Chandigarh mayoral elections: आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की
चंडीगढ़ के महापौर चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए चुनाव में अकेले उतरने की घोषणा की। इस चुनाव में तीसरी पार्टी भाजपा है।
इससे पहले, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही थीं। चंडीगढ़ नगर निगम में महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर के पदों के लिए चुनाव 29 जनवरी को होंगे। ‘आप’ के नेता और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘आप’ महापौर चुनाव अकेले लड़ेगी। उनके पार्टी सहयोगी अनुराग ढांडा ने कहा कि ‘आप’ का कांग्रेस के साथ कहीं भी कोई गठबंधन नहीं है और न ही कभी हो सकता है।
ढांडा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस ने भाजपा के साथ मिलकर इस देश को लूटा है। देश को लूटने वाली इन दोनों पार्टियों के खिलाफ आम आदमी के संघर्ष की असली आवाज आम आदमी पार्टी की है।’’
आम आदमी पार्टी ने पार्षद योगेश ढिंगरा को महापौर पद के लिए, मुन्नवर खान को वरिष्ठ उप महापौर और जसविंदर कौर को उप महापौर पद के लिए मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने गुरप्रीत सिंह गाबी को महापौर, सचिन गालाव को वरिष्ठ उप महापौर और निर्मला देवी को उप महापौर पद के लिए नामित किया है।
भाजपा ने पार्षद सौरभ जोशी को महापौर पद के लिए, जसमनप्रीत सिंह को वरिष्ठ उप महापौर के पद के लिए और सुमन शर्मा को उप महापौर के पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।
BDO office Vandalism : निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा
निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल के फरक्का प्रखंड विकास कार्यालय (बीडीओ) में हुई तोड़फोड़ के संबंध में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक मोनिरुल इस्लाम और इटाहार में हिंसा की एक अलग घटना को लेकर इस्लामपुर विधायक मुशरफ हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बृहस्पतिवार को दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आयोग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को स्थानीय विधायक मोनिरुल इस्लाम ने अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर फरक्का बीडीओ कार्यालय के बाहर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान ‘जनता के उत्पीड़न’ के विरोध में प्रदर्शन किया और बाद में प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की।
निर्वाचन आयोग ने घटना का संज्ञान लिया और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार से बात की और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। पुलिस ने निर्देश का पालन किया, लेकिन प्राथमिकी में विधायक को बतौर आरोपी नामजद नहीं किया।
आयोग ने अब निर्देश दिया है कि इस्लाम को नामजद करते हुए नयी प्राथमिकी दर्ज की जाए। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्लाम ने कहा कि उन्हें जनता द्वारा विधायक के रूप में चुना गया है और वह उन सभी स्थानों का दौरा करेंगे जहां कथित तौर पर नागरिकों को परेशान किया जा रहा है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi























