मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर आईसीई विरोधी प्रदर्शन में करीब 100 धर्मगुरुओं को गिरफ्तार किया गया
लॉस एंजिल्स, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के मिनियापोलिस–सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी इमिग्रेशन एनफोर्समेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लगभग 100 धर्मगुरुओं को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी प्रदर्शन आयोजित करने वाले समूह फेथ इन मिनेसोटा ने दी।
ग्रुप के अनुसार, एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 डिपार्चर एरिया में सड़क ब्लॉक करने के बाद इन धार्मिक नेताओं को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनकारी एयरलाइनों से, खासकर डेल्टा एयरलाइंस और सिग्नेचर एविएशन से मांग कर रहे थे कि वे मिनेसोटा में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) के साथ सहयोग बंद करें।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 7 जनवरी को प्रवासन कार्रवाई के दौरान आईसीई के एजेंट जोनाथन रॉस की गोली से 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक और मां रेनी गुड की मौत हो गई थी, जिससे तनाव बढ़ गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इस गोलीबारी के बाद मिनियापोलिस इलाके में रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
आयोजकों ने बताया कि हवाई अड्डे पर धर्मगुरुओं ने मिलकर प्रार्थना की और उन लोगों की कहानियां साझा कीं जिन्हें आईसीई ने हिरासत में लिया है। फेथ इन मिनेसोटा ने बताया कि इसी हवाई अड्डे से अब तक करीब 2,000 लोगों को देश से बाहर भेजा गया है। वहीं यूनियन सदस्यों का कहना है कि आईसीई ने हवाई अड्डे के 12 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है।
यह प्रदर्शन शुक्रवार को हुए एक बड़े आंदोलन का हिस्सा था, जिसे “आईसीई आउट ऑफ मिनेसोटा: ए डे ऑफ ट्रुथ एंड फ्रीडम नाम दिया गया। इसके तहत राज्य भर में 700 से ज़्यादा कारोबार बंद रहे। आयोजकों ने लोगों से काम पर न जाने, खरीदारी न करने और स्कूल न भेजने की अपील की।
इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को भी रोक लिया जो बिशप हेनरी व्हिपल फेडरल बिल्डिंग तक जाती है, जहां आईसीई के दफ्तर हैं। हेनेपिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, कई घंटों तक प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस के हटने का आदेश देने से पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर बर्फ के टुकड़े फेंके, जिससे शीशे टूट गए।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
बॉलीवुड का वो गाना जिसमें एक साथ नजर आए दर्जनों सितारे, शूटिंग में लगे थे पूरे 7 दिन, जानें नाम
Bollywood Song John Jani Janardhan: क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड का वप कौन-सा गाना है, जिसमें एक साथ इतने ज्यादा सितारे नजर आए कि उन्हें गिनते-गिनते थक जाएं? हिंदी सिनेमा में कई गाने फिल्मों से भी ज्यादा मशहूर हो जाते हैं, लेकिन एक 6.28 मिनट का गाना ऐसा है, जिसने स्टार पावर और भव्यता के मामले में इतिहास रच दिया. इस गाने को शूट करने में पूरे सात दिन लगे थे, जबकि आमतौर पर गानों की शूटिंग एक-दो दिन में पूरी हो जाती है. यही वजह है कि ये गाना आज भी बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों में गिना जाता है.
कौन-सा है वो ऐतिहासिक गाना?
जिस गाने की बात हो रही है, वह है 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘नसीब’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘जॉन जानी जनार्दन’. मनमोहन देसाई के निर्देशन में बने इस गाने ने उस दौर के लगभग पूरे बॉलीवुड को एक ही फ्रेम में समेट दिया था. फिल्म ‘नसीब’ में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, ऋषि कपूर और कादर खान अहम भूमिकाओं में थे, लेकिन इस गाने की खासियत इसके कैमियो अपीयरेंस थे.
सितारों से सजा था ‘जॉन जानी जनार्दन’
इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ राज कपूर, धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, शम्मी कपूर, रणधीर कपूर, बिंदू, प्रेम चोपड़ा, राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, राकेश रोशन सहित कई बड़े और छोटे कलाकार नजर आए थे. यहां तक कि कई जूनियर आर्टिस्ट्स ने भी इसमें रंग जमाया था. इतने सारे सितारों की मौजूदगी, भव्य सेट, कोरियोग्राफी और कैमरा वर्क के चलते इस गाने की शूटिंग में पूरे सात दिन लग गए थे.
संगीत, बोल और आवाज ने बनाया क्लासिक
‘जॉन जानी जनार्दन’ का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था, जबकि इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. दिग्गज गायक मोहम्मद रफी की आवाज ने इस गाने को और भी यादगार बना दिया. शानदार म्यूज़िक, दमदार लिरिक्स और दर्जनों सितारों की मौजूदगी ने इसे रातों-रात सुपरहिट बना दिया.
शाहरुख खान की फिल्म में भी दिखा यही कॉन्सेप्ट
‘जॉन जानी जनार्दन’ की सफलता के बाद बॉलीवुड में मल्टी-स्टार कैमियो गानों का ट्रेंड शुरू हुआ. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है शाहरुख खान की 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘दीवानगी दीवानगी’. इस गाने में सलमान खान, सैफ अली खान, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर सहित कई सितारे नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले बैन हुई थी आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ डायरेक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation




















