Responsive Scrollable Menu

Aaj Ka Love Rashifal: मेष वालों का रिश्ता गहरा होगा, इस 3 राशि के कपल के बीच होगा मनमुटाव, मिथुन रोमांटिक डेट पर जाएंगे, पढ़ें अपना लव राशिफल

Aaj Ka Love Rashifal: आज 25 जनवरी रविवार के ​दिन मेष राशि वालों का रिश्ता और भी गहरा और समझदारी भरा होगा. अपने साथी से खुलकर बात करें. कन्या राशि वाले जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें अपने इरादे स्पष्ट करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. प्रेम जीवन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ समय निकालें. धनु वाले नकारात्मकता से बचें और अपने दिल की सुनें. विस्तार से पढ़ें आज का अपना लव राशिफल.

Continue reading on the app

‘महादेव एंड संस’ में प्यार, नफरत और परिवार की परीक्षा:25 साल की कहानी में नए ट्विस्ट, भानु का धोखा और बहुओं की एंट्री

महादेव एंड संस एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा है, जो रिश्तों, संघर्ष और संस्कारों की कहानी कहता है। यह शो एक ऐसे व्यक्ति की यात्रा दिखाता है, जो अनाथ होने से लेकर परिवार के मुखिया बनने तक का सफर तय करता है। महादेव और विद्या का अटूट प्रेम, त्याग और समझ इस कहानी की आत्मा है। 25 साल के संघर्षों के बाद अब कहानी अगली पीढ़ी की ओर बढ़ती है, जहां नए रिश्ते, नई बहुएं और नए तूफान परिवार की परीक्षा लेने वाले हैं। यह शो दर्शकों को भावनाओं से जोड़ने का वादा करता है। आपके और विद्या के किरदार को ऑन-स्क्रीन 25 साल होने जा रहे हैं। इस सफर को आप कैसे देखते हैं और इस बार शो में क्या कुछ नया होने वाला है? शक्ति आनंद- जो रोल मैं महादेव एंड संस में कर रहा हूं, ऐसा किरदार मैंने पहले कभी परफॉर्म नहीं किया था। जब सौरभ सर ने मुझे नरेशन के लिए बुलाया, तो उन्होंने बताया कि यह यूपी बेस्ड शो है, जिसमें हरदोई को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि महादेव एक अनाथ नौकर होता है, जो नाली में पड़ा रहता था और गलियों में पला-बढ़ा। यह सुनकर मैं सोचने लगा कि यह रोल मुझे क्यों ऑफर किया गया, क्योंकि इससे पहले मैं ज्यादातर सीरियल्स में टायकून के रोल करता आया हूं। फिर लुक टेस्ट में कई बदलाव किए गए दाढ़ी बढ़ाई गई, रंग थोड़ा डाउन किया गया। मैं इस बात के लिए बेहद ग्रेटफुल हूं कि मुझ पर इस किरदार के लिए भरोसा किया गया और मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि इसे बखूबी निभा सकूं। महादेव और विद्या के 25 साल लंबे सफर में आए उतार–चढ़ाव, भानु के साथ रिश्तों में आए बदलाव और आने वाले एपिसोड्स में बेटों व बहुओं की एंट्री से कहानी में क्या नए मोड़ और चुनौतियाँ देखने को मिलेंगी? स्नेहा वाघ- महादेव और विद्या के जीवन के ये 25 साल मुश्किलों से भरे रहे हैं। उनके रास्ते में बहुत से कंकड़-पत्थर आए। विद्या को एक अनाथ नौकर से प्यार हो जाता है और उसे लगता है कि उसका परिवार इस रिश्ते को स्वीकार कर लेगा, लेकिन सब कुछ इसके उलट हो जाता है। विद्या की बहन भानु, जिससे वह बेहद प्यार करती है, उसी से उसका रिश्ता तोड़ लेती है। प्यार अचानक नफरत में बदल जाता है। इसके बावजूद महादेव और विद्या का प्यार कभी कम नहीं होता। दोनों बिना कुछ कहे एक-दूसरे की बात समझ जाते हैं। आने वाले एपिसोड्स में उनके बेटों की ज़िंदगी भी दिखाई जाएगी जब घर में बहुएं आएंगी, तो कैसे नए तूफान खड़े होंगे। क्या आपको लगता है कि यह शो टीआरपी की रेस में दूसरे टीवी शोज को मात दे सकता है? शक्ति आनंद- मैं यही उम्मीद करता हूँ कि शो की टीआरपी अच्छी आए। ऐसा नहीं चाहता कि किसी और शो की टीआरपी हमारी वजह से गिरे। सभी शो अच्छा करें। बस जो हम काम कर रहे हैं, वह दर्शकों तक पहुँचे और उन्हें पसंद आए, क्योंकि दर्शक ही हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं। मानसी सालवी- मैं टीआरपी के बारे में ज्यादा नहीं सोचती। मेरी बस यही चाहत है कि मेरी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खुशी मिले और मेरे शो को फायदा हो। दीपक खाती, आप शो में महादेव के बेटे आशीष का रोल निभा रहे हैं। आपके किरदार में दर्शकों को क्या खास देखने को मिलेगा? दीपक खाती- महादेव एंड संस जैसा कि नाम से ही पता चलता है, पुरुषों की भावनाओं को दर्शाता है और बाप-बेटे के रिश्ते पर फोकस करता है। मेरा किरदार एक आदर्श बेटा है, जो नौकरी करता है और अपने पिता की हर बात मानता है।लेकिन उसकी अपनी कोई दुनिया नहीं है। वह सिर्फ अपने पिता के लिए जीता है, जिसकी वजह से उसकी पर्सनल और लव लाइफ प्रभावित होती है। वह बस अपने पिता का काबिल और होनहार बेटा कहलाना चाहता है। महादेव और विद्या के 25 साल के कठिन सफर में उनके प्यार और रिश्तों की मजबूती के बारे में आप क्या कहेंगी, खासकर भानु के धोखे और परिवार की प्रतिक्रिया के संदर्भ में? स्नेहा वाघ- देखिए, महादेव और विद्या के जीवन में 25 सालों का सफर आसान नहीं रहा। रास्ता चाहे जितना भी कठिन हो, उनका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़ता रहा। विद्या को एक अनाथ नौकर से प्यार हुआ और उसे लगा कि परिवार इसे स्वीकार करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।भानु, जिसे सबसे ज्यादा प्यार मिला था, वही नफरत करने लगी और धोखा दे बैठी। महादेव और विद्या का प्यार बेहद डिवोटेड है उन्हें बातें कहने की जरूरत नहीं पड़ती, वे एक-दूसरे के लिए सब कर देते हैं। संस्कार दोनों की जिंदगी की नींव हैं। मानसी, भानु महादेव एंड संस परिवार का अहम हिस्सा है, लेकिन शो में वह काफी परेशान और दुखी नजर आती है। ऐसा क्यों? मानसी सालवी- भानु अपने आप में एक यूनिक किरदार है। वह अपनी बहन विद्या से बहुत प्यार करती थी। लेकिन विद्या का एक नौकर से शादी कर लेना भानु के लिए स्वीकार करना बहुत मुश्किल हो जाता है। उसे लगता है कि विद्या ने उसे छोड़कर अपने प्यार को चुना है, जिससे वह बेहद नाराज और दुखी है। अपने परिवार के टूटने का जिम्मेदार वह विद्या को मानती है।

Continue reading on the app

  Sports

गुवाहाटी में ‘क्लीन स्वीप’ पर भारत की नजरें, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं T20 सीरीज जीतने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब उसकी नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर हैं। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा। अगर टीम … Sun, 25 Jan 2026 07:43:39 GMT

  Videos
See all

Himachal Pradesh News | Mandi Landslide को दौरान बाल-बाल बची Bus | #shortvideo #mandinews #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:38+00:00

Himachal Pradesh News | Landslide In Mandi: Mandi में Landslide, बाल-बाल बची जान | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:41:14+00:00

Breaking News: Mirzapur conversion case में मास्टरमाइंड इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:40:41+00:00

Bihar Accident News: Raxaul में NH-28A पर चलती इनोवा में लगी आग, बाल-बाल बचे 2 लोग #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers