दक्षिण कोरिया के पूर्व पीएम ली हे-चान को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर
सियोल, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री ली हे-चान को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के एक सीनियर सहयोगी और रूलिंग पार्टी के सांसद शनिवार को दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री ली हे-चान के लिए वियतनाम पहुंचे। ली हे-चान को जब हार्ट अटैक आया, तब वे हो ची मिन्ह शहर की यात्रा कर रहे थे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के खास सलाहकार चो जंग-सिक शनिवार दोपहर वियतनाम पहुंचे। वहां से वह जनरल हॉस्पिटल गए, जहां ली का इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति ली जे म्युंग को शुक्रवार की देर रात को पूर्व पीएम की हालत के बारे में जानकारी मिली। राष्ट्रपति ने अपने खास सलाहकार चो जंग-सिक को वियतनाम भेजने का आदेश दिया।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार ली हे-चान का हाल जानेंगे और समीक्षा करेंगे कि उन्हें अन्य किन चीजों की मदद की जरूरत है या नहीं। बाद में चो जंग-सिक राष्ट्रपति को पूरी स्थिति की जानकारी देंगे।
ली हे-चान अभी पीसफुल यूनिफिकेशन एडवाइजरी काउंसिल (पीयूएसी) के सीनियर वाइस चेयरपर्सन हैं। वह शुक्रवार को हो ची मिन्ह सिटी की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने के बाद गिर पड़े।
राष्ट्रपति के सहयोगी चो के अलावा, सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के कई सांसदों ने हो ची मिन्ह सिटी पहुंचने के बाद सुबह अस्पताल का दौरा किया। प्रतिनिधि किम ताए-न्योन ने मीडिया से कहा, ली ने कोरिया गणराज्य के लोकतंत्रीकरण, खुशहाली और लोगों के जीवन के लिए बड़े और अहम काम किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ली किसी चमत्कार की तरह ठीक हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के ऑफिस सहित वियतनामी अधिकारी ली के अस्पताल में भर्ती होने के मामले में दक्षिण कोरिया के साथ करीब से सहयोग कर रहे हैं।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
किसी और देश में ऐसा अनुभव नहीं हुआ, भारतीयों के व्यवहार से हैरान विदेशी-WATCH
एक विदेशी टूरिस्ट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारतीय अजनबियों ने उसे पार्क में चाय-नाश्ते के लिए बुलाया। कंटेंट क्रिएटर ऑस्टिन ने भारतीय मेहमाननवाज़ी को दुनिया में सबसे अलग और दिल से दिया गया बताया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
Asianetnews





















