प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे. यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का 130वां एपिसोड होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज मथुरा आएंगे. यहां वो अक्षय पात्र में मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और यहीं पर कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे.
उत्तराखंड को अलग राज्य बने 25 साल पूरे हो चुके हैं. इन पच्चीस बरसों में उत्तराखंड ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. इस दौरान कई परियोजनाएं ऐसी भी थीं जो राज्य बनने के पहले से बंद पड़ी थीं. जिनमें जमरानी, लखबार और सौंग जैसी कई परिजयोजनाएं शामिल थीं. दशकों से बंद पड़ी ये परियोजनाएं अब फाइलों से बाहर निकल चुकी हैं.
प्रो रेसलिंग लीग 2026 में इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया सहित कई प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं. इसका फाइनल मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा. Sat, 24 Jan 2026 23:28:53 +0530