IND vs NZ: अभिषेक के पास गुवाहाटी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतिहास रचने से सिर्फ 3 कदम दूर
Abhishek Sharma Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानी रविवार को शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. गुवाहाटी में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. ऐसा करने से वो सिर्फ 3 कदम दूर है. अभिषेक इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करते हुए ही रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ देंगे. ये रिकॉर्ड क्या है और अभिषेक इस रिकॉर्ड को कैसे जोड़ सकते हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.
रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा आज अगर गुवाहाटी में 3 छक्के लगाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था. हिटमैन ने 2021-22 में खेली गई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में कुल 10 छक्के लगाए थे.
अभिषेक शर्मा अब तक इस सीरीज में 8 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने पहले मैच में 8 छक्के लगाए थे. अब 2 छक्कों के साथ वो रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जबकि 3 छक्के लगाते ही ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अभिषेक के पास दूसरे मैच की कसर गुवाहाटी में पूरी करने का मौका होगा.
Momentum roaring. 10th consecutive T20I home series win in sight ????
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2026
The #MenInBlue are all set to make it 3-0 and send a chilling warning to the world ahead of the ICC Men’s #T20WorldCup! ????#INDvNZ | 3rd T20I ???? SUN, 25th JAN, 6 PM pic.twitter.com/bIVp18mxdu
इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज 10-10 छक्के
आपको बता दें कि, भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में 10 छक्के केएल राहुल, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और टिम लुईस सीफर्ट ने भी लगाए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने एक टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 छक्के लगा चुके हैं.
रोहित के इस रिकॉर्ड पर भी होंगी अभिषेक की निगाहें
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 17 पारियों न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 27 छक्के लगाए हैं. अगर अभिषेक बाकी बचे हुए तीन मैचों में 20 छक्के और लगा देते हैं तो वो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को भी इस सीरीज में तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: फ्री में कब और कहां देखें इंडिया-न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स
Premanand Ji Maharaj: क्या सच में लोगों की बुरी नजर लगने से बिगड़ते हैं काम? प्रेमानंद जी महाराज से जानें उपाय
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज आध्यात्मिक जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वे राधा रानी के अनन्य भक्त माने जाते हैं. उनके प्रवचन प्रेम, करुणा और भक्ति पर आधारित होते हैं. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके लाखों अनुयायी हैं.
भक्ति और जीवन का मार्ग
प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को ईश्वर की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. उनका कहना है कि भक्ति से मन को शांति मिलती है. साथ ही जीवन की कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति भी मिलती है. वे लोगों को सही कर्म और सेवा के रास्ते पर चलने की सीख देते हैं. इस बीच लोग किसी काम के खराब होने पर या बिगड़ने पर कहने लगते हैं कि, किसी की बुरी नजर लग गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि, बुरी नजर या नजर दोष से सही में कोई काम प्रभावित होता है?
क्या बुरी नजर सच होती है?
एक सत्संग के दौरान एक भक्त ने उनसे पूछा कि क्या वाकई किसी की बुरी नजर लग सकती है. उसने बताया कि गांवों में अक्सर बीमारी या काम में रुकावट को नजर से जोड़ दिया जाता है. इसी बात को लेकर वह उलझन में था.
क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इंसान के जीवन में जो कुछ भी होता है, उसके पीछे उसके अपने कर्म होते हैं. उन्होंने बताया कि असफलता को हम किसी भी नाम से पुकार लें. लेकिन असल कारण हमारे कर्म ही होते हैं.
वे आगे कहते हैं कि जब मन ईश्वर से जुड़ जाता है, तो किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति असर नहीं डाल पाती. उनका संदेश था कि प्रभु का नाम जपते हुए घर से बाहर निकलो. इससे मन मजबूत रहता है और रास्ते आसान लगने लगते हैं.
नकारात्मक सोच का असर
अगर हम किसी काम को लेकर सोचते हैं कि, इसे बुुरी नजर लग गई है तो इससे नकारात्मक सोच का असर पड़ता है. अगर हम मान लेते हैं किसी काम को बुरी नजर लगी है तो इससे आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और इससे काम सफल नहीं होता है. यह सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा और सोच के कारण होता है. अगर आपके मन में बुरी नजर का वहम बैठ गया है तो आपको राधा नाम का जाप करना चाहिए. आप ईश्वर का नाम जपते हैं और सेवा कार्य करते हैं तो आपके किसी काम में बाधा नहीं आएगी.
यह भी पढे़ं: Ratha Saptami 2026: आज है रथ सप्तमी, नोट कर लें सूर्य पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और धार्मिक महत्व
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















