Census 2027: पहले फेज का नोटिफिकेशन जारी, अनाज से लेकर जाति तक... घर-घर जाकर पूछे जाएंगे ये 33 सवाल
केंद्र सरकार ने देश की अगली जनगणना (Census) को लेकर अपनी कमर कस ली है. लंबे समय के इंतजार के बाद अब 2027 की जनगणना का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने इसके लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन (राजपत्र अधिसूचना) जारी कर दी है. इस बार की जनगणना केवल सिर गिनने तक सीमित नहीं होगी, बल्कि यह आपके रहन-सहन और आपके घर की सुविधाओं का एक पूरा कच्चा चिट्ठा होगा.
भारत के रजिस्ट्रार जनरल मृत्युंजय कुमार नारायण ने बताया है कि इस प्रक्रिया का पहला चरण 1 अप्रैल से शुरू होगा. इसमें 'हाउस लिस्टिंग' और 'हाउसिंग सेंसस' यानी मकानों की सूची बनाने और उनके हालातों को जानने पर जोर दिया जाएगा.
इस बार पूछे जाएंगे 33 सवाल
अक्सर लोगों को लगता है कि जनगणना का मतलब सिर्फ यह जानना है कि देश की आबादी कितनी बढ़ गई है. लेकिन इस बार सरकार का विजन थोड़ा बड़ा है. सरकार यह समझना चाहती है कि देश का आम नागरिक आज के समय में किस तरह की जिंदगी जी रहा है. क्या उसके पास बुनियादी सुविधाएं जैसे साफ पानी, बिजली और शौचालय हैं? क्या डिजिटल इंडिया के दौर में उसके पास इंटरनेट है? सरकार ने 33 सवालों की लिस्ट बनाई है, जिनके जवाब से जो डेटा निकलकर आएगा, उसी के आधार पर सरकार भविष्य की योजनाएं और बजट तैयार होंगी.
मकान की मजबूती से लेकर फर्श तक देनी होगी जानकारी
अधिसूचना के मुताबिक, जब जनगणना अधिकारी आपके घर आएंगे, तो वे सबसे पहले आपके मकान के स्ट्रक्चर पर ध्यान देंगे. वे आपसे पूछेंगे कि आपका घर कच्चा है या पक्का. इतना ही नहीं, उन्हें यह भी बताना होगा कि आपके घर की छत, दीवारें और फर्श किस चीज से बने हैं, जैसे सीमेंट, ईंट, पत्थर या मिट्टी. इससे सरकार को यह अंदाजा लगेगा कि देश में अभी भी कितने लोगों को पक्के मकान की जरूरत है.
परिवार और मुखिया की पूरी डिटेल
जनगणना में परिवार के ढांचे को समझना भी बहुत जरूरी है. आपसे पूछा जाएगा कि घर का मुखिया कौन है? कोई महिला या पुरुष. साथ ही, परिवार में कुल कितने सदस्य रहते हैं और उनमें से कितने शादीशुदा जोड़े हैं. इसके अलावा, मुखिया की जाति (SC/ST या अन्य) के बारे में भी जानकारी ली जाएगी. यह डेटा सामाजिक न्याय और आरक्षण से जुड़ी नीतियों को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
बुनियादी सुविधाओं का हिसाब-किताब
इस बार की लिस्ट में सुख-सुविधाओं पर काफी फोकस किया गया है. आपसे पूछा जाएगा कि पीने के पानी का जरिया क्या है (नल, हैंडपंप या कुआं)? क्या घर में बिजली का कनेक्शन है? शौचालय की क्या स्थिति है और गंदे पानी की निकासी (Drainage) के लिए क्या इंतजाम हैं? खाना पकाने के लिए आप कौन से ईंधन (LPG/PNG या लकड़ी/कोयला) का इस्तेमाल करते हैं? नहाने के लिए अलग से बाथरूम की सुविधा है या नहीं?
डिजिटल और लाइफस्टाइल से जुड़े सवाल
आजकल के दौर में मोबाइल और इंटरनेट बुनियादी जरूरत बन गए हैं. इसलिए, सवालों की लिस्ट में रेडियो, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन को भी शामिल किया गया है. सरकार यह जानना चाहती है कि देश में डिजिटल पहुंच कितनी बढ़ी है. इसके अलावा, आपके पास कौन सी गाड़ी है, चाहे वो साइकिल हो, स्कूटर हो या कार इसकी जानकारी भी देनी होगी.
Notification of questionnaire of Phase I of Census of India 2027 - Houselisting & Housing Census has been issued. The questionnaire for Phase II i.e. Population Enumeration will be notified in due course.
— Census India 2027 (@CensusIndia2027) January 22, 2026
भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण - मकानसूचीकरण और मकानों की गणना हेतु… pic.twitter.com/1BHbxmA8fN
क्या क्या आप खाते हैं?
एक दिलचस्प बात यह है कि इस बार आपसे आपके मुख्य अनाज (Main Cereal) के बारे में भी पूछा जाएगा. यानी आप खाने में सबसे ज्यादा क्या इस्तेमाल करते हैं. गेहूं, चावल या कुछ और अंत में, आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिसका इस्तेमाल सिर्फ जनगणना से जुड़ी जानकारियों या अपडेट्स के लिए किया जाएगा.
अब ये 33 सवालों की पूरी लिस्ट हैं, जो आप एक नजर में देख सकते हैं.
1. भवन संख्या (लोकल अथॉरिटी द्वारा दी गई)
2. जनगणना मकान नंबर
3. फर्श की मुख्य सामग्री
4. दीवार की मुख्य सामग्री
5. छत की मुख्य सामग्री
6. मकान का इस्तेमाल किस काम के लिए हो रहा है
7. मकान की मौजूदा हालत
8. परिवार (Household) का नंबर
9. परिवार में रहने वाले कुल लोग
10. परिवार के मुखिया का नाम
11. मुखिया का लिंग
12. क्या मुखिया SC/ST या अन्य समुदाय से है
13. मकान अपना है या किराये का
14. रहने के लिए कुल कमरों की संख्या
15. परिवार में कितने शादीशुदा जोड़े हैं
16. पीने के पानी का मुख्य स्रोत
17. पानी की उपलब्धता (घर के भीतर या बाहर)
18. बिजली/रोशनी का मुख्य स्रोत
19. शौचालय की सुविधा
20. शौचालय का प्रकार
21. गंदे पानी की निकासी का सिस्टम
22. नहाने की सुविधा
23. रसोई और गैस कनेक्शन की जानकारी
24. खाना पकाने का मुख्य ईंधन
25. रेडियो/ट्रांजिस्टर है या नहीं
26. टेलीविजन की उपलब्धता
27. इंटरनेट की सुविधा
28. लैपटॉप या कंप्यूटर
29. फोन/स्मार्टफोन
30. साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल
31. कार/जीप/वैन
32. मुख्य रूप से खाया जाने वाला अनाज
33. मोबाइल नंबर
कब से कब तक चलेगी यह प्रक्रिया?
यह पूरा अभियान 1 अप्रैल 2027 से शुरू होकर 30 सितंबर 2027 तक चलेगा. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह छूट दी है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस 6 महीने की अवधि के भीतर कोई भी 30 दिन चुन सकते हैं, जिसमें वे अपने इलाके का काम पूरा करेंगे.
यह जनगणना देश के विकास के लिए एक नींव की तरह है. जब सरकार के पास सही डेटा होगा, तभी वह सही जगह पर स्कूल, अस्पताल और सड़कों का निर्माण कर पाएगी. इसलिए, जब भी जनगणना अधिकारी आपके दरवाजे पर आएं, तो उन्हें सही और सटीक जानकारी देना आपकी जिम्मेदारी भी है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 10,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी
इंदौर: दूषित पानी से बीमार लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, उपचार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इंदौर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इंदौर जिले के महू क्षेत्र के पट्टी बाजार और चंदर मार्ग में दूषित पेयजल के कारण जलजनित रोग फैलने की सूचना मिलने पर कलेक्टर शिवम वर्मा गुरुवार देर रात महू पहुंचे। उन्होंने स्थानीय अस्पताल जाकर भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों से उपचार की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
दूषित पानी के सेवन से बीमार हुए 9 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ अन्य लोग अपने घरों पर ही उपचार ले रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव हसानी के निर्देश पर सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग मौके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि इंदौर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम के साथ-साथ अन्य अनुभवी डॉक्टरों को भी महू भेजा जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर भी अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मरीज के उपचार में कोई कमी न रहे तथा आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने महू कैंट बोर्ड को भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में पेयजल की गुणवत्ता की तत्काल जांच कराई जाए और स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल में सभी मरीजों का उपचार निरंतर जारी है और शासन पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे के दौरान जिन लोगों में बीमारी के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
फिलहाल किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है और भर्ती मरीजों में से कुछ को आज डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है। प्रशासन द्वारा एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















