Responsive Scrollable Menu

शी चिनफिंग ने सीपीवी के नए महासचिव टो लाम को बधाई दी

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति एवं सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने शुक्रवार को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीवी) के नवनिर्वाचित महासचिव टो लाम को बधाई पत्र भेजा।

बधाई पत्र में, शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीवी की 13वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी ने वियतनाम की राष्ट्रीय स्थितियों के अनुरूप समाजवादी आधुनिकीकरण के मार्ग पर दृढ़ता से चलते हुए, पार्टी के व्यापक नेतृत्व को मजबूत किया है और समाजवादी निर्माण और नवीनीकरण में वियतनाम के लोगों को उल्लेखनीय उपलब्धियों की ओर अग्रसर किया है, जिससे वियतनाम की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और प्रभाव में लगातार वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि सीपीवी की 14वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की सफलता ने वियतनाम के राष्ट्रीय विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत की है और विश्व समाजवादी आंदोलन के विकास को प्रोत्साहित व प्रेरित करेगी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महासचिव टो लाम के नेतृत्व में, सीपीवी की नई केंद्रीय समिति वियतनाम के लोगों को एकजुट करते हुए, वियतनाम के पार्टी और राष्ट्रीय मामलों में नई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने, सीपीवी की 14वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में अवश्य सक्षम होगी।

शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि चीन और वियतनाम समाजवादी पड़ोसी देश हैं, जिनके बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और वे रणनीतिक महत्व के भाग्यवादी समुदाय हैं। वे दोनों देशों के बीच संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं और महासचिव टो लाम के साथ मिलकर रणनीतिक संचार को मजबूत करने, पारंपरिक मित्रता को बढ़ावा देने, समाजवादी कार्य को दृढ़ता से आगे बढ़ाने और चीन-वियतनाम व्यापक रणनीतिक सहयोग व साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को लगातार नए सफल परिणामों तक पहुंचाने का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, ताकि दोनों देशों के लोगों के लिए अधिक कल्याण लाया जा सके और क्षेत्र व दुनिया की शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में सकारात्मक योगदान दिया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

चीन में तकनीकी प्रगति में लगातार विकास

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इस हफ्ते चीन में लगातार तकनीकी प्रगति हासिल की गई। रेल यातायात, ऊर्जा व बिजली, वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान, बुनियादी विज्ञान और एयरोस्पेस विनिर्माण आदि क्षेत्रों में उपलब्धियां मिलीं।

चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से विकसित 10 हजार टन भारी ढुलाई वाली ट्रेन ने 21 जनवरी को दुनिया की पहली स्वचालित फॉर्मेशन ड्राइविंग परीक्षा पूरी की। इस परीक्षा में हार्ड जुड़ाव से वर्चुअल जुड़ाव तक बुनियादी छलांग हासिल हुई। इसकी व्यापक परिवहन क्षमता में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। इससे भविष्य में चीन के रेलवे माल ढुलाई में बड़ा बदलाव आएगा।

उधर, चीन ने 19 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजकर 48 मिनट पर दक्षिणी द्वीप प्रांत हाईनान स्थित वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से लांगमार्च-12 वाहक रॉकेट से निम्न-कक्षा वाले इंटरनेट उपग्रहों के 19वें समूह का प्रक्षेपण किया। उपग्रह सफलता से निर्धारित कक्षा में प्रवेश हुआ। प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।

वहीं, चीनी विज्ञान अकादमी के क्वांगचो भू-रसायन विज्ञान संस्थान के अनुसंधान दल ने हाल में इन-सीटू लिक्विड फेज ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी के उपयोग से पहली बार नैनोस्केल से प्रकृति में पाइराइट की सतह पर सोने के नैनोकण बनने की डायनामिक प्रक्रिया दिखाई और पाइराइट से प्रेरित सोने के अवक्षेपण के लिए नई व्यवस्था प्रस्तुत की।

संबंधित परिणाम 20 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक पत्रिका अमेरिकी राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के जर्नल पर प्रकाशित किया गया।

इसके अलावा, चीन ने पहली बार अंतरिक्ष धातु 3डी प्रिंटिंग का परीक्षण पूरा किया। इससे जाहिर है कि चीन की अंतरिक्ष धातु निर्माण प्रौद्योगिकी ने भूमि सत्यापन चरण से अंतरिक्ष इंजीनियरिंग सत्यापन के नए चरण में प्रवेश किया। इससे चीन की अंतरिक्ष निर्माण प्रौद्योगिकी के विकास को बढ़ाया जाएगा।

उधर, चीन के चच्यांग प्रांत स्थित आनची बिजली संयंत्र में पूरी क्षमता में उत्पादन शुरू हो गया है। यह चीन का अधिकतम एकल-मशीन क्षमता और उच्चतम दक्षता वाला गैस से चलने वाले बिजली संयंत्र है। इससे पूर्वी चीन में सर्दियों में बिजली की खपत के लिए स्थिर समर्थन दिया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

23 पारी 468 दिन बाद चमके सूर्या , तूफानी फिफ्टी गेंदबाजों को दहलाया, आखिरकार सूर्यग्रहण हुआ खत्म

Suryakumar Yadav smashed fifty: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली. लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार का टीम इंडिया के लिए 468 दिनों पार फिफ्टी लगाई है. आखिरी बार उन्होंने साल 2024 टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी. Fri, 23 Jan 2026 23:24:43 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | ट्रंप-मुनीर का प्लान फ्यूज..मोदी को रोकना नामुमकिन? | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:16:51+00:00

Trump vs Iran War: क्या ट्रंप शुरू करेंगे तीसरा विश्व युद्ध? | Iran America War Update 2026 | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:00:10+00:00

Aaj Ki Taaja Khabar Live: 24 January 2026 | PM Modi | Trump Tariff | Hindi News | Taaza Khabar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:52:09+00:00

What does the US deal mean for future of TikTok? #TikTok #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:09:17+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers