चीन में तकनीकी प्रगति में लगातार विकास
बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इस हफ्ते चीन में लगातार तकनीकी प्रगति हासिल की गई। रेल यातायात, ऊर्जा व बिजली, वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान, बुनियादी विज्ञान और एयरोस्पेस विनिर्माण आदि क्षेत्रों में उपलब्धियां मिलीं।
चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से विकसित 10 हजार टन भारी ढुलाई वाली ट्रेन ने 21 जनवरी को दुनिया की पहली स्वचालित फॉर्मेशन ड्राइविंग परीक्षा पूरी की। इस परीक्षा में हार्ड जुड़ाव से वर्चुअल जुड़ाव तक बुनियादी छलांग हासिल हुई। इसकी व्यापक परिवहन क्षमता में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। इससे भविष्य में चीन के रेलवे माल ढुलाई में बड़ा बदलाव आएगा।
उधर, चीन ने 19 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजकर 48 मिनट पर दक्षिणी द्वीप प्रांत हाईनान स्थित वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से लांगमार्च-12 वाहक रॉकेट से निम्न-कक्षा वाले इंटरनेट उपग्रहों के 19वें समूह का प्रक्षेपण किया। उपग्रह सफलता से निर्धारित कक्षा में प्रवेश हुआ। प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।
वहीं, चीनी विज्ञान अकादमी के क्वांगचो भू-रसायन विज्ञान संस्थान के अनुसंधान दल ने हाल में इन-सीटू लिक्विड फेज ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी के उपयोग से पहली बार नैनोस्केल से प्रकृति में पाइराइट की सतह पर सोने के नैनोकण बनने की डायनामिक प्रक्रिया दिखाई और पाइराइट से प्रेरित सोने के अवक्षेपण के लिए नई व्यवस्था प्रस्तुत की।
संबंधित परिणाम 20 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक पत्रिका अमेरिकी राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के जर्नल पर प्रकाशित किया गया।
इसके अलावा, चीन ने पहली बार अंतरिक्ष धातु 3डी प्रिंटिंग का परीक्षण पूरा किया। इससे जाहिर है कि चीन की अंतरिक्ष धातु निर्माण प्रौद्योगिकी ने भूमि सत्यापन चरण से अंतरिक्ष इंजीनियरिंग सत्यापन के नए चरण में प्रवेश किया। इससे चीन की अंतरिक्ष निर्माण प्रौद्योगिकी के विकास को बढ़ाया जाएगा।
उधर, चीन के चच्यांग प्रांत स्थित आनची बिजली संयंत्र में पूरी क्षमता में उत्पादन शुरू हो गया है। यह चीन का अधिकतम एकल-मशीन क्षमता और उच्चतम दक्षता वाला गैस से चलने वाले बिजली संयंत्र है। इससे पूर्वी चीन में सर्दियों में बिजली की खपत के लिए स्थिर समर्थन दिया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
अरुणाचल में ‘स्टार्टअप’ परिवेश को गति मिल रही: मुख्यमंत्री खांडू
अरुणाचल में 'स्टार्टअप' परिवेश को गति मिल रही: मुख्यमंत्री खांडू
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
IBC24



















