IND vs NZ: रायपुर में ईशान किशन और सूर्या का दिखा तूफान, दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा
IND vs NZ 2nd T20: रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 208 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 28 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 76 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव 82 रन और शिवम दुबे 36 रन बनाकर नाबाद रहे.
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने की तूफानी शुरुआत
न्यूजलैंड के दिए 209 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. 6 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला. ईशान और सूर्या ने छक्के-चौकों की खूब बारिश की. ईशान किशन ने 21 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, तो सूर्या ने 23 गेंदों पर फिफ्टी लगाया.
ईशान किशन ने खेली 76 रनों की तूफानी पारी
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर ईश सोढ़ी ने ईशान किशन को आउट किया. ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए.
सूर्यकुमार यादव ने बनाए नाबाद 82 रन
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और दोनों ने टीम को शानदार जीत दिलाई. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 3 छक्का निकला.
Putting on a show and HOW ????
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
Ishan Kishan with his 7⃣th FIFTY in T20Is ????#TeamIndia 75/2 after 6 overs.
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC
#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/LffNygvhdn
Commanding the contest ????
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
2⃣2⃣nd T20I fifty for captain Surya Kumar Yadav ????#TeamIndia need 66 runs from 56 deliveries.
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/LEjU1VcEra
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए. कीवी टीम के लिए मिचेल सेंटनर 27 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए. जबकि रचिन रवींद्र ने 22 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. टिम सीफर्ट 13 गेंद पर 26 रन बनाए. इसके अलावा डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स 19-19 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को हर दूसरे मैच में क्यों मिल रहा है रेस्ट? पिछले 50 दिनों में खेले हैं सिर्फ इतने T20I मैच
Mumbai Pollution: 'आपकी सैलरी रोक देंगे..'; बॉम्बे HC ने AQI को लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर को लगाई फटकार
Mumbai Pollution: बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार (23 जनवरी) कहा कि नगर निगम अधिकारी भी मुंबई में बाकी सभी लोगों की तरह ही हवा में सांस ले रहे हैं। अदालत ने मुंबई और नवी मुंबई के म्युनिसिपल कमिश्नरों को सैलरी रोकने की भी चेतावनी भी दी। हाई कोर्ट ने 2023 में हवा प्रदूषण का खुद संज्ञान लिया था
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Moneycontrol





















