Responsive Scrollable Menu

हिमाचल में दो दिन बारिश और बर्फबारी:शिमला में आधा, कुफरी-नारकंडा में 1-1 फीट तक बर्फ पड़ी, तापमान 13 डिग्री गिरा; सैलानियों की भीड़ बढ़ी

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शुक्रवार से शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला के जाखू में करीब आधा फीट बर्फबारी हुई है, जबकि कुफरी, नारकंडा और आसपास के पर्यटन स्थलों पर एक फीट से अधिक बर्फ जमी है। मनाली में भी आधा फीट से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा चंबा और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। लगातार बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई इलाकों का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया है। उधर, बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश के तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। हिमाचल का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है, जबकि बीते 24 घंटों में तापमान में करीब 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण 23 से 27 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। 24 और 25 जनवरी को ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। 27 जनवरी को एक बार फिर कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर कोल्ड-डे, घना कोहरा, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की है। भारी बर्फबारी को देखते हुए लोगों और पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को भी कुछ टूरिस्ट बर्फबारी के कारण फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर शिमला पहुंचाया था। कई शहरों में वाहनों की आवाजाही ठप अपर शिमला में ठियोग, रोहड़ू, रामपुर और चौपाल क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। कुल्लू जिले के कई क्षेत्रों के संपर्क मार्ग भी बाधित हुए हैं, जबकि लाहौल-स्पीति जिले का संपर्क पूरी तरह कट गया है। चंबा के भरमौर और पांगी क्षेत्रों में भी सड़क संपर्क टूट गया है। शिमला में बन गई थी ब्लैक आउट की स्थिति राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी के चलते शुक्रवार सुबह से ब्लैक-आउट की स्थिति बनी रही। शहर के करीब 95 प्रतिशत इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। देर शाम तक कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल की जा सकी, लेकिन बर्फीले तूफान और खराब मौसम के कारण आपूर्ति पूरी तरह सामान्य होने में समय लग सकता है। प्रदेशभर में 550 से ज्यादा सड़कें और 950 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। पांगी और भरमौर का संपर्क कटा चंबा के पांगी व भरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का प्रदेश के अन्य हिस्सों से संपर्क कट गया है। इसके चलते 600 से ज्यादा रूटों पर एचआरटीसी और निजी बस सेवाएं भी प्रभावित रहीं। कुल्लू जिले में भारी बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कुल्लू और बंजार उपमंडल में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है। उपायुक्त कुल्लू ने छात्रों और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है। होटल और पर्यटन कारोबार को राहत ताजा बर्फबारी से प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है और बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं, जिससे होटल और पर्यटन कारोबार को राहत मिली है। वहीं किसानों और बागवानों के लिए यह बर्फबारी संजीवनी साबित हो रही है। हालांकि, खराब मौसम के कारण आम लोगों को आवाजाही, बिजली और संचार से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Continue reading on the app

CTET 2026: सीटीईटी एडमिट कार्ड के लिए काउंटडाउन शुरू, 8 फरवरी को है परीक्षा, ctet.nic.in पर देखें अपडेट

CTET 2026 Admit Card: सीबीएसई सीटीईटी 2026 परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी गई है. सीटीईटी एडमिट कार्ड भी जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. सीटीईटी परीक्षा 08 फरवरी 2026 को होगी.

Continue reading on the app

  Sports

ग्रोथ बढ़ाने के चक्कर में न करें ये गलती, ज्यादा खाद से पौधो को हो सकता हैं नुकसान

नए गार्डनर्स अक्सर सोचते हैं कि जितना ज्यादा खाद देंगे, पौधे उतने ही तेजी से बढ़ेंगे और ज्यादा फूल-फल देंगे। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। पढ़ें, कैसे ज्यादा खाद पौधों की जड़ों को जला सकती है और उनका विकास रोक सकती है। हर गार्डनर चाहता है कि उसके पौधे तेजी से बढ़ें, हरे-भरे रहें … Sat, 24 Jan 2026 15:01:27 GMT

  Videos
See all

मदरसा व्यवस्था और कट्टरपंथ के संबंध पर सवाल ? #katterpanthi #madarsa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:15:07+00:00

Delhi-NCR Weather Updates LIVE : दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर Snowfall | Winter #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:07:11+00:00

Muradabad में हिंदू लड़की को जबरन बुर्का पहनाया | Burkha Politics | Hindu - Muslim | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:09:45+00:00

Iran America War Live: Khamenei के जाल में फंस गए Trump? | US-Iran Conflict | World War | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:11:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers