2025 में शीत्सांग में 7 करोड़ से अधिक पर्यटक आए
बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। 24 जनवरी को आयोजित 2026 शीत्सांग के संस्कृति और पर्यटन कार्य सम्मेलन से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में शीत्सांग का सांस्कृतिक और पर्यटन बाजार तेजी से बढ़ता रहा और इसने देश-विदेश से आए 7 करोड़ 7 लाख 33 हजार 700 पर्यटकों को आकर्षित किया, जो वर्ष 2024 की तुलना में 10.71 प्रतिशत अधिक था।
आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में शीत्सांग के सांस्कृतिक और पर्यटन उत्पाद और अधिक समृद्ध हुए, सांस्कृतिक उद्योग का उत्पादन मूल्य बढ़कर 15.013 अरब युआन तक हो गया, जिसमें वर्ष 2024 की तुलना में 35.29 की वृद्धि हुई, और कुल पर्यटन व्यय 81.681 अरब युआन तक पहुंच गया, जो वर्ष 2024 से 9.51 प्रतिशत अधिक था।
शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष श्याओ छ्वानच्यांग ने परिचय देते हुए कहा कि तिब्बत में शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय पर्यटन जैसी जन-हितैषी नीतियों के कार्यान्वयन और तिब्बती क्वोच्वांग नृत्य तथा याक-खाल नाव प्रतियोगिता जैसी लोकप्रिय लोक गतिविधियों के आयोजन से स्थानीय संसाधनों, व्यावसायिक स्वरूपों और परिदृश्यों के समन्वित विकास को बढ़ावा मिला है।
यह भी बताया गया है कि चौथी राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर जनगणना के दौरान शीत्सांग में 3,346 नए सांस्कृतिक धरोहर स्थल खोजे गए, जिससे नए स्थलों की संख्या के मामले में यह देश में शीर्ष स्थानों में से एक बन गया। वर्ष 2023 में शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश की पर्यटन संसाधन जनगणना शुरू होने के बाद से, 31,000 से अधिक नए पर्यटन संसाधनों की पहचान की गई है, जिनमें से लगभग 13,500 उच्च स्तरीय पर्यटन संसाधन हैं।
साथ ही, शीत्सांग में संरक्षण करते हुए विकास करना, और विकास करते हुए संरक्षण करना का मॉडल लागू किया गया, जिससे पर्यटन संसाधनों को धीरे-धीरे सांस्कृतिक और पर्यटन उत्पादों में परिवर्तित किया गया, और सांस्कृतिक व पर्यटन उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में गति मिल गई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण को व्यवस्थित रूप से बढ़ाता रहेगा चीन
बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप ने चीन के केंद्रीय बैंक के रूप में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) गवर्नर पैन कोंगशेंग का विशेष साक्षात्कार लिया। पैन कोंगशेंग ने कहा कि घरेलू विकास को स्थिर करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, 2026 में पीबीओसी वैश्विक वित्तीय शासन सुधार और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेगा, वित्तीय सेवा उद्योग और वित्तीय बाजार के उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा देगा और आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाएगा।
पैन कोंगशेंग ने कहा कि एक बहु-चैनल, व्यापक कवरेज, सुरक्षित और कुशल आरएमबी सीमा पार भुगतान प्रणाली का निरंतर निर्माण और विकास किया जाएगा। सीमा पार भुगतान में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय शासन और सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेना, और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की आवाज और प्रतिनिधित्व को बढ़ाना, उच्च स्तरीय खुलेपन के अनुरूप नियामक क्षमता निर्माण को मजबूत करना और राष्ट्रीय वित्तीय सुरक्षा की दृढ़ता से रक्षा करना आवश्यक है।
पैन कोंगशेंग ने कहा कि केंद्रीय बैंक का लक्ष्य मुद्रा स्थिरता और वित्तीय स्थिरता दोनों को बनाए रखना है। मौद्रिक नीति प्रणाली और मैक्रो-विवेकपूर्ण प्रबंधन प्रणाली केंद्रीय बैंक के मैक्रो-प्रबंधन के दो मूलभूत उपकरण हैं, जो इन दो उद्देश्यों को प्राप्त करने और एक मजबूत वित्तीय राष्ट्र के निर्माण में दो स्तंभों के रूप में कार्य करते हैं।
पैन कोंगशेंग के अनुसार एक वैज्ञानिक और सुदृढ़ मौद्रिक नीति प्रणाली का निर्माण अल्पकालिक और दीर्घकालिक लक्ष्यों, विकास को स्थिर करने और जोखिमों को रोकने, और आंतरिक व बाहरी कारकों के बीच संबंधों को उचित रूप से संभालने पर केंद्रित है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















