Oscar 2026 List: 'होमबाउंड' हुई बाहर, तो 'सिनर्स' ने 16 कैटेगरी में नाम हासिल कर रचा इतिहास, देखें फुल नॉमिनेशन लिस्ट
Oscar 2026 List: ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशन्स का ऐलान हो गया है. पूरे भारत की नजरें इशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' (Homebound) पर टिकी थीं. लेकिन ये फिल्म ऑस्कर्स की रेस से बाहर हो गई है. होमबाउंड पहले टॉप-15 की लिस्ट में पहुंच चुकी थी, लेकन टॉप-5 में ये जगह नहीं बना सकी. वहीं सिनर्स (Sinners) ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाकर इतिहास रच दिया. तो चलिए जानते हैं फुल नॉमिनेशन लिस्ट के बारे में, किस फिल्म का कैसा हाल रहा.
इन फिल्मों से आगे नहीं निकल पाई 'होमबाउंड'
ऑस्कर्स 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी के लिए 'होमबाउंड' का मुकाबला अर्जेंटीना की 'बेलेन', जापान की 'कोकुहो', फिलिस्तीन की 'फिलिस्तीन 36',जर्मनी की 'साउंड ऑफ फॉलिंग', फ्रांस की 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' और ताइवान की 'लेफ्ट-हैंडेड गर्ल' जैसी फिल्मों से हुआ था. होमबाउंड इनसे आगे नहीं निकल पाई. वहीं, अमेरिका की हॉरर फिल्म सिनर्स ने ऑस्कर्स 2026 में इतिहास रच दिया. इस फिल्म को 16 नॉमिनेशन मिले. इसी के साथ सिनेर्स ने 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, उन दो फिल्मों को 14 नॉमिनेशन्स मिले थे और अब सिनर्स ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन पाने वाली पहली फिल्म बन गई है.
ऑस्कर्स 2026 फुल नॉमिनेशन लिस्ट
बेस्ट एक्टर (Best Actor)
टिमोथी चालमेट (मार्टी सुप्रीम), लियोनार्डो डिकैप्रियो (वन बैटल आफ्टर अनादर), ईथन हॉक (ब्लू मून), माइकल बी जॉर्डन (सिनर्स), वैगनर मौरा (द सीक्रेट एजेंट)
बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress)
जेसी बकले (हैमनेट), रोज बर्न (इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू), केट हडसन (सॉन्ग संग ब्लू), रेनेट रीन्सवे (सेंटिमेंटल वैल्यूज), एम्मा स्टोन (बुगोनिया)
बेस्ट पिक्चर (Best Movie)
बुगोनिया, फ्रैंकस्टीन, एफ1, हैमनेट, मार्टी सुप्रीम, वन बैटल आफ्टर अनादर, द सीक्रेट एजेंट, सेंटिमेंटल वैल्यूज, सिनर्स, ट्रेन ड्रीम्स
एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (Actor in Supporting Role)
डेलरॉय लिन्डो (सिनर्स), सीन पेन (वन बैटल आफ्टर अनादर), स्टेलन स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यूज), बेनिसियाओ डेल टोरो (वन बैटल आफ्टर अनादर), जैकब इलोर्डी (फ्रैंकन्स्टीन)
एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Actress in Supporting Role)
एमी मैडिगन (वीपन्स), वुनमी मोसाकु (सिनर्स), तियाना टेलर (वन बैटल आफ्टर अनादर), एली फैनिंग (सेंटिमेंटल वैल्यूज). इनगा इब्सडॉटर लिलीस (सेंटिमेंटल वैल्यूज)
नॉमिनीज फॉर कास्टिंग (Nomination for Casting)
वन बैटल आफ्टर अनादर, द सीक्रेट एजेंट, सिनर्स, हैमनेट. मार्टी सुप्रीम
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (Original Screenplay)
मार्टी सुप्रीम, सेंटिमेंटल वैल्यूज, सिनर्स, ब्लू मून, इट वॉज जस्ट एन एक्सिडेंट
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले (Adopt Screenplay)
हैमनेट, वन बैटल आफ्टर अनादर, ट्रेन ड्रीम्स. बुगोनिया, फ्रैंकस्टीन
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म (Animated Short Film)
द गर्ल हूं क्राइड पर्ल्स, रिटायरमेंट प्लान, द थ्री सिस्टर्स, बटरफ्लाय, फॉरेवर ग्रीन
मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग (Makeup And Hairstyling)
फ्रैंकन्स्टीन- माइक हिल, जॉर्डन सैम्युएल और क्लिओना फरीकोकुहो- क्योको तोयोकावा, नाओमी हिबिनो, और टडाशी निशिमात्सु
सिनर्स- केन डिआज, माइक फोनटेंन और शुनिका टेरी
द स्मैशिंग मशीन- काजु हीरो, ग्लेन ग्रिफिन और बोएरन रेहबिन
द अगली स्टेप सिस्टर- थॉमस फोल्डबर्ग और एनी कैथेरिन सौरबर्ग
ओरिजिनल स्कोर (Original Score)
बुगोनिया (जर्स्किन फेंड्रिक्स), फ्रैंक्सटीन (एलैक्जेंडर डिस्प्लेट), हैमनेट (मैक्स रिशर), वन बैटल आफ्टर अनादर (जॉनी ग्रीनवुड), सिनर्स (लड्विग गोरेन्सन)
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म (Live Action Short Film)
बशर्स स्टेन, ए फ्रेंड ऑफ डोरोथी, जेन ऑस्टिन्स पीरियड ड्रामा, द सिंगर्स, टू पीपल एक्सचेंजिंग साल्विया
अमेरिकी सीनेटरों ने चीन बर्थ टूरिज्म से जुड़े वीजा प्रोग्राम को खत्म करने की अपील की
वाशिंगटन, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के तीन रिपब्लिकन सीनेटरों ने ट्रंप प्रशासन से मांग की है कि कुछ वीज़ा और पैरोल कार्यक्रमों को बंद किया जाए। उनका कहना है कि इन कार्यक्रमों का इस्तेमाल चीन के नागरिक अमेरिका के नागरिकता कानूनों का गलत फायदा उठाने के लिए कर रहे हैं। खास तौर पर बर्थ टूरिज्म और सरोगेसी के जरिए।
सीनेटर रिक स्कॉट, जिम बैंक्स और मार्कवेयन मुलिन ने होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम और इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम को एक लेटर लिखा। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। सीनेटरों के अनुसार, इन नीतियों के कारण कम्युनिस्ट चीन के नागरिक अपने बच्चों के जरिए तेजी से अमेरिकी नागरिकता पाने का रास्ता बना रहे हैं।
सीनेटरों ने खास ध्यान गुआम और नॉर्दर्न मरिआना द्वीप समूह के बीच चलने वाले वीज़ा छूट कार्यक्रम पर दिया। उन्होंने कहा कि ये प्रोग्राम चीनी नागरिकों को बिना वीज़ा के एंट्री की इजाज़त देते हैं और साइपन में बर्थ टूरिज्म में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
सीनेटरों ने लिखा, हम अपनी मातृभूमि को विदेशी खतरों से बचाने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करने के लिए लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा और बाइडन सरकार के समय बनी नीतियों से विदेशी नागरिकों को तेजी से अमेरिकी नागरिकता का रास्ता मिल रहा है, जो अल्पकाल और दीर्घकाल दोनों रूपों में गंभीर सुरक्षा जोखिम है।
लेटर में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक जांच का हवाला दिया गया है, जिसमें पाया गया कि चीनी नागरिक अपने बच्चों के लिए नागरिकता हासिल करने के लिए अमेरिकी सरोगेसी सिस्टम का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। सीनेटरों ने कहा कि ये तरीके अक्सर पारंपरिक इमिग्रेशन जांच के बाहर होते हैं।
आंकड़ों के अनुसार, सैपान में चीनी माताओं से जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 2009 में सालाना 10 से भी कम थी, जो 2018 तक करीब 600 हो गई। अब तक 3,300 से अधिक ऐसे बच्चे जन्म ले चुके हैं।
अमेरिकी कानून के तहत ये बच्चे 21 साल की उम्र के बाद अपने माता-पिता को ग्रीन कार्ड दिलवा सकते हैं। सीनेटरों ने चेतावनी दी कि इससे चेन माइग्रेशन हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की अपनी संतानें भी अमेरिकी नागरिक बन सकती हैं, भले ही वे कहीं भी पैदा हों।
सीनेटरों का यह भी कहना है कि इस स्थिति से स्थानीय संसाधनों पर भारी दबाव पड़ा है। सैपान के एकमात्र सरकारी अस्पताल पर अत्यधिक बोझ पड़ा है और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
सीनेटरों ने मांग की कि बाइडेन कार्यकाल के यात्रा कार्यक्रम को रद्द किया जाए और चीनी नागरिकों के लिए सामान्य पर्यटक वीज़ा अनिवार्य किया जाए। साथ ही हांगकांग को भी वीजा छूट कार्यक्रम से बाहर करने की मांग की गई है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















