूआत 24 जनवरी 2026 की रात 12:46 मिनट से हुई है। वहीं आज यानी की 25 जनवरी की रात 11:10 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से रथ सप्तमी का पर्व 25 जनवरी 2026 को मनाया जा रहा है।

इस दिन सुबह 08:34 मिनट से लेकर 09:56 मिनट तक पूजा के लिए अनुकूल समय है। इसके बाद 09:56 मिनट से 11:17 मिनट तक सूर्य आराधना कर सकते हैं। वहीं दोपहर में 12:17 मिनट से लेकर 01:00 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है।

पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहनें। फिर तांबे के पात्र में फूल और रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें और तिल का तेल प्रज्वलित कर श्रद्धा-भाव से सूर्य मंत्र का जाप करें। पूजा के अंत में तिल, गुड़ और घी का दान करें। इस दौरान 'ऊँ घृणि सूर्याय नम:', 'ऊँ सूर्याय नम:' या 'ऊँ ह्नां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें। इस दिन निर्जला व्रत किया जाता है। लेकिन जो लोग निर्जला व्रत नहीं कर सकते हैं, वह फलाहार ग्रहण कर सकते हैं।

महत्व

रथ सप्तमी को सूर्य लोक की प्राप्ति और रोगों से मुक्ति का पर्व माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जातक का शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होता है। रथ सप्तमी के दिन किया गया स्नान-दान और सूर्य पूजन गंगा स्नान के समान माना जाता है।

Continue reading on the app

IND vs NZ: अभिषेक के पास गुवाहाटी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतिहास रचने से सिर्फ 3 कदम दूर

 Abhishek Sharma Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानी रविवार को शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. गुवाहाटी में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. ऐसा करने से वो सिर्फ 3 कदम दूर है. अभिषेक इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करते हुए ही रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ देंगे. ये रिकॉर्ड क्या है और अभिषेक इस रिकॉर्ड को कैसे जोड़ सकते हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा आज अगर गुवाहाटी में 3 छक्के लगाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था. हिटमैन ने 2021-22 में खेली गई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में कुल 10 छक्के लगाए थे.

अभिषेक शर्मा अब तक इस सीरीज में 8 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने पहले मैच में 8 छक्के लगाए थे. अब 2 छक्कों के साथ वो रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जबकि 3 छक्के लगाते ही ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अभिषेक के पास दूसरे मैच की कसर गुवाहाटी में पूरी करने का मौका होगा.

इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज 10-10 छक्के

आपको बता दें कि, भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में 10 छक्के केएल राहुल, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और टिम लुईस सीफर्ट ने भी लगाए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने एक टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 छक्के लगा चुके हैं.

रोहित के इस रिकॉर्ड पर भी होंगी अभिषेक की निगाहें

इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 17 पारियों न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 27 छक्के लगाए हैं. अगर अभिषेक बाकी बचे हुए तीन मैचों में 20 छक्के और लगा देते हैं तो वो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को भी इस सीरीज में तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: फ्री में कब और कहां देखें इंडिया-न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup: कौन है वो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिसे लेकर अश्विन ने दी वॉर्निंग? खेला है सिर्फ 1 मैच

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा बाबर आजम के सेलेक्शन और हारिस रऊफ को ड्रॉप करने पर हुई है. मगर इस बीच एक खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज का ध्यान खींचा है. Sun, 25 Jan 2026 17:34:50 +0530

  Videos
See all

Bahas Bazigar LIVE: UP Elections में Akhilesh का Muslim Vote काटेंगे Owaisi? | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T12:06:46+00:00

Trump Tariff on Canada: कनाडा पर क्यों भड़के ट्रंप, 100% टैरिफ की धमकी क्यों? | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T12:16:41+00:00

Delhi Police AI : गणतंत्र दिवस पर AI से लैस हुई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, चप्पे-चप्पे पर कड़े इंतज़ाम! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T12:15:13+00:00

America ने हथियारों की ताबड़तोड़ Supply की | Boeing Globemaster | US-Iran Tension | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T12:06:53+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers