Responsive Scrollable Menu

अरबपति की मां Rani Kapoor का आरोप, धोखे से हड़पी संपत्ति! Delhi High Court पहुंचा Family Trust विवाद

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को रानी कपूर द्वारा आरके फैमिली ट्रस्ट के विघटन के संबंध में दायर किए गए दीवानी मुकदमे की संक्षिप्त सुनवाई के बाद सुनवाई की तारीख 28 जनवरी तक के लिए पुनः निर्धारित कर दी। न्यायालय ने पाया कि उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श की आवश्यकता है और संकेत दिया कि मामले की लंबी सुनवाई करनी होगी। सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने पक्षों को अपने प्रारंभिक तर्कों से उत्पन्न किसी भी बिंदु को स्पष्ट करने के लिए संक्षिप्त लिखित दलीलें प्रस्तुत करने की अनुमति दी। दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की माता रानी कपूर ने आरके फैमिली ट्रस्ट के गठन और प्रशासन से संबंधित परिस्थितियों पर सवाल उठाते हुए न्यायालय का रुख किया है।

इसे भी पढ़ें: Turkman Gate violence मामले में आरोपी को मिली जमानत दिल्ली उच्च न्यायालय ने रद्द की

अपने मुकदमे में उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रस्ट का गठन और संचालन उनकी जानकारी या सहमति के बिना किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें उन संपत्तियों के लाभकारी स्वामित्व से वंचित कर दिया गया, जिन पर उनका दावा है कि वे मूल रूप से उनकी थीं।
वादी के अनुसार, संबंधित घटनाएँ उस समय घटीं जब वे स्ट्रोक के बाद चिकित्सकीय रूप से अस्वस्थ थीं और अपने व्यक्तिगत और वित्तीय मामलों के प्रबंधन के लिए अपने बेटे पर निर्भर थीं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी संपत्ति उनके नियंत्रण में रहेगी और उनके हित में प्रबंधित की जाएगी। मुकदमे में आगे आरोप लगाया गया है कि उनके दिवंगत बेटे ने या तो किसी के प्रभाव में आकर कार्य किया या ट्रस्ट व्यवस्था को लागू करने में खुद का इस्तेमाल होने दिया।

इसे भी पढ़ें: Bhojshala Heavy Security | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धार की भोजशाला छावनी में तब्दील! एक साथ होगी बसंत पंचमी पूजा और जुमे की नमाज

रानी कपूर ने दावा किया है कि उन्हें दिए गए आश्वासनों के आधार पर वे यह मानती रहीं कि उनकी संपत्ति सुरक्षित है, जबकि कथित तौर पर ऐसे लेन-देन किए गए जिनसे उनके स्वामित्व अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें दस्तावेजों की सामग्री या कानूनी निहितार्थों के बारे में पूरी जानकारी दिए बिना उन पर हस्ताक्षर करवाए गए और कुछ दस्तावेजों पर खाली हस्ताक्षर किए गए। ये आरोप प्रिया कपूर और अन्य प्रतिवादियों के खिलाफ लगाए गए हैं, जिन पर ट्रस्ट संरचना की वास्तविक प्रकृति और परिणामों को छिपाने का आरोप है।

Continue reading on the app

Karnataka में Gig Workers की बड़ी जीत, High Court ने Bike Taxi से बैन हटाया, लाइसेंस अनिवार्य

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य में बाइक टैक्सी सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया और राज्य सरकार द्वारा बाइक टैक्सी सेवाओं के संचालन पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले एकल न्यायाधीश के पूर्व आदेश को रद्द कर दिया। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ओला और उबर सहित ऐप-आधारित एग्रीगेटरों द्वारा दायर अपीलों को स्वीकार करते हुए फैसला सुनाया कि मौजूदा कानूनों के तहत अनुमति प्राप्त करने पर मोटरसाइकिलों का उपयोग परिवहन वाहनों के रूप में किया जा सकता है। न्यायालय ने निर्देश दिया कि बाइक मालिकों या एग्रीगेटरों को आवश्यक लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा और राज्य सरकार प्रचलित कानूनी प्रावधानों के अनुसार परमिट जारी करने के लिए बाध्य है।

इसे भी पढ़ें: Kerala-Tamil Nadu के बाद अब Karnataka में टकराव! राज्यपाल ने भाषण पढ़ने से किया मना

यह फैसला उन हजारों बाइक टैक्सी चालकों को राहत देता है जो जून में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार के प्रतिबंध पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद सेवाएं बंद होने से प्रभावित हुए थे। इस प्रतिबंध के कारण गिग वर्कर्स ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था, जिन्होंने तर्क दिया था कि इस कदम ने उनकी आजीविका को बुरी तरह प्रभावित किया है। कर्नाटक भर में बाइक टैक्सी चालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले नम्मा बाइक टैक्सी एसोसिएशन ने सरकार से प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का बार-बार आग्रह किया था। जून में, एसोसिएशन ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर राज्य में लाखों गिग वर्करों की आजीविका की रक्षा के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में दौड़ेगी बाइक टैक्सी! हाई कोर्ट ने राज्य सरकार का प्रतिबंध हटाया, ओला-उबर और रैपिडो को बड़ी राहत

एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा, "बेंगलुरु और पूरे कर्नाटक में 1,00,000 से अधिक गिग वर्कर बाइक टैक्सी सेवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध के कारण अपनी कमाई और परिवार का भरण-पोषण करने का अधिकार खो रहे हैं।" एसोसिएशन ने इस प्रतिबंध को दैनिक आय के लिए इस क्षेत्र पर निर्भर चालकों की गरिमा और अस्तित्व के लिए खतरा बताया।

Continue reading on the app

  Sports

इशान किशन ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा... सबसे तेज फिफ्टी का बनाया भारतीय कीर्तिमान

ishan kishan breaks abhishek sharma fastest fifty records: विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए. छह के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद इशान क्रीज पर आए.उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.दोनों ने 100 से अधिक रन की साझेदारी कर भारत का सैकड़ा पूरा कराया. इशान ने 21 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इशन ने इस दौरान अभिषेक शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. Fri, 23 Jan 2026 22:12:10 +0530

  Videos
See all

केरल में मोदी Vs मुस्लिम लीग l PM Modi l Kerala l Rahul Gandhi l BJP I Congress l Shashi Tharoor #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:30:06+00:00

UGC Guidelines 2026: SC/ST और OBC पर UGC की नई गाइडलाइन से क्यों नाराज है छात्र? | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:25:43+00:00

Ujjain Violence: हिंदू पर नफरती पत्थर!, बार-बार निशाने पर सनातनी? | Hindu vs Muslim | MP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:30:41+00:00

Ye Khabar Aapne Dekhi LIVE: Ujjain Violence किसका एजेंडा?| CM Yogi Vs Avimukteshwaranand |Chitrakoot #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:28:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers