Responsive Scrollable Menu

Madhya Pradesh में धार के विवादित परिसर में वसंत पंचमी की पूजा शुरू

वसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को धार के भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद परिसर में सूर्योदय के बाद से हिंदू समुदाय की पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया।

हिंदू त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर इस शहर में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। ऐतिहासिक धार शहर में 11वीं सदी के विवादित परिसर में सूर्योदय के बाद से ही श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था।

स्थानीय संगठन भोज उत्सव समिति के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वाग्देवी (सरस्वती) का चित्र स्थापित करके पूजा शुरू की। इस दौरान हवन कुंड में आहुति डाल कर अखंड पूजा (पूजा का लगातार चलने वाला क्रम) की शुरुआत की गई।

पूजा स्थल को फूलों की मालाओं और भगवा झंडों से सजाया गया था। इस वर्ष वसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ने के कारण दोनों समुदायों ने विवादित परिसर में पूजा-अर्चना और नमाज के लिए दावा किया था। स्थिति को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को हस्तक्षेप किया और समय-विभाजन का स्पष्ट फॉर्मूला तय किया।

शीर्ष अदालत ने विवादित परिसर में वसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं को पूजा-अर्चना करने, जबकि मुसलमानों को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक नमाज अदा करने की अनुमति दी है।

भोजशाला को हिंदू समुदाय वाग्देवी का मंदिर मानता है जबकि मुस्लिम पक्ष 11वीं सदी के इस स्मारक को कमाल मौला मस्जिद बताता है। यह परिसर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित है।

भोजशाला को लेकर विवाद शुरू होने के बाद एएसआई ने सात अप्रैल 2003 को एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार की गई व्यवस्था के मुताबिक हिंदुओं को प्रत्येक मंगलवार भोजशाला में पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुस्लिमों को हर शुक्रवार इस जगह नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है।

Continue reading on the app

Andaman में पराक्रम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘ड्रोन शो’ का आयोजन होगा

स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के श्री विजयपुरम में उनके जीवन और विरासत पर आधारित एक प्रदर्शनी, ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ का समापन 25 जनवरी को होगा। अधिकारियों ने बताया कि श्री विजयपुरम के अलावा देशभर में बोस से जुड़े 13 अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे।

शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम श्री विजयपुरम के नेताजी स्टेडियम में होगा, जहां अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि होंगे।

मंत्रालय के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस के योगदान और उनके साहस, बलिदान एवं देशभक्ति की स्थायी विरासत को सम्मान देना है। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

तीन दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत ड्रोन शो के साथ उस्ताद अमजद अली खान, पैपोन, अमान अली बंगश, श्री अयान अली बंगश, मंगली, रघु दीक्षित, प्रतिभा सिंह बघेल और सौरेन्द्रो-सौम्योजित की प्रस्तुतियां होंगी।

इसके अलावा आईटीएफ मैदान में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी।

Continue reading on the app

  Sports

दूसरा टी20: रायपुर में ईशान-सूर्या का तूफान, विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की 7 विकेट से जीत

रायपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच को 7 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। Fri, 23 Jan 2026 22:43:29 +0530

  Videos
See all

Punjab Congress में दलित vs जट्ट सिख, Charanjit Singh Channi के बयान पर Raja Warring का पलटवार ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:03:56+00:00

UK PM Keir Starmer calls Donald Trump's remarks about Nato troops 'insulting' | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:05:56+00:00

Liz Hurley and Anna Wintour among mourners at Valentino's funeral in Rome. #Valentino #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:10:43+00:00

Ayatollah Khamenei ने किसको दी है Donald Trump की सुपारी ?| World News | Hindi News | Sumit Awasthi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T17:05:18+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers