Responsive Scrollable Menu

चांदी एक दिन में ₹19,386 सस्ती हुई:फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% घटा, सिल्वर-ETF में 24% तक गिरावट

कल की बड़ी खबर चांदी से जुड़ी रही। चांदी की कीमत गुरुवार को करीब ₹19 हजार प्रति किलो गिर गई। चांदी सुबह 3,03,584 रुपए पर खुली और 2,99,711 रुपए पर बंद हुई। कल ये 3,19,097 लाख रुपए पर बंद हुई थी और कारोबार के दौरान इसने 3,20,075 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, दिसंबर में पायलटों की कमी और 2500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% कम हो गया है। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में सिर्फ 550 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,448 करोड़ रुपए रहा था। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. आज चांदी ₹19,386 और सोना ₹3,099 सस्ता हुआ: एक किलो चांदी घटकर ₹3 लाख पर आई, सोना ₹1.51 लाख/10g बिका चांदी की कीमतों में गुरुवार 22 जनवरी को गिरावट रही। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, चांदी 5% या करीब ₹19 हजार प्रति किलो गिर गई। चांदी सुबह 3,03,584 रुपए पर खुली और 2,99,711 रुपए पर बंद हुई। कल ये 3,19,097 लाख रुपए पर बंद हुई थी और कारोबार के दौरान इसने 3,20,075 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% घटा: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹550 करोड़ रहा, दिसंबर में 2,507 फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं दिसंबर में पायलटों की कमी और 2500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से इंडिगो का मुनाफा 78% कम हो गया है। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में सिर्फ 550 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,448 करोड़ रुपए रहा था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिगो का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2% बढ़कर 23,471 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22,110 करोड़ रुपए रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. वनतारा को ट्रिब्यूट वाली लग्जरी वॉच लॉन्च: घड़ी के अंदर अनंत अंबानी के साथ शेर-बंगाल टाइगर के मिनिएचर लगे; कीमत ₹12.5 करोड़ लग्जरी वॉचमेकर जैकब एंड कंपनी ने अपनी नई वॉच 'ओपेरा वनतारा ग्रीन कैमो' लॉन्च की है। यह घड़ी गुजरात में अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और कंजर्वेशन प्रोजेक्ट वनतारा को ट्रिब्यूट है। घड़ी के डायल पर अनंत अंबानी की छोटी मिनिएचर लगी है, जिसके साथ शेर और बंगाल टाइगर की सूक्ष्म आकृतियां लगाई गई हैं। घड़ी में ग्रीन कैमो मोटिफ के साथ 21.98 कैरेट के 397 कीमती स्टोन्स लगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. सिल्वर-ETF में 24% तक गिरावट, लेकिन चांदी सिर्फ 4% गिरी: बजट से पहले बढ़ी सट्टेबाजी बनी वजह; जानें अब निवेश करना कितना सही भारतीय शेयर बाजार में 22 जनवरी को सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में अचानक भारी बिकवाली देखने को मिली। टाटा सिल्वर ईटीएफ (Tata Silver ETF) जैसे फंड्स करीब 24 प्रतिशत तक टूट गए, जबकि इसी दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के भाव में केवल 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि जब चांदी की असली कीमत केवल 4% गिरी, तो उसे ट्रैक करने वाले ETF 24% कैसे गिर गए? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह गिरावट चांदी के कमजोर होने की वजह से नहीं, बल्कि बजट से पहले भारतीय बाजार में स्पेकुलेटिव प्रीमियम अनवाइंडिंग के कारण हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. फोनपे ने अपडेटेड DRHP फाइल किया: ₹12,000 करोड़ के IPO को सेबी की मंजूरी; वॉलमार्ट 9% हिस्सेदारी बेचेगी, माइक्रोसॉफ्ट एग्जिट होगी भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अपने IPO के लिए नए डॉक्यूमेंट्स यानी अपडेटेड DRHP (UDRHP) फाइल किया है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कंपनी को बाजार में लिस्ट होने की मंजूरी भी दे दी है। यह IPO पूरी तरह से 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) होगा, यानी कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी। बल्कि इसके पुराने निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी की इस IPO के जरिए करीब 12,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. महिंद्रा थार ₹20,000 तक महंगी हुई: बेस मॉडल ₹9.99 लाख में मिलेगा; पेट्रोल और डीजल के 2WD-4WD वैरिएंट्स के दाम बढ़े महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी थार की कीमत ₹20,000 तक बढ़ा दी है। हालांकि, इसके एंट्री लेवल यानी बेस वैरिएंट (AXT डीजल 2WD) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है और यह अब भी ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के बाद, थार के टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल (LXT डीजल 4WD AT) की कीमत ₹17.19 लाख तक पहुंच गई है। वहीं, पेट्रोल 2WD ऑटोमैटिक वैरिएंट अब ₹14.19 लाख का हो गया है। थार मुख्य रूप से दो ट्रिम्स- AXT और LXT में आती है, जिसमें 2-व्हील ड्राइव (2WD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) के ऑप्शन मिलते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Continue reading on the app

आज तय होगा, कब खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट:बसंत पंचमी पर टिहरी नरेश करेंगे घोषणा; नंदा राजजात पर भी होगा फैसला

बसंत पंचमी का पर्व इस बार उत्तराखंड की आस्था और परंपरा के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है। 23 जनवरी को एक ओर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभ तिथि की घोषणा होगी, वहीं दूसरी ओर 2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर चल रहे विवाद पर नौटी (कर्णप्रयाग) में प्रस्तावित संयुक्त बैठक में अहम निर्णय लिए जाएंगे। परंपरा के अनुसार, टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहित पंचांग गणना के आधार पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकालेंगे। इसके बाद टिहरी नरेश महाराजा मनुजयेंद्र शाह की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। मान्यता है कि यह परंपरा जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा बद्रीनाथ धाम की स्थापना के समय से चली आ रही है। गढ़वाल क्षेत्र में राजा को भगवान का प्रतिनिधि मानते हुए ‘बुलांदा बदरी’ कहा जाता रहा है। चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद करीब छह महीने तक नियमित पूजा-अर्चना होती है और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गाडू घड़ा यात्रा से जुड़ी है कपाट खुलने की परंपरा पौराणिक परंपरा के अनुसार गाडू घड़ा यात्रा राजमहल पहुंचती है। यहां कुंवारी और सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर बद्रीनाथ धाम के लिए तिल का तेल निकालती हैं। तेल की पवित्रता बनाए रखने के लिए महिलाएं मुंह पर पीला कपड़ा बांधकर यह धार्मिक कार्य करती हैं। इसी तेल से धाम में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना होती है। बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रवक्ता हरीश गौड़ ने बताया, राजपुरोहित पंचांग और गणना के आधार पर शुक्रवार को कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त घोषित करेंगे। नरेंद्रनगर में इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आगे कहा, यह परंपरा उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मानी जाती है। पिछले पांच वर्षों में श्रद्धालुओं के आंकड़े अब नंदा देवी राजजात के बारे में जानिए... नंदा देवी राजजात उत्तराखंड की सबसे प्रमुख धार्मिक यात्राओं में से एक है। यह यात्रा देवी नंदा को उनके मायके से ससुराल कैलाश भेजने का प्रतीक मानी जाती है। करीब 280 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा को राज्य की सबसे लंबी धार्मिक यात्रा कहा जाता है। यात्रा में चौसिंगा खाडू, रिंगाल की छंतोलियां और सैकड़ों देवी-देवताओं की डोलियां प्रमुख आकर्षण होती हैं। यात्रा रूपकुंड और शैल समुद्र ग्लेशियर के पास से होते हुए होमकुंड तक जाती है। वाण गांव के बाद महिलाएं, बच्चे, चमड़े की वस्तुएं और गाजे-बाजे आगे नहीं जाते। अब 3 प्वाइंट्स समझिए पूरा विवाद... 1. कुरुड़ बनाम नौटी: परंपरा को लेकर टकराव 2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियां शुरू होते ही विवाद उभरा। आरोप लगे कि यात्रा के पारंपरिक प्रारंभ स्थल और रीति-रिवाजों में बदलाव किया जा रहा है, जिससे ऐतिहासिक आस्था और लोक परंपराओं से छेड़छाड़ हो रही है। कुरुड़ गांव के लोगों का दावा है कि यात्रा की शुरुआत हमेशा उनके मंदिर से होती रही है और इसे बदलना धार्मिक परंपरा के खिलाफ है। वहीं, नौटी गांव और राजजात समिति का कहना है कि यात्रा राजा द्वारा स्थापित पारंपरिक व्यवस्था के अनुसार ही आयोजित होती रही है और कोई बदलाव नहीं हुआ। 2. श्रीनंदा राजजात समिति ने यात्रा स्थगित की इसके बाद, श्रीनंदा राजजात समिति (कांसुवा-नौटी) की एक कोर कमेटी बैठक हुई। इस बैठक में अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने घोषणा की कि साल 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। समिति के अनुसार, मई-जून में मलमास होने के कारण यात्रा देरी से शुरू होगी, जिससे होमकुंड (अंतिम पड़ाव) पर मुख्य पूजा 20 सितंबर के आसपास पड़ेगी। सितंबर के अंत तक उच्च हिमालयी क्षेत्रों और बुग्यालों में बर्फबारी शुरू हो जाती है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। कहा गया कि, यात्रा मार्ग के निर्जन क्षेत्रों में अभी तक ठहरने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हुए हैं। 3. स्थानीय ग्रामीणों और कुरुड़ समिति की महापंचायत नौटी समिति के इस एकतरफा फैसले का चमोली के 484 गांवों के लोगों ने कड़ा विरोध किया। स्थानीय लोगों का मानना है कि आस्था के इस महापर्व को प्रशासनिक या तकनीकी कारणों से टाला नहीं जाना चाहिए। 19 जनवरी 2026 को चमोली के नंदानगर (घाट) ब्लॉक सभागार में 484 गांवों के प्रतिनिधियों की एक विशाल महापंचायत हुई। इसमें नौटी समिति के फैसले को खारिज करते हुए 'मां नंदा देवी सिद्धपीठ मंदिर कुरुड़ आयोजन समिति' का गठन किया गया। कर्नल (सेवानिवृत्त) हरेंद्र सिंह रावत को इसका अध्यक्ष चुना गया। महापंचायत ने घोषणा की कि राजजात यात्रा हर हाल में 2026 में ही आयोजित की जाएगी। 'राज' शब्द पर विवाद और नाम परिवर्तन इस विवाद को लेकर महापंचायत में 'राजजात' शब्द से 'राज' शब्द को हटाने की मांग की गई। ग्रामीणों का तर्क है कि यह किसी राजा की यात्रा नहीं बल्कि देवी की अपनी प्रजा से मिलने की यात्रा है। इसे 'नंदा की बड़ी जात' के नाम से जाना जाए। प्रशासन समाधान की कोशिश में प्रशासन की पहल पर 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर नौटी (कर्णप्रयाग) में एक संयुक्त बैठक प्रस्तावित है। इसमें राज परिवार, नंदा राजजात समिति और कुरुड़ मंदिर समिति के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले चमोली के डीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में कुरुड़ मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें सभी पक्षों को साथ बैठाकर समाधान निकालने का प्रस्ताव रखा गया। अल्मोड़ा नंदा देवी से भी आएगा दल अल्मोड़ा में मां नंदा देवी मंदिर समिति ने डीएम अंशुल सिंह से मुलाकात कर यात्रा पर चर्चा की है। समिति ने बताया कि चंद वंशज युवराज नरेंद्र चंद्र राज सिंह के नेतृत्व में अल्मोड़ा नंदा देवी से एक दल भी कर्णप्रयाग में होने वाली संयुक्त बैठक में हिस्सा लेगा।

Continue reading on the app

  Sports

डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर नीले निशान, व्हाइट हाउस ने खोला सेहत का राज, ‘क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी’ का खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के एक कार्यक्रम में उनके बाएं हाथ पर अजीब नीले और काले निशान देखे गए, जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें … Fri, 23 Jan 2026 08:30:25 GMT

  Videos
See all

Madhya Pradesh में Waqf भूमि पर कब्जे को लेकर बीच सड़क 'महाभारत', घटना वीडियो आया सामने #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T03:11:31+00:00

Aparna Yadav Live: तलाक विवाद पर अपर्णा यादव का पहला बयान | Akhilesh Yadav | Aparna Prateek Divorce #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T03:13:59+00:00

Iran America War Live Update: ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! |Iran Protest |Trump |Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T03:16:14+00:00

UP के Chandauli में आपसी विवाद में एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T03:07:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers