चहल से दोस्ती टूटने के बाद महवश का क्रिप्टिक पोस्ट:बोलीं- लाइफ को फिक्स कर रही, हाल ही में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है
RJ और कंटेंट क्रिएटर महवश की हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके रिश्ते को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है। इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के कुछ ही दिनों बाद महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। शुक्रवार को महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वह कार में बैठकर बाल ठीक करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- “90% समय आप मुझे अपने बाल फिक्स करते हुए देखेंगे। बाकी समय मैं अपनी लाइफ को फिक्स कर रही होती हूं।” इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी लगाया। इसके बाद एक और स्टोरी में महवश ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आपके जीवन में शांति की दुआ कर रही हूं।” सोशल मीडिया यूजर्स इन पोस्ट्स को उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चल रही चर्चाओं से जोड़कर देख रहे हैं। महवश की ये पोस्ट्स ऐसे समय पर सामने आई हैं, जब हाल ही में उन्होंने और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस अनफॉलो के पीछे की वजह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि चहल और महवश के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अटकलें लगती रही हैं, खासकर 2025 में चहल के कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की खबरें तेज हो गईं। हालांकि, चहल पहले ही इन अफवाहों को खारिज कर चुके हैं। राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने साफ कहा था कि उनके और महवश के बीच सिर्फ दोस्ती है। उन्होंने यह भी बताया था कि इन अफवाहों की वजह से महवश को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसे लेकर उन्हें काफी बुरा लगा। फिलहाल, महवश और चहल ने ताजा अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और फैंस सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए ही कयास लगा रहे हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News




















