इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने ग्रीनलैंड को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान उनसे ट्रंप को लेकर सवाल हुआ। यूनाटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से रिश्तो को लेकर सवाल हुए तो पत्रकारों के सवालो के जवाब में उन्होंने ये तक कह दिया कि क्या इस परिस्थिति के लिए या ग्रीनलैंड जैसे हालात बन रहे हैं तो हमें अमेरिकी बेस पर कब्जा कर लेना चाहिए। मैक्रडोनाल्ड पर हमला कर देना चाहिए। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के दौरान हुए कई राजनयिक मतभेदों के बाद अमेरिका से दूरी बनाने की मांगों को सिरे से खारिज कर दिया है। 9 जनवरी 2026, शुक्रवार को रोम में आयोजित अपने पारंपरिक नववर्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने तीखे व्यंग्य का इस्तेमाल करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि इटली के पास अपने मौजूदा सुरक्षा और व्यापारिक गठबंधनों के बाहर कोई व्यावहारिक विकल्प नहीं हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक विदेश नीतियों के सामने इटली को किस प्रकार 'मज़बूती से काम लेना चाहिए' इस सवाल का जवाब देते हुए, मेलोनी ने अपने आलोचकों को एक ठोस विकल्प पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'आपको मुझे बताना होगा कि आपका क्या मतलब है। क्या हम नाटो छोड़ दें, अमेरिकी अड्डे बंद कर दें, व्यापारिक संबंध तोड़ दें, या मैकडॉनल्ड्स पर हमला कर दें? मुझे नहीं पता। हमें क्या करना चाहिए?
मेलोनी, जिन्हें व्यापक रूप से ट्रंप के साथ रचनात्मक संबंध बनाए रखने वाले कुछ यूरोपीय नेताओं में से एक माना जाता है, ने इस बात पर जोर दिया कि इटली की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा दो अडिग आधारों पर टिकी है: यूरोपीय संघ और अटलांटिक गठबंधन (नाटो) की सदस्यता। उन्होंने तर्क दिया कि कूटनीति में 'मजबूती' का अर्थ अलगाववाद या ऐतिहासिक संबंधों को तोड़ना नहीं है। जापान टुडे के अनुसार, मेलानी ने कहा, 'बेशक, मैं हमेशा अपने सहयोगियों की हर बात से सहमत नहीं होती। राष्ट्रों के हित हमेशा पूरी तरह से मेल नहीं खाते।' उन्होंने कहा कि वेनेजुएला जैसे मुद्दों पर वाशिंगटन के साथ उनकी कुछ साझा राय है, लेकिन ग्रीनलैंड के संबंध में हालिया अमेरिकी बयानबाजी से वे पूरी तरह असहमत हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये बारीकियां दशकों के सहयोग को खत्म करने का कारण नहीं बल्कि एक 'परिपक्व गठबंधन' का हिस्सा हैं।
ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नए दावों के बाद गठबंधन के भीतर मौजूदा तनाव पैदा हो गया है, जिसमें डेनमार्क से इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप को सुरक्षित करने के लिए सैन्य विकल्पों के सुझाव भी शामिल हैं। मेलोनी ने डेनमार्क-शासित क्षेत्र पर किसी भी सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया और चेतावनी दी कि ऐसी कार्रवाई से नाटो की एकता के लिए 'गंभीर परिणाम' होंगे। इटली से दूरी बनाने के बजाय, मेलोनी ने प्रस्ताव दिया कि नाटो को समग्र रूप से 'गंभीर बहस शुरू करनी चाहिए' और आर्कटिक क्षेत्र में 'अपनी उपस्थिति बढ़ानी चाहिए'। उन्होंने सुझाव दिया कि एक समन्वित गठबंधन-व्यापी रणनीति अमेरिका की सुरक्षा चिंताओं को दूर करेगी - जैसे कि रूस और चीन जैसी प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के 'अत्यधिक हस्तक्षेप' को रोकना है।
Continue reading on the app
साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में ट्रिस्टन स्टब्स और रायन रिकेल्टन को शामिल कर लिया है। दोनों ने डोनोवन फरेरा और टोनी डी जॉर्जी को रिप्लेस किया, जो SA20 लीग में खेलने के दौरान इंजर्ड हो गए थे। ICC टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। SA20 में मिलर भी इंजर्ड हुए
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को बताया कि इंजरी के कारण दोनों प्लेयर्स को मौका मिला। आखिरी समय पर टीम बदलने का कोई इरादा नहीं था। SA20 में पार्ल रॉयल्स से खेलने वाले डेविड मिलर भी इंजर्ड हो गए। वे जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ सेंचुरियन में एलिमिनेटर भी नहीं खेल पाएंगे। प्रिटोरिया कैपिटल्स से खेलते हुए लुंगी एनगिडी भी क्वालिफायर-1 में अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे। रविवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स से खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंद पर 75 रन बनाए, लेकिन वे भी अपनी उंगली को इंजर्ड करा बैठे। मिलर, एनगिडी और ब्रेविस तीनों ही साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। बार्टमैन को मौका नहीं
CSA ने इंजर्ड एनगिडी को स्क्वॉड में ही रखने का फैसला किया, इस कारण SA20 के टॉप विकेट टेकर तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिल पाया। CSA ने कहा कि ब्रेविस और एनगिडी जल्द ही फिट हो जाएंगे, लेकिन मिलर की इंजरी गंभीर हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलेंगे रिकेल्टन
विकेटकीपर बैटर रायन रिकेल्टन अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेंगे। CSA ने कहा कि मिलर वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अगर चोट गंभीर रही तो उनकी जगह रुबिन हरमन को शामिल किया जा सकता है। जिन्होंने SA20 में सनराइजर्स के लिए 8 पारियों में 205 रन बनाए। ग्रुप-डी में है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका को कनाडा, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और UAE के साथ ग्रुप-डी में रखा गया। टीम 9 फरवरी को अहमदाबाद में पहला मैच खेलेगी। उन्हें फिर 11 को अफगानिस्तान, 14 को न्यूजीलैंड और 18 को UAE से भिड़ना है। टीम शुरुआती 3 मैच अहमदाबाद में खेलने के बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच दिल्ली में खेलेगी। साउथ अफ्रीका का नया स्क्वॉड
ऐडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, जैसन स्मिथ और ट्रिस्टन स्टब्स।
Continue reading on the app