Responsive Scrollable Menu

लोगों की पीठ पर चिपके डायलॉग पढ़ते हैं अक्षय कुमार? को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर लंबे समय से ये चर्चा होती रही है कि वह अपने डायलॉग टेलिप्रॉम्प्टर की मदद से बोलते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी रील्स और वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें उनकी आंखों की मूवमेंट से यह अंदाजा लगाया गया कि वह कहीं लिखा हुआ पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं. अब इस चर्चा पर एक्टर गोपी भल्ला ने खुलकर बात की है और अक्षय कुमार से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है.

गोपी भल्ला ने ‘एक्शन रीप्ले’ के सेट का किस्सा सुनाया

गोपी भल्ला का कहना है कि अक्षय कुमार को लंबे डायलॉग याद करने में परेशानी होती है, इसलिए वह कई बार टेलिप्रॉम्प्टर, तख्ती या किसी व्यक्ति की पीठ पर लिखे डायलॉग देखकर सीन करते हैं. गोपी भल्ला कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने फल बेचने वाले का किरदार निभाया था. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में गोपी भल्ला ने उसी फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.

उन्होंने बताया, "एक सीन में मैंने अपनी लाइनें बहुत तेजी से बोल दीं. इस पर अक्षय कुमार ने तुरंत कहा, ‘रुको, रुको… मैं इतने सारे डायलॉग नहीं बोल सकता. इस सीन को हिस्सों में शूट करेंगे.’ तभी मुझे समझ आया कि जब हम सब्ज़ी मंडी के सेट पर शूट कर रहे थे, तब उनके लिए किसी की पीठ पर डायलॉग लिखे गए थे.”

जब डायलॉग लिखी पीठ झुक गई तो रुक गई शूटिंग

गोपी भल्ला ने शूटिंग के दौरान हुए एक मजेदार वाकये का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “शूट के दौरान जिसकी पीठ पर डायलॉग लिखे थे, वह अचानक झुक गया. अक्षय ने तुरंत कहा, ‘कट, यार.’ फिर उन्होंने इशारे से बताया कि डायलॉग वाली पीठ झुक गई है. उन्होंने उस व्यक्ति से कहा कि सीधा खड़ा रहे, क्योंकि वह डायलॉग पढ़ते हुए सीन कर रहे थे.” हालांकि, गोपी भल्ला ने यह भी साफ किया कि अक्षय कुमार एक बेहद अच्छे इंसान हैं और सेट पर सबके साथ सम्मान से पेश आते हैं.

अक्षय के सीन्स में आसपास दिखते हैं डायलॉग लिखे प्लेकार्ड

गोपी भल्ला के मुताबिक, कई बार अक्षय कुमार के सीन के दौरान आसपास मौजूद लोग या तो अपनी पीठ पर उनके डायलॉग लिखे रहते हैं या फिर डायलॉग लिखे प्लेकार्ड पकड़े खड़े रहते हैं, ताकि अक्षय आसानी से लाइनें देख सकें. उन्होंने कहा, “अक्षय की खास बात यह है कि वह इतनी सहजता से डायलॉग बोलते हैं कि दर्शकों को बिल्कुल एहसास नहीं होता कि वह पढ़कर लाइनें बोल रहे हैं.”

पहले भी हो चुका है ऐसा दावा

गौरतलब है कि गोपी भल्ला से पहले, पिछले साल डायरेक्टर सुनील दर्शन ने भी एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अक्षय कुमार को डायलॉग याद करने में मुश्किल होती है. सुनील दर्शन ने अक्षय के साथ फिल्म ‘जानवर’ में काम किया था.

ये भी पढ़ें: 'धर्मेंद्र जी का बेटा', बॉर्डर 2 में Sunny Deol ने दी दिवंगत पिता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, फैंस हुए इमोशनल

Continue reading on the app

क्या अमेरिका ने कर दी ईरान पर हमले की तैयारी? ये एक्शन कर रहे इशारा

अमेरिका और ईरान के रिश्तों में एक बार फिर तीखा तनाव देखने को मिल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 'बोर्ड ऑफ पीस' नामक अंतरराष्ट्रीय मंच के गठन के महज एक दिन बाद ही हालात पलटते नजर आए. शांति और स्थिरता की बात करने वाले अमेरिका ने खाड़ी क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं, जिससे पश्चिम एशिया में अनिश्चितता और बढ़ गई है. ट्रंप ने कुछ ऐसे एक्शन लिए हैं जो इशारा कर रहे हैं कि अमेरिका ने ईरान पर हमले की तैयारी कर ली है. या यूं कहें कि अमेरिका कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है. 

1. खाड़ी में अमेरिकी सैन्य जमावड़ा

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के अनुसार, USS अब्राहम लिंकन के नेतृत्व वाला एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप जल्द ही अरब सागर या फारस की खाड़ी में तैनात हो सकता है. इस बेड़े में गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर और एक परमाणु-संचालित अटैक सबमरीन शामिल है. खास बात यह है कि यह स्ट्राइक ग्रुप पहले दक्षिण चीन सागर में तैनात था, लेकिन ट्रंप के निर्देश के बाद इसे पश्चिम एशिया की ओर मोड़ दिया गया.

2. F-15E फाइटर जेट और मिसाइल सिस्टम सक्रिय

अमेरिका ने पश्चिम एशिया में F-15E स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट की तैनाती भी कर दी है. ये वही जेट हैं, जिन्हें अप्रैल 2024 में ईरान से जुड़े ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद इजरायल की सुरक्षा के लिए भेजा गया था. इसके अलावा KC-135 एयर रिफ्यूलिंग टैंकर भी क्षेत्र में मौजूद हैं, जिससे अमेरिकी लड़ाकू विमान लंबी दूरी तक बिना रुके ऑपरेशन कर सकें.

3. एंटी-मिसाइल सुरक्षा और सहयोगी देशों की तैयारी

खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका ने THAAD और पैट्रियट जैसी उन्नत एंटी-मिसाइल प्रणालियां भी सक्रिय कर दी हैं. इजरायल और कतर जैसे अमेरिकी सहयोगी देशों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है. यह सैन्य तैयारी ऐसे समय हो रही है, जब ईरान के भीतर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं.

ईरान के अंदर हालात और अमेरिकी आरोप

अमेरिका का दावा है कि ईरान सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर सख्त और हिंसक कार्रवाई की है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ईरानी सरकारी आंकड़ों में हजारों मौतों की बात कही जा रही है, जबकि मानवाधिकार संगठनों का दावा इससे कहीं ज्यादा हताहतों का है. ट्रंप कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अगर हिंसा नहीं रुकी तो अमेरिका सैन्य विकल्पों पर विचार कर सकता है.

परमाणु कार्यक्रम बना सबसे बड़ा सवाल

तनाव की एक बड़ी वजह ईरान का परमाणु कार्यक्रम भी है. जून 2025 में हुए अमेरिकी हमलों के बाद ईरान के करीब 400 किलो समृद्ध यूरेनियम का ठिकाना अब तक स्पष्ट नहीं है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मात्रा कई परमाणु हथियारों के लिए पर्याप्त हो सकती है, जिससे वैश्विक चिंता और बढ़ गई है.

ईरान की चेतावनी और जवाबी तेवर

ईरान ने अमेरिका को साफ संदेश दिया है कि किसी भी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा. राष्ट्रपति मसूद पेकेश्कियान ने अमेरिका और इजरायल पर आरोप लगाया कि वे आंतरिक अस्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं. ईरान की रणनीतिक ताकत उसका भू-आर्थिक प्रभाव भी है, खासकर होरमुज जलडमरूमध्य, जहां से दुनिया का बड़ा हिस्सा तेल आपूर्ति करता है.

इजरायल की संभावित भूमिका

अगर अमेरिका और ईरान के बीच सीधा टकराव होता है, तो इजरायल भी इसमें शामिल हो सकता है. इजरायल की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली किसी भी जवाबी हमले को सीमित करने में अहम मानी जाती है. विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिन तय करेंगे कि यह तनाव बातचीत की मेज तक पहुंचेगा या संघर्ष के नए दौर की शुरुआत करेगा.

यह भी पढ़ें - पुतिन और जेलेंस्की चाहते हैं डील, रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति जटिल : ट्रंप

Continue reading on the app

  Sports

37 गेंदों पर 82 रन... सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान

Suryakumar yadav overtook virat kohli: सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से 37 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. Fri, 23 Jan 2026 23:34:37 +0530

  Videos
See all

Nuclear bunker falls from cliff after erosion. #Nuclear #War #Bunker #UK #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:57+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | हर हिल स्टेशन पर क्यों होता है एक मॉल रोड? #mallroad #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:41:55+00:00

Aaj Ki Taaja Khabar Live: 24 January 2026 | PM Modi | Trump Tariff | Hindi News | Taaza Khabar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:52:09+00:00

Trump vs Iran War: क्या ट्रंप शुरू करेंगे तीसरा विश्व युद्ध? | Iran America War Update 2026 | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:00:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers