Responsive Scrollable Menu

लेक्चरर और कोच भर्ती में पद बढ़ाए गए:RPSC ने जारी किया संशोधन; जानिए कौनसे सब्जेक्ट में कितने पद बढ़े

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित की जा रही प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2025 में राजनीति विज्ञान विषय के पदों में बढ़ोतरी की गई है। अब ये भर्ती 3225 की जगह 3444 पदों पर होगी। आयोग ने सभी विषयों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया है। ​आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 17 जुलाई 2025 को भर्ती विज्ञापन निकाला गया। इसमें विभिन्न 27 विषयों के कुल 3225 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब राजनीति विज्ञान विषय (क्रम संख्या 08) के पदों में 219 पदों की वृद्धि कर दी गई है। इस संशोधन के बाद राजनीति विज्ञान के कुल पदों की संख्या बढ़कर 569 हो गई है। इस विषय के साथ ही अन्य सभी विषयों के नए वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेंगी। पदों की विस्तृत जानकारी के लिए करें यहां क्लिक आरएएस-2024 के इंटरव्यू का पांचवां चरण 2 फरवरी से राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से RAS-2024 के इंटरव्यू का पांचवां चरण 2 फरवरी 2026 से शुरू होकर 13 फरवरी 2026 चलेगा। इंटरव्यू के पहले चरण की शुरुआत 1 दिसंबर से हुई जो 12 दिसंबर तक चला। बता दें कि यह वैकेंसी 1096 पदों के लिए है। 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किए गए थे। इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरे गए डिटेल्ड आवेदन पत्र की दो प्रतियां, सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ उनकी फोटोकॉपी लेकर आना जरूरी है। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को एक नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। बढ़ा दी थी पदों की संख्या

Continue reading on the app

घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में एक: सेबी चेयरमैन

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने गुरुवार को कहा कि घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में एक है। साथ ही बताया कि दुनिया में व्यापारिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता के बाद भी देश में व्यापक स्तर पर आर्थिक स्थिरता बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि कंपनियां बड़ी मात्रा में पूंजी जुटाने में सफल हो रही हैं। 2025 में देश आईपीओ की संख्या के मामले में दुनिया में पहले स्थान और पूंजी जुटाने में तीसरे स्थान पर था।

सेबी चेयरमैन के मुताबिक, महंगाई में कमी, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और स्थिर एक्सटर्नल अकाउंट्स भारत को दुनिया की सबसे मजबूत बनाते है और देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है।

जापान के ओसाका में हुई भारतीय उद्योग परिसंघ (सीसीआई) की बैठक में निवेशकों को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि भारत का डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नए वैश्विक मानक निर्धारित कर रहा है और जीएसटी 2.0, नए लेबर कोड और आयकर में कटौती जैसे सुधार देश में खपत और निवेश चक्र को पुनर्जीवित कर रहे हैं।

पांडे ने घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी को भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में से एक बताया।

बाजार पूंजीकरण हिस्सेदारी के हिसाब से भारत मौजूदा समय में विश्व का पांचवां सबसे बड़ा इक्विटी बाजार है। अमेरिका 48.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वैश्विक स्तर पर पहले स्थान पर है, जिसके बाद चीन, जापान और हांगकांग का स्थान आता है।

म्यूचुअल फंडों की बाजार में गहरी पैठ है और इनमें मासिक इक्विटी निवेश बढ़ रहा है, वहीं एआईएफ उद्योग निजी पूंजी निर्माण का एक प्रमुख चालक बनकर उभरा है।

उन्होंने आगे बताया कि ऋण बाजार लगातार विस्तार कर रहे हैं, निजी इक्विटी और एआईएफ निवेश बढ़ रहे हैं, और आरईआईटी और इनविट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में दीर्घकालिक पूंजी आकर्षित कर रहे हैं। नगरपालिका बॉन्ड बाजार भी गति पकड़ रहा है।

पांडे ने आगे कहा कि निवेशकों को शिक्षित करना सेबी के एजेंडे का मुख्य केंद्र बना हुआ है, और डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए, सेबी ने नियामक सुधारों, आसान पंजीकरण और बेहतर निपटान तंत्र के माध्यम से बाजार तक पहुंच को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही वैश्विक निवेशकों के साथ निरंतर जुड़ाव बनाए रखा है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

बजट से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 25,250 के नीचे फिसला

आम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन, 23 जनवरी को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 82,250 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज … Fri, 23 Jan 2026 10:36:24 GMT

  Videos
See all

Supreme Court On Bhojshala: Basant Panchami पर भोजशाला में होगी पूजा और नमाज! | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T05:01:56+00:00

Shimla: शिमला में कार से देखिए बर्फबारी का नजारा #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #snowfall #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T05:00:02+00:00

राम मंदिर की वर्षगांठ पर भव्य दीपोत्सव #rammandir #ayodhya #rammandiranniversary #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T04:59:48+00:00

CM Yogi Action on Avimukteshwaranand Controversy LIVE: माघ मेले पर भिड़ गए संत! | UP News | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T04:55:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers