सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक, अब गौतम गंभीर कैसे करेंगे इग्नोर
Sarfaraz Khan Double Century: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान इस वक्त बल्ले के कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब वो रणजी ट्रॉफी में भी अपनी क्लास दिखा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. इस शतक से उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स का ध्यान जरूर अपनी ओर खिंचा होगा.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को हर दूसरे मैच में क्यों मिल रहा है रेस्ट? पिछले 50 दिनों में खेले हैं सिर्फ इतने T20I मैच
'चीन प्रदर्शनी अर्थव्यवस्था विकास रिपोर्ट 2025' जारी
बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। 2026 चीन सम्मेलन और प्रदर्शनी अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच बुधवार से शुक्रवार तक मध्य चीन के हुपेई प्रांत की राजधानी वुहान में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर चीनी व्यापार संवर्धन संघ (सीसीपीआईटी) ने चीन प्रदर्शनी अर्थव्यवस्था विकास रिपोर्ट 2025 जारी की।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन की घरेलू प्रदर्शनियां स्थिर प्रगति की अच्छी गति बनाए हुए हैं, जहां प्रदर्शनियों की संख्या और उनके कुल प्रदर्शनी क्षेत्रफल दोनों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में चीन ने घरेलू स्तर पर कुल 4,095 आर्थिक-व्यापार श्रेणी की प्रदर्शनियों का आयोजन किया, जिनका संयुक्त प्रदर्शनी क्षेत्रफल 15 करोड़ 90 लाख वर्ग मीटर रहा। यह वर्ष 2024 की तुलना में क्रमशः 6.53 और 2.5 की वृद्धि दर्शाता है।
इसके साथ ही, 2025 में विदेशों में आयोजित चीनी प्रदर्शनियां “समग्र रूप से स्थिर, संरचना में अनुकूलन” की विशेषताएं प्रदर्शित करती हैं, जिनकी संख्या में निरंतर वृद्धि जारी रही। मशीनरी एवं परिवहन-लॉजिस्टिक्स उद्योग चीनी कंपनियों द्वारा विदेशों में सर्वाधिक प्रदर्शनियां आयोजित करने वाले क्षेत्र रहे।
इसके अलावा, उपभोक्ता वस्तु उद्योग भी प्रदर्शनी परियोजनाओं की संख्या के मामले में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शा रहा है, जो चीनी उद्यमों की वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।
यह रिपोर्ट चीन के प्रदर्शन उद्योग की गतिशील वृद्धि, आंतरिक बाजार की स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के विस्तार को स्पष्ट रूप से रेखांकित करती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















