Responsive Scrollable Menu

Ballia में मामले की जांच के लिए रिश्वत लेने वाले दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बलिया जिले में एक मामले की जांच के लिए रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बांसडीह रोड थाने में थाना प्रभारी वंश बहादुर सिंह की तहरीर पर उप निरीक्षक रमाशंकर यादव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 में शुक्रवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी)ओमवीर सिंह ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि आरोप है कि बांसडीह रोड थाना में जैनेन्द्र पाल के खिलाफ दर्ज मामले की जांच करते हुए उप निरीक्षक रमाशंकर यादव ने मुकदमे के वादी से अनुचित धन लाभ प्राप्त किया।

मामले की प्रारंभिक जांच करने वाले अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है आरोपी पुलिस उप निरीक्षक ने 17 हजार रुपये अनुचित तरीके से प्राप्त किए और उसने बाद में दस हजार रुपये लौटा भी दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आरोपी उपनिरीक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।

Continue reading on the app

BMC Election में हार के बाद Uddhav Thackeray की BJP को ललकार, 'Shiv Sena एक विचारधारा है, खत्म नहीं कर सकते'

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के यूबीटी गुट को नष्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे मात्र एक राजनीतिक दल से कहीं अधिक बताया और इसे एक विचारधारा तथा धरती सपूतों का प्रतीक बताया। उन्होंने ये बातें अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही और जोर देकर कहा कि भाजपा द्वारा शिवसेना को खत्म करने के प्रयास विफल होंगे।
 

इसे भी पढ़ें: CM Devendra Fadnavis की Davos Visit को Sanjay Raut ने बताया Picnic, Amruta Fadnavis ने किया पलटवार


उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है। और अगर भाजपा सोचती है कि शिवसेना उसे खत्म कर देगी, तो आप शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते; आप शिवसेना को नष्ट नहीं कर सकते क्योंकि शिवसेना एक पार्टी नहीं है; शिवसेना एक विचारधारा है। शिवसेना धरती सपूतों की चिंगारी है। और शिवसेना शोषितों के दिलों में जलती मशाल है; आप इसे बुझा नहीं सकते। आप इसे बिल्कुल नहीं बुझा सकते।

यह घटना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके महायुति सहयोगियों द्वारा महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के कुछ दिनों बाद घटी है। भाजपा ने 29 में से 25 नगर निगमों पर कब्जा किया, जिनमें प्रतिष्ठित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) भी शामिल है। यह सत्ता में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जिससे बीएमसी पर ठाकरे परिवार का लगभग तीन दशक पुराना वर्चस्व समाप्त हो गया है। महायुति गठबंधन ने 227 सदस्यीय बीएमसी में 118 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 29 सीटें जीतीं।
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: ट्रेन यात्रियों से कीमती सामान चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार


शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें जीतकर विपक्ष का नेतृत्व किया। कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं। एआईएमआईएम ने मुंबई में 8 और राज्य भर में 114 सीटें जीतकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की; एमएनएस ने 6 सीटें जीतीं। दूसरी ओर, एमएनएस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें जीतीं। यूबीटी के नेतृत्व वाली शिवसेना को 7,17,736 वोट मिले, जो कुल डाले गए वोटों का 13.13 प्रतिशत है। एमएनएस ने 74,946 वोटों के साथ गठबंधन की झोली में 6 सीटें जोड़ीं और उसका मत हिस्सा 1.37 प्रतिशत रहा।

Continue reading on the app

  Sports

गुवाहाटी में कैसा है टीम इंडिया का T20I रिकॉर्ड? आखिरी बार 222 रन बनाकर भी हार गया था भारत

India T20 Record in Guwahati: पिछली बार 2023 में भारत ने गुवाहाटी में टी20 मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ के शतक से भारत ने इस मुकाबले में 222 रन का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, भारत को 5 विकेट से शिकस्त मिली थी. भारत यहां अब तक खेले चार में से सिर्फ एक ही टी20 जीत सका है. Sun, 25 Jan 2026 06:13:26 +0530

  Videos
See all

India-EU FTA: भारत को अमेरिका-चीन की जरूरत नहीं!! | World | Trump | America | European Union | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T01:30:45+00:00

Avimukteshwaranand Saraswati On CM Yogi | 'अविमुक्तेश्वरानंद योगी-Modi से जलते हैं'..जवाब क्या है? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T01:30:30+00:00

अविमुक्तेश्वरानंद के कैंप के बाहर 'बवाल'! #prayagraj #avimukteshwaranandsaraswati #shorts #maghmela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T01:36:35+00:00

Iran America War Live Update: ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! |Iran Protest |Trump |Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T01:26:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers