Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश की सियासत को महिला 'नापसंद', आगामी चुनाव में महज 4.24 फीसदी उम्मीदवार

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में राजनीति से महिलाओं की भागीदारी लगातार गायब होती जा रही है। बांग्लादेश के सियासी इतिहास के पन्नों पर दो ऐसे नाम दर्ज हैं, जिन्होंने देश को एक नई दिशा दी है। बांग्लादेश की सियासत का इतिहास खालिदा जिया और शेख हसीना के नाम के बिना अधूरा है। बावजूद इसके, आज यहां पर महिलाओं की भागीदारी गिरती जा रही है। बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या नहीं के बराबर है।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सशक्त करने के वादे दशकों से किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी आगामी चुनाव में उनकी भूमिका की बिल्कुल अलग तस्वीर दिख रही है।

बांग्लादेशी मीडिया यूएनबी ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी समेत 30 से ज्यादा पंजीकृत राजनीतिक दलों ने कोई भी महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। 13वें संसदीय चुनाव में सभी उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या 4.5 से भी कम रह गई। यह आंकड़ा बेहद चिंताजनक है।

चुनाव के लिए जमा किए गए 2,568 नामांकन में सिर्फ 109 महिलाओं ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है। बांग्लादेशी मीडिया के रिव्यू किए गए डेटा के मुताबिक, 2,568 नामांकन में महिलाओं की संख्या सिर्फ 4.24 प्रतिशत है।

हाल ही में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने बताया कि आने वाले आम चुनाव में हिस्सा ले रही 51 राजनीतिक दलों में से 30 ने एक भी महिला उम्मीदवार को प्रतिनिधि नहीं बनाया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश की एक बड़ी पार्टी, बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, उन सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार नहीं उतारा।

स्क्रूटनी के दौरान, कई महिला उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी खो दी। 37 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों में से, सिर्फ छह के नॉमिनेशन वैद्य घोषित किए गए। जिन सीटों पर महिला उम्मीदवारों का नॉमिनेशन वैद्य बताया गया है, उनमें सबीना यास्मीन (नटोरे-2), डॉ. तस्नीम जारा (ढाका-9), मेहरजान आरा तालुकदार (जमालपुर-4), अख्तर सुल्ताना (मैमनसिंह-6), तहमीना जमान (नेत्रकोना-4), और रूमीन फरहाना (ब्राह्मणबरिया-2) शामिल हैं।

जमात-ए-इस्लामी से 276 उम्मीदवार, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश से 268, जातीय पार्टी से 224, गण अधिकार परिषद से 104, बांग्लादेश खिलाफत मजलिस से 94, और दूसरी छोटी पार्टियों में, जिनमें से हर एक में 40 से कम उम्मीदवार हैं, लेकिन इनमें कोई महिला उम्मीदवार नहीं है।

फोरम लीडर समीना यास्मीन ने इस संबंध में कहा, “अगर महिलाएं 51 फीसदी वोटर हैं, तो हमारा अगला जरूरी काम महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, उन्हें ऑर्गनाइज करना और उनकी सक्रिय राजनीतिक हिस्सेदारी पक्का करना है। क्या 51 फीसदी आबादी को बाहर करके और बाकी 49 फीसदी पर भरोसा करके सत्ता में आना सही है? यह एक जरूरी सवाल है।”

महिलाओं, मानवाधिकार और विकास के मुद्दों पर काम करने वाले 71 संगठनों के एक प्लेटफॉर्म, सोशल रेजिस्टेंस कमेटी, ने आने वाले चुनाव में महिला उम्मीदवारों की कम संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि समाज में मौजूद औरतों से नफरत करने वाली संस्कृति को देखते हुए, महिलाएं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने में हिचकिचा रही हैं।

महिलाओं की सियासत में भागीदारी कम होने की वजह वहां पर पुरुष-प्रधान राजनीतिक कल्चर की झलक और पुरुषों के दबदबे वाली राजनीति, पुरुष-प्रधान समाज वाली विचारधारा को बनाए रखने की नीति है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Border 2 OTT Release: ‘बॉर्डर 2’ जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज? जानें कब और कहां देख सकते हैं आप

Border 2 OTT Release: बॉर्डर 2 आखिरकार 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं. बड़े पर्दे पर देशभक्ति, जंग और इमोशन का तड़का देखने के बाद अब दर्शकों के मन में एक ही सवाल घूम रहा है क्या बॉर्डर 2 ओटीटी पर आएगी और अगर आएगी तो कब? 

कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

अगर ओटीटी रिलीज के बात करें, तो मेकर्स की तरफ से साफ कर दिया गया है कि बॉर्डर 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी इसकी डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. फिल्म को सिनेमाघरों में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. इसलिए तारीख पर सस्पेंस बना हुआ है. आमतौर पर बड़ी फिल्मों का थिएट्रिकल रन 6 से 8 हफ्तों का होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को देखते हुए ये फिल्म मार्च या अप्रैल 2026 तक ओटीटी पर दस्तक दे सकती है. यानी जो लोग थिएटर नहीं जा पाए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. 

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

वहीं, फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू सामने आ रहे हैं. कोई इस फिल्म को 'मेगा ब्लॉकबस्टर' बता रहा है. तो कोई इसे देखने के लिए  'मस्ट वॉच' कह रहा है. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी की एक्टिंग, एक्शन, और उनके डायलॉग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अहान शेट्टी को वर्दी में देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बाद एक्टर ने लिखा खास नोट

Continue reading on the app

  Sports

इशान किशन पर गुस्सा हुए सूर्यकुमार यादव, बोले- नहीं पता उसने दोपहर में क्या खाना खाया

Suryakumar Yadav angrily on Ishan Kishan: सूर्यकुमार यादव ने दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद कहा कि जब उन्हें पावरप्ले में इशान किशन स्ट्राइक नहीं दे रहे थे, तब उन्हें बहुत गुस्सा आया. सूर्यकुमार ने नाबाद 82 रन की पारी खेली जबकि इशान ने 76 रन बनाए. Fri, 23 Jan 2026 23:59:22 +0530

  Videos
See all

KGMU Bulldozer Action: 15 दिन का अल्टीमेटम, लखनऊ के KGMU कैंपस में अवैध मजार पर होगा ऐक्शन | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T20:00:07+00:00

Shankaracharya Controversy : शंकराचार्य विवाद पर बाबा बागेश्वर ने दी सलाह ! #bababageshwar #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:52:05+00:00

Vaishno Devi Yatra 2026: माता वैष्णो देवी यात्रा पर बड़ी खबर #matavaishnodevi #vaishnodevi #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T20:11:23+00:00

Shankaracharya Controversy : शंकराचार्य के सपोर्ट में उतरे बाबा बागेश्वर ? #shankaracharya #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:53:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers