Chhattisgarh government शुक्रवार से रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करेगी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाएगी, जिसके तहत शहर के 21 पुलिस थाने नयी व्यवस्था के तहत सीधे काम करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की थी और यह 23 जनवरी से लागू होगी। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही रायपुर के मौजूदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रणाली से पुलिसिंग के आयुक्त प्रणाली में बदल जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि नयी व्यवस्था के लिए, रायपुर जिले को दो पुलिस जिलों - रायपुर शहरी और रायपुर ग्रामीण में पुनर्गठित किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आयुक्त प्रणाली के तहत, रायपुर शहरी में पुलिसिंग की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त, रायपुर शहरी नामक अधिकारी के पास होगी, जो पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक का होगा।
अधिसूचना के अनुसार रायपुर शहरी पुलिस जिले में 21 पुलिस थाने शामिल होंगे, जिनमें सिविल लाइंस, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, अमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (बिरगांव नगर निगम की सीमा के बाहर के गांवों को छोड़कर), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह शामिल हैं।
Uttar Pradesh: बृज भूमि पर बसंत पंचमी से शुरू होगा 40 दिन का होली उत्सव
बसंत पंचमी पर बरसाना और नन्दगांव में होली का डांढ़ा गाड़े जाने के साथ ही शुक्रवार से ब्रज में होली का 40 दिन का उत्सव शुरू हो जाएगा। जहां सभी जगह होली का पर्व बस एक या दो दिन मनाया जाता है, वहीं ब्रज में बसंत पंचमी के दिन से शुरू होने वाला होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के पश्चात पड़वा पर होली खेले जाने के दस दिन बाद तक भी चलता रहता है।
वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने कहा कि देवताओं को गुलाल लगाया जाएगा जिसे प्रसाद के तौर पर श्रद्धालुओं पर उड़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी पर राधा रानी ने भगवान श्रीकृष्ण के गाल पर गुलाल लगाया था। मंदिरों को पीले रंग से सजाया जाएगा। ठाकुर बांके बिहारी पीले फूलों की माला धारण करेंगे और उन्हें विशेष भोग लगाया जाएगा।”
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि जहां ठाकुर जी को बृहस्पतिवार को गुलाल चढ़ाया जाएगा, मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर में होली आधिकारिक रूप से एक फरवरी को माघी पूर्णिमा से शुरू होगी। ठाकुर राजाधिराज रंगों के साथ होली खेलेंगे, लेकिन इसे श्रद्धालुओं पर नहीं फेंका जाएगा।
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “बृज में विशेष होली होती है क्योंकि यह राधा और कृष्ण से गहराई से जुड़ी है। हम इसे दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जीवन का यादगार अनुभव बनाने के प्रयास कर रहे हैं।”
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि इस वर्ष का होली उत्सव ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और बरसाना, नंदगांव, मथुरा, रावल, गोकुल, बलदेव, फालेन और महावन में प्रमुख स्थानों पर 23 विशाल द्वारों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 और 25 फरवरी को बरसाना में एक दो दिवसीय विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 800 कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दिए जाने की संभावना है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi























