Responsive Scrollable Menu

एक-दो नहीं, जो भी आया हुआ धड़ाम, आखिर इस सड़क का रहस्य क्या है? देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में इस सप्ताह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सामान्य सड़क अचानक खतरनाक बन गई. शुगर मिल के कचरे के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिससे कम से कम 12 बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े. इन हादसों में 20 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ.

शुगर मिल का कचरा बना हादसों की वजह

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, पास की शुगर मिल से निकलने वाला कचरा इस समस्या की मुख्य वजह बना. किसान इस कचरे को प्राकृतिक खाद के रूप में खेतों तक ले जाते हैं. ट्रैक्टरों में ढुलाई के दौरान कुछ मात्रा सड़क पर गिर जाती है. बारिश होने पर यही कचरा पानी में घुलकर सड़क को बेहद फिसलन भरा बना देता है. इसी कारण दोपहिया वाहन चालकों को समय पर ब्रेक लगाने या संतुलन बनाए रखने में दिक्कत हुई.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. अमरोहा पुलिस ने बताया कि ब्लू बर्ड्स स्कूल के सामने सड़क पर गन्ने का कचरा जमा होने से बारिश में फिसलन हो गई थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बछराऊं पुलिस ने तुरंत एक ट्रैक्टर और शुगर मिल की फायर ब्रिगेड गाड़ी से सड़क को धोकर कचरा हटवाया. इसके बाद यातायात को फिर से सामान्य कर दिया गया.

फायर ब्रिगेड से धुलवाई गई सड़क

Free Press Journal के अनुसार, शुगर मिल की फायर ब्रिगेड गाड़ी का इस्तेमाल कर सड़क को साफ किया गया. अधिकारियों का कहना है कि सफाई के बाद ट्रैफिक सुचारु रूप से चलने लगा और फिलहाल स्थिति सामान्य है.

स्थानीय लोगों की चिंता और मांग

हालांकि, आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह समस्या बार-बार सामने आती है. उनका मानना है कि हर बार हादसे के बाद सड़क धो देना स्थायी समाधान नहीं है. स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने मांग की है कि शुगर मिल के कचरे की ढुलाई के दौरान सख्त निगरानी हो और ऐसे इंतजाम किए जाएं, जिससे कचरा सड़क पर गिरे ही नहीं.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं गंभीर हादसों का रूप ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा पेंगुइन वाला ये वीडियो; ट्रंप ने भी किया शेयर, लेकिन क्या है इसकी सच्चाई? जानिए

Continue reading on the app

Republic Day Traditional Looks: आपको भी चाहिए 26 जनवरी पर ट्रेडिशनल लुक? तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

Republic Day Dresses Ideas: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस देशभक्ति से जुड़ा एक खास अवसर है. इस दिन पूरा देश राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आता है. ऐसे में स्कूल फंक्शन, ऑफिस सेलिब्रेशन या सोसाइटी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है. ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की सोच रही हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है. सही कलर कॉम्बिनेशन और सिंपल स्टाइलिंग के साथ आप अपना लुक और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बना सकती हैं.

साड़ी लुक के लिए दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के साड़ी लुक सिंपल होने के साथ-साथ रॉयल फील देते हैं. 26 जनवरी के मौके पर आप व्हाइट, ऑफ-व्हाइट या तिरंगे की बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं. इसे हल्के मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और खुले बाल या लो बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें. यह लुक बेहद क्लासी और सोबर लगेगा.

 

अनारकली सूट के लिए कियारा आडवाणी

अगर आप साड़ी के बजाय सूट पहनना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी के अनारकली सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. फ्लोई अनारकली सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. गणतंत्र दिवस पर व्हाइट, ग्रीन या ऑरेंज शेड का अनारकली सूट आपको खूबसूरत और एलिगेंट लुक देगा.

 

कुर्ता-प्लाजो के लिए आलिया भट्ट

यंग और फ्रेश लुक चाहने वालों के लिए आलिया भट्ट का कुर्त-प्लाजो स्टाइल एक बेहतरीन ऑप्शन है. तिरंगा थीम के लिए आप व्हाइट कुर्ता, ग्रीन या ऑरेंज प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इस लुक को खास बनाने के लिए सही फुटवियर का चुनाव जरूर करें.

स्टाइलिंग टिप्स

वहीं बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकअप और ज्वेलरी को सिंपल रखें. बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी या मेकअप से बचें, क्योंकि यह ओवर लग सकता है. छोटे झुमके, स्टड या सिल्वर ज्वेलरी बेहतर ऑप्शन हैं. मेकअप में लाइट बेस रखें और आंखों पर हल्का काजल लगाएं.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026 Rangoli Design: गणतंत्र दिवस पर घर और ऑफिस में बनाएं ये खूबसूरत तिरंगा रंगोली डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

Continue reading on the app

  Sports

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड तो युवराज ने लिए मजे, अपने ‘चेले’ को दिया ये मैसेज

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज है. वो युवराज सिंह का 12 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए और इसी बात पर युवराज ने उन्हें छेड़ा. Mon, 26 Jan 2026 00:13:33 +0530

  Videos
See all

BMC Mayore Big Update: 2 बजते ही BMC मेयर पर हो गया खेल? | N18P | Raj Thackrey | Mumbai News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T20:30:15+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: दुनिया देखेगी 'सिंदूर-2' के हथियार...मुनीर कितना तैयार ? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T20:15:03+00:00

Bageshwar Dham: शंकराचार्य विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा 'सनातन का मजाक न बनाएं'? N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T22:00:14+00:00

Gold Price Today: 3 बजते ही सोना हुआ सस्ता? 22 Carat Gold Rate | Silver Gold Price Update #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T21:30:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers