नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। 15 जनवरी 2026 को एंटी-एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (एईकेसी), क्राइम ब्रांच ने एक महिला को वसंत विहार इलाके से गिरफ्तार किया, जो विदेशी दूतावास की जाली नंबर प्लेट वाली इनोवा कार चला रही थी।
Continue reading on the app
युवराज मेहता की मौत के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लोटस ग्रीन के बिल्डर निर्मल सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान बिल्डर की भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस टीमों को आरोपियों का पता लगाने और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और बिल्डर से जुड़े दो व्यक्तियों, रवि बंसल और सचिन करणवाल को मेहता की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया।
आज सुबह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 स्थित उस जगह का निरीक्षण किया, जहां 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की 16-17 जनवरी की रात को कार के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दुखद मौत हो गई थी। यह निरीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कथित पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन और लंबे समय से चल रही प्रशासनिक निष्क्रियता के लिए कई राज्य और स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा है।
इससे पहले, अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल बोहरा और निर्मल कुमार सहित पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986, जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उल्लंघन का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी।
एफआईआर में खुलासा हुआ कि गड्ढा गहरा, बिना बैरिकेड वाला और कचरे से मिश्रित अत्यधिक प्रदूषित पानी से भरा हुआ था, जिससे दुर्गंध आ रही थी और आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही थी। सार्वजनिक सड़क के पास स्थित यह गड्ढा मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा था, क्योंकि वहां कोई चेतावनी संकेत या सुरक्षा उपाय मौजूद नहीं थे। यह जमीन लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन द्वारा 2014 में खरीदी गई थी और बाद में 2020 में विज़टाउन को बेच दी गई थी, हालांकि कंपनी अभी भी इसमें एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखती है।
Continue reading on the app