Responsive Scrollable Menu

25 जनवरी 2026 Panchang: आज है माघ माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 जनवरी 2026 का पंचांग: आज 25 जनवरी दिन शुक्रवार, शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है, जो कल सुबह 02:55 बजे तक रहेगी। इसके बाद षष्ठी तिथि आरंभ होगी। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में स्थित है। साथ ही आयुष्मान योग और चित्रा नक्षत्र का संयोग भी बना हुआ है, जो शुभ फल देने वाला माना जाता है

Continue reading on the app

हम साथ-साथ हैं फिल्म के जैसा है खान परिवार:सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह बोलीं- मुश्किल दौर में सलमान ने साथ दिया

फैशन डिजाइनर, स्टाइलिस्ट सीमा सजदेह और सोहेल खान का भले ही कुछ साल पहले तलाक हो चुका हो, लेकिन आज भी सीमा खान परिवार का अहम हिस्सा हैं। करीब दो दशकों तक शादीशुदा रहने के बाद आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हुए, लेकिन इस पूरे दौर में खान परिवार ने सीमा का पूरा साथ दिया। हाल ही में सीमा सजदेह उषा काकड़े प्रोडक्शंस के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। यहां पर उन्होंने अपने मुश्किल समय को याद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि न सिर्फ सलमान खान बल्कि पूरा खान परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा। जब पॉडकास्ट की होस्ट ने सीमा से पूछा कि क्या तलाक के दौरान सलमान ने उन्हें सपोर्ट किया था? इसके जवाब में सीमा ने कहा- “सलमान ने मुझसे कहा था, तुम लोग साथ रहो या अलग हो जाओ, लेकिन तुम हमेशा इन बच्चों की मां रहोगी। यह बात मेरे दिल में बस गई।” सीमा आगे बताती हैं कि परिवार का सपोर्ट सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं था। उन्होंने कहा- “जब सोहेल और मेरे बीच झगड़े होते थे, तब भी कई बार परिवार मेरे पक्ष में खड़ा रहता था। आज भी वे बच्चों की जिम्मेदारी में मेरी मदद करते हैं। योहान अब टीनएजर है और अगर कभी मुझे उसे लेकर मदद चाहिए होती है, तो मैं बिना झिझक सोहेल की बहन या भाई के पास जा सकती हूं।” तलाक के बाद सोहेल के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए सीमा ने माना कि शुरुआती समय भावनात्मक रूप से बेहद कठिन था। सीमा कहती हैं- “एक वक्त ऐसा था जब हम दोनों एक-दूसरे से नाराज थे। लेकिन मैंने अपनी जिंदगी के 25 साल उसके साथ बिताए हैं। हमारे बच्चे हैं। वह हमेशा पिता रहेगा और मैं मां। यही रिश्ता हमें जिंदगी भर जोड़ता है।” खान परिवार में अपनी जगह को लेकर सीमा ने बेहद भावुक अंदाज में कहा- “जब मैंने इस परिवार में शादी की थी, तो सच में लगा था जैसे मैं हम साथ-साथ हैं के सेट पर आ गई हूं। ये लोग हमेशा साथ रहते हैं। मुझे कभी बाहरी महसूस नहीं कराया गया। हाल ही में मेरी मुलाकात सोहेल की मां से हुई, जिन्हें मैं आज भी सास ही कहती हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि घर आया करो, तुम्हारा इंतजार रहता है।” सीमा ने तलाक के बाद सोशल मीडिया ट्रोलिंग और पब्लिक जजमेंट पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- “बॉलीवुड में टिके रहने के लिए बहुत ढीठ और मोटी चमड़ी होना चाहिए। मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ तब हुई जब लोगों ने मुझे गोल्ड डिगर कहा। कहा गया कि मैं पैसे लेकर चली गई। यह बहुत दर्दनाक था।” बता दें कि सीमा सजदेह ने साल 1998 में महज 22 साल की उम्र में सोहेल खान से शादी की थी। पहले दोनों की आर्य समाज रीति से शादी हुई, फिर निकाह हुआ। करीब 25 साल की शादी के बाद दोनों 2022 में अलग हो गए। साल 2024 में 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में सीमा ने बताया था कि तलाक के बाद वह आगे बढ़ चुकी हैं और बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।

Continue reading on the app

  Sports

सैमसन से छिनेगी ओपनिंग? ये धुरंधर अभिषेक के साथ तूफान मचाने को तैयार, तीसरे टी20 में मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा. दोनों ही मुकाबलों में वह चंद गेंदों के मेहमान रहे. उनके इस प्रदर्शन के बाद तीसरे टी20 में टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को अभिषेक शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार बनाया सकता है, जिन्होंने दूसरे मुकाबले में तीन नंबर पर आकर 76 रन की तूफानी पारी खेली और भारत के लिए जीत की नींव रखी. Sun, 25 Jan 2026 07:32:55 +0530

  Videos
See all

Weather News: छुट्टियाँ पड़ते ही मनाली फुल, रास्तों पर वाहनों का सैलाब | #shorts | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:15:02+00:00

Viral Video: स्वाद के नाम पर खिलवाड़! प्लेटफॉर्म से उठाकर समोसे फिर बेचने की कोशिश | #shorts | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:17:00+00:00

Ajmer की कथा-फैक्ट्री, जहाँ राजा भोज को अब्दुल्ला बनाने की जहरीली कहानी फैलाई जाती है..... #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:15:00+00:00

Mumbai BMC Mayor Lottery Live: BMC मेयर पर BJP ने किया खेल, सदमे में शिंदे! | Shinde | Fadnavis |NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:14:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers