Responsive Scrollable Menu

नीले क्यों पड़ गए डोनाल्ड ट्रंप के हाथ, क्या है कोई बीमारी? खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताई वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखे नीले निशान ने अमेरिका से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक हलचल मचा दी. तस्वीरें सामने आते ही कयासों का दौर शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी उम्र और सेहत को लेकर सवाल उठाने लगे. राष्ट्रपति की हर छोटी-बड़ी बात पर नजर रखने वाले अमेरिका में यह मुद्दा देखते ही देखते चर्चा का केंद्र बन गया.

व्हाइट हाउस की सफाई

शुरुआती अटकलों के बीच व्हाइट हाउस ने इस मामले में तुरंत सफाई दी. प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि यह निशान किसी गंभीर कारण से नहीं, बल्कि एक सामान्य टक्कर की वजह से पड़ा है. उनके मुताबिक, बोर्ड ऑफ पीस की घोषणा के दौरान ट्रंप का हाथ साइनिंग टेबल के कोने से टकरा गया था, जिससे हाथ पर नीला निशान बन गया.

खुद ट्रंप ने बताया कारण

दावोस से लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने खुद इस निशान का कारण बताया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह रोजाना ज्यादा मात्रा में एस्पिरिन लेते हैं, इसलिए हल्की सी चोट भी जल्दी नील में बदल जाती है. ट्रंप ने कहा, 'लोग कहते हैं दिल के लिए एस्पिरिन लो, लेकिन अगर शरीर पर नीले निशान नहीं चाहते तो मत लो. मैं तो बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं.'

डॉक्टरों की सलाह के बावजूद आदत

ट्रंप ने स्वीकार किया कि डॉक्टर उन्हें ज्यादा एस्पिरिन लेने से मना करते हैं. उनके शब्दों में, डॉक्टर कहते हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. इसके बावजूद ट्रंप का कहना है कि वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, इसलिए एहतियात के तौर पर एस्पिरिन लेते रहते हैं.

मेडिकल एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में चार डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा मात्रा में एस्पिरिन लेने से शरीर पर नीले निशान पड़ना संभव है. एस्पिरिन खून को पतला करती है, जिससे हल्की चोट भी साफ दिखने लगती है और घाव भरने में समय लगता है. इसी महीने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि वह दिल की सेहत के लिए खून को 'अच्छा और पतला' बनाए रखना चाहते हैं.

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप के हाथ पर नीले निशान देखे गए हों. पिछले साल भी ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं. तब व्हाइट हाउस ने सफाई दी थी कि ट्रंप लगातार लोगों से हाथ मिलाते हैं, जिससे ऐसा हो जाता है.

उम्र और सेहत पर हमेशा नजर

79 साल के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. उनसे पहले जो बाइडेन 82 साल की उम्र में पद छोड़ चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर बेहद संवेदनशील माहौल रहता है, इसलिए ट्रंप के हाथ पर दिखा यह नीला निशान भले ही मामूली हो, लेकिन यह एक बड़ी खबर बन गया.

यह भी पढ़ें - 'अब बेहतरीन रिश्ते, जल्द होगा दौरा'..." दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार चीन जाएंगे ट्रंप

Continue reading on the app

भारत गल्फूड 2026 में स्वदेशी खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित करेगा, अंतरराष्ट्रीय कृषि व्यापार में स्थिति मजबूत होगी

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारत गल्फूड 2026 में 161 प्रदर्शकों के माध्यम से अपने विविध कृषि-खाद्य इकोसिस्टम का प्रदर्शन करेगा। भारत को पहली पहली बार गल्फूड 2026 में भागीदार का दर्जा मिला है। यह जानकारी वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि गल्फूड 2026 में भारत की भागीदारी बीते संस्करणों की तुलना में काफी अधिक है। भारतीय पवेलियन का आकार बीते वर्ष की तुलना में दोगुना हो गया है, जो भारतीय कृषि-खाद्य निर्यात के बढ़ते प्रभाव, भारतीय उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग और निर्यातकों, संस्थानों और स्टार्टअप्स की बढ़ी हुई भागीदारी को दर्शाता है।

गल्फूड 2026 में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के जरिए भारत क्षेत्र-प्रमुख कृषि उत्पादों, जीआई-टैग वाले उत्पादों, जैविक उत्पादों और वैल्यू-एडेड खाद्य उत्पादों को प्रदशित करेगा।

भारत की भागीदारी का एक प्रमुख आकर्षण भारती पवेलियन है, जो निर्यात के लिए तैयार कृषि-खाद्य और कृषि-तकनीक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एपीडा की प्रमुख पहल है। दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्टार्टअप जोन में स्थित भारती पवेलियन में आठ उच्च क्षमता वाले भारतीय स्टार्टअप प्रदर्शित किए गए हैं, जिनका चयन 100 से अधिक आवेदकों में से राष्ट्रीय स्तर की प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। ये स्टार्टअप एपीडा के विदेश वाले खेत जैसे विजन के अनुरूप नवाचारी उत्पाद, प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान और निर्यात-सक्षम प्रस्तुतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि भारतीय पवेलियन में एक विशेष पाक कला क्षेत्र भी है, जहां पर एक प्रसिद्ध खानसामे भारतीय व्यंजनों का लाइव प्रदर्शन करेंगे। यह अनुभवात्मक क्षेत्र भारत की समृद्ध पाक कला विरासत, विविध क्षेत्रीय स्वादों और भारतीय सामग्रियों की बहुमुखी प्रतिभा को रेखांकित करता है, जिससे खरीदारों की रुचि बढ़ती है और भारतीय खाद्य उत्पादों को वैश्विक स्तर पर सराहना मिलती है।

एपीडा गल्फूड 2026 में भारत के भागीदार देश के दर्जे के तौर पर दुबई के प्रमुख स्थानों पर व्यापक विशेष ब्रांडिंग और उच्च-प्रभाव वाली प्रचार गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इनमें मेट्रो स्टेशनों पर ब्रांडिंग, बस रैप्स, गैस स्टेशन, पैनल ब्रांडिंग और अन्य उच्च-दृश्यता वाले आउटडोर प्रारूप शामिल हैं, जो भारत की विजिबिलिटी और ब्रांड की पहचान को बड़े स्तर पर बढ़ाते हैं।

मंत्रालय ने मुताबिक, इस व्यापक और विस्तारित भागीदारी के माध्यम से, एपीडा का लक्ष्य खरीदार-विक्रेता संबंधों को मजबूत करना, भारतीय ब्रांड को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन देना, स्टार्टअप और निर्यातकों का सहयोग करना, भारत की कृषि-खाद्य विविधता को प्रदर्शित करना और वैश्विक कृषि-खाद्य मूल्य श्रृंखला में एक विश्वसनीय, नवाचार-संचालित और संपोषित खिलाड़ी के तौर पर भारत की भूमिका को और मजबूत करना है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दुनिया को नहीं, खुद को जवाब देना था... तूफानी फिफ्टी के बाद ईशान किशन ने बयां किया अपना दर्द

Ishan Kishan statement: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शुरुआती झटके के बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. टीम इंडिया में वापसी के बाद ईशान किशन का ये पहला अर्धशतक है. इस दमदार पारी के बाद ईशान किशन ने कहा कि कभी-कभी आपको अपने ही सवालों का जवाब देना होता है, जो मैंने आज किया है. Fri, 23 Jan 2026 23:51:15 +0530

  Videos
See all

Russian Couple News : मांग में सिंदूर, बनारसी साड़ी रशियन महिला खूब वायरल ! #russian #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T20:52:28+00:00

UN council meets for emergency Iran protests meeting. #Iran #MiddleEast #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T21:00:49+00:00

Greater Noida Accident: नोएडा में युवराज की मौत मामले में एक और एक्शन | Breaking News | UP Police #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T21:00:30+00:00

Shankaracharya Controversy : शंकराचार्य पर फूटा महंत राजू दास का गुस्सा ! #shankaracharya #rajudas #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T21:04:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers