Responsive Scrollable Menu

Nissan Gravite First Look: अर्टिगा और ट्राइबर को टक्कर देने आ रही निसान ग्रेवाइट, जानें कीमत से फीचर्स तक

निसान मोटर इंडिया भारतीय बाजार में सब-4 मीटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वह जल्द ही एक नई 7-सीटर MPV लॉन्च करेगी, जिसका नाम निसान ग्रेवाइट (Nissan Gravite) होगा। यह कार सीधे तौर पर रेनो ट्राइबर, मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, किआ कैरेंस और किआ कैरेंस क्लाविस को टक्कर देगी। बजट फैमिली सेगमेंट में ग्रेवाइट को एक प्रैक्टिकल और फीचर-लोडेड विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा।

भारत के लिए खासतौर पर डेवलप की गई MPV

निसान ने ग्रेवाइट का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है, जिससे इसके डिजाइन और पोजिशनिंग की झलक मिलती है। यह MPV रेनो ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर डेवलप किया गया है। कंपनी की योजना जनवरी 2026 में इसे लॉन्च करने की है, जबकि मार्च 2026 से डिलीवरी शुरू हो सकती है। फीचर्स के मामले में इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: New Tata Punch का 'Command Max' अवतार! धांसू Look, Smart फीचर्स और CNG का भी ऑप्शन

बजट 7-सीटर सेगमेंट में निसान की नई एंट्री
ग्रेवाइट निसान की ओर से बजट 7-सीटर MPV सेगमेंट में नई एंट्री होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस कीमत में यह एक फैमिली-फ्रेंडली कार साबित हो सकती है, जो कम बजट में ज्यादा सीट्स और बेहतर यूटिलिटी ऑफर करेगी।

सब-4 मीटर साइज में 7 सीट्स की बड़ी खासियत

ग्रेवाइट की सबसे बड़ी यूएसपी इसका सब-4 मीटर साइज है, जिसमें 7-सीटर लेआउट दिया जाएगा। इसमें फ्लेक्सिबल और मॉड्यूलर सीटिंग मिलेगी, बिल्कुल ट्राइबर की तरह। थर्ड रो सीट्स को जरूरत पड़ने पर रिमूव किया जा सकेगा, जिससे बूट स्पेस बढ़ जाएगा। यही वजह है कि यह MPV शहर में चलाने के लिए आसान और फैमिली यूज के लिए बेहद प्रैक्टिकल मानी जा रही है।

एक्सटीरियर डिजाइन: SUV जैसी मजबूती

डिजाइन के मामले में ग्रेवाइट का लुक निसान की अपकमिंग SUV टेक्टॉन से इंस्पायर्ड होगा। फ्रंट में स्लिम LED DRLs दिए जाएंगे, जो लाइट बार से कनेक्टेड होंगे। इसके साथ हनीकॉम्ब डिजाइन वाली बोल्ड ग्रिल और बीच में निसान का लोगो मिलेगा। बोनट पर ग्रेवाइट की बैजिंग इसे अलग पहचान देती है।

साइड प्रोफाइल में रूफ रेल्स, पुल-टाइप डोर हैंडल्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स नजर आएंगे। रियर में डिसकनेक्टेड टेललैंप्स होंगे, जिन्हें थिन क्रोम स्ट्रिप जोड़ती है। टेलगेट पर GRAVITE लेटरिंग और सिंपल बंपर में C-शेप एलिमेंट्स दिए जाएंगे। कुल मिलाकर डिजाइन मॉडर्न और बोल्ड होगा।

इंटीरियर: ट्राइबर से प्रेरित लेकिन अलग पहचान

ग्रेवाइट का केबिन ट्राइबर से इंस्पायर्ड होगा, लेकिन इसमें निसान की अपनी कलर थीम और अपहोल्स्ट्री मिलेगी। डैशबोर्ड का लेआउट सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा। सीट्स को कंफर्टेबल बनाया जाएगा और थर्ड रो तक AC वेंट्स दिए जाएंगे। पैनोरमिक सनरूफ की उम्मीद कम है, लेकिन अच्छा स्पेस और प्रैक्टिकल केबिन इसका प्लस पॉइंट होगा।

फीचर्स: टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का बैलेंस

फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉएड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कूल्ड स्टोरेज और सेकंड रो में स्लाइड व रिक्लाइन सीट्स मिलेंगी। रियर पैसेंजर्स के लिए AC वेंट्स और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा।

परफॉर्मेंस और माइलेज

निसान ग्रेवाइट में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑप्शन होंगे। माइलेज की जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी, लेकिन ट्राइबर जैसी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी की उम्मीद की जा रही है। भविष्य में CNG वेरिएंट भी आ सकता है।

सेफ्टी: फैमिली कार के लिए मजबूत पैकेज

सेफ्टी के मामले में ग्रेवाइट को मजबूत बनाया जाएगा। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। यही वजह है कि यह MPV सेगमेंट में एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बन सकती है।

- डॉ. अनिमेष शर्मा

Continue reading on the app

Budget 2026: बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Budget 2026: संसद के आगामी बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के लिए 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक का उद्देश्य बजट सत्र के दौरान सरकार के विधायी एजेंडे और दूसरे अहम संसदीय कार्यों पर सहमति बनाना है। बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होगी

Continue reading on the app

  Sports

सड़क पर आ जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट, 366 करोड़ रुपए है दांव पर, बेवकूफी की तो होगा भारी नुकसान, जानें कैसे

How much loss Pakistan face if exit t20 world cup: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने की धमकी दे रहा है. बांग्लादेश की जगह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप से बाहर होती है तो फिर उसे कितना नुकसान हो सकता है. Sat, 24 Jan 2026 20:36:58 +0530

  Videos
See all

Bollywood News: World Pickleball League में अपनी Wife के साथ दिखे डायरेक्टर Atlee Kumar #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T15:12:00+00:00

Breaking News: विधानसभा चुनाव से पहले Congress को बड़ा झटका, Naseemuddin Siddiqui ने दिया इस्तीफा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T15:13:12+00:00

Caste Census: कौन किसकी नुमाइंदगी करेगा, ये कैसे तय होगा? | Shorts | Poochta Hai Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T15:12:42+00:00

Vishesh: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, लंबे लंबे जाम की तस्वीरें सामने आईं | Jammu Kashmir | Snowfall #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T15:11:57+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers