IND U19 vs NZ U19: भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने दिया 136 रनों का लक्ष्य
IND U19 vs NZ U19: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से काफी समय बर्बाद हुआ, जिसके बाद इस मैच को 37-37 ओवर कराने का फैसला लिया गया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में 135 रनों पर सिमट गई. कीवी टीम के लिए कैलम सैमसन नाबाद 37 रन बनाए. वहीं भारत के लिए आर.एस. अंबरीश 4 विकेट चटकाए.
22 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौट चुकी थी पवेलियन
चॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 22 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. ह्यूगो बोग (4), टॉम जोन्स (2), आर्यन मान (5), मार्को विलियम एल्पे (1) और स्नेहिथ रेड्डी (10) पवेलियन लौट गए. इसके बाद जसकरण संधू भी 27 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने.
कैलम सैमसन ने न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
जैकब कॉटर के रूप में न्यूजीलैंड ने 7वां विकेट गंवाया. जैकब कॉटर 27 गेंद पर 23 रन बनाए. फिर सेल्विन संजय को आर.एस. अंबरीश ने चलका किया. सेल्विन संजय ने 30 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. वहीं आखिरी में कैलम सैमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर नाबाद रहे. कैलम सैमसन ने 48 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए और न्यूजीलैंड के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया.
आर.एस. अंबरीश ने लिए 4 विकेट
भारत के लिए आर.एस. अंबरीश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं हेनिल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल और कनिष्क चौहान को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: अरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल, हेनिल पटेल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 - आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कैप्टन), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेट कीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को पीछे छोड़ क्या नंबर-1 बन पाएंगे सूर्यकुमार यादव? अभी इतने रन हैं दूर
पाकिस्तान में एनसीसीआईए अधिकारियों पर रिश्वत और उगाही का केस दर्ज
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) की कंपोजिट सर्किल ने नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनसीसीआईए) गुजरांवाला के तीन अधिकारियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, उगाही और पद के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इस घोटाले के सामने आने के बाद आरोपित अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीसीआईए के अधिकारियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी मामलों में शामिल संदिग्धों को करोड़ों रुपये की रिश्वत लेकर रिहा कर दिया था। यह जानकारी पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में सामने आई है।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट और एक नागरिक की शिकायत के बाद एफआईए ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की। एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता मुजम्मिल इकबाल, जो गार्डन टाउन, गुजरांवाला का निवासी है, ने बताया कि उसे एफआईए साइबर क्राइम विंग के कुछ अधिकारियों द्वारा निजी सहयोगियों की मदद से आरोपितों से भारी रकम वसूले जाने की जानकारी मिली थी।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 2 फरवरी को कुछ अज्ञात लोग एफआईए अधिकारी बनकर मुजम्मिल इकबाल के घर में घुसे, परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया, मोबाइल फोन जब्त किए और परिवार के पुरुष सदस्यों को प्रताड़ित किया। इसके बाद उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कार, नकदी और एटीएम कार्ड जब्त किए गए। परिवार से एफआईए साइबर क्राइम कार्यालय में ऑनलाइन कारोबार और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पूछताछ की गई। पीड़ितों से नकद, क्रिप्टोकरेंसी और बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए बड़ी रकम वसूल की गई और कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए आगे भी पैसे की मांग की गई।
हालांकि बाद में कुछ सामान लौटा दिया गया, लेकिन नकदी और एक मोबाइल फोन वापस नहीं किया गया।
एक अन्य पीड़ित सलमान रजा ने भी आरोप लगाया कि उसके परिवार का अपहरण किया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और 5 करोड़ रुपये की मांग की गई।
मुजम्मिल इकबाल ने दावा किया कि एफआईए कर्मियों की मध्यस्थता के बाद 3 करोड़ रुपये में ‘डील’ तय हुई, जिसमें से 30 लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये बैंक और एटीएम ट्रांजैक्शन के जरिए अदा किए गए, जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)




