Responsive Scrollable Menu

केरल के मुख्यमंत्री विजयन शुक्रवार को अदाणी समूह के विझिंजम बंदरगाह के फेज-2 के कंस्ट्रक्शन को लॉन्च करेंगे

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शुक्रवार को अदाणी समूह के विझिंजम बंदरगाह के फेज-2 के कंस्ट्रक्शन को लॉन्च करेंगे। यह जानकारी राज्य के बंदरगाह मंत्री वी.एन. वासवन की ओर से दी गई।

9,700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के दूसरे चरण के शिलान्यास के तहत होने वाले निर्माण से केरल की स्थिति समुद्री क्षेत्र में पहले के मुकाबले और मजबूत हो जाएगी।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोणोवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जो इस परियोजना में केंद्र की रणनीतिक भागीदारी को दिखाता है।

केंद्रीय मंत्री वासावन ने कहा कि दूसरा फेज विझिंजम की क्षमता, बुनियादी ढांचे और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता में एक महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा, इस बंदरगाह का वाणिज्यिक परिचालन केवल एक वर्ष पहले ही शुरू हुआ है।

दूसरे चरण के तहत, विझिंजम की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता पांच गुना बढ़कर एक मिलियन टीईयू से प्रति वर्ष पांच मिलियन टीईयू हो जाएगी।

इस चरण में नियोजित नए बुनियादी ढांचे में एक रेलवे यार्ड, एक बहुउद्देशीय बर्थ, एक लिक्विड टर्मिनल और एक टैंक फार्म शामिल हैं।

दूसरे चरण में बर्थ की लंबाई मौजूदा 800 मीटर से बढ़ाकर 2,000 मीटर कर दी जाएगी और ब्रेकवाटर को चार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा, जिससे बंदरगाह एक साथ कई अति-विशाल कंटेनर जहाजों को संभालने में सक्षम हो जाएगा।

पूरा होने पर, विझिंजम भारत का सबसे बड़ा स्ट्रेट-बर्थ बंदरगाह बन जाएगा, जो एक समय में चार मदरशिप को समायोजित करने में सक्षम होगा।

वहीं, लिक्विड टर्मिनल से विझिंजम को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे बड़े जहाजों को लंबी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान ईंधन भरने की सुविधा मिलेगी, जो वर्तमान में केवल चुनिंदा वैश्विक बंदरगाहों पर ही उपलब्ध है।

पूर्व-पश्चिम के प्रमुख शिपिंग मार्गों के निकट स्थित होने के कारण, इस सुविधा से अतिरिक्त यातायात आकर्षित होने और राज्य के लिए पर्याप्त कर राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।

वासवन ने कहा कि चरण-2 विस्तार का एक बड़ा लाभ यह है कि इसके लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी।

समुद्री भूमि को पुनः प्राप्त करके लगभग 55 हेक्टेयर भूमि सृजित की जाएगी।

फेज-2 में कुल क्रेनों की संख्या बढ़कर 100 हो जाएगी, जिसमें 30 शिप-टू-शोर क्रेन शामिल हैं।

प्रारंभिक परिचालन सफलता पर मंत्री ने कहा कि विझिंजम बंदरगाह ने पहले ही 710 जहाजों से 15 लाख टीईयू से अधिक का संचालन किया है और यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के बंदरगाहों के लिए सीधी सेवाएं स्थापित की हैं।

वासवन ने कहा, चरण-2 के साथ, विझिंजम बंदरगाह संभावनाओं से विकास की ओर अग्रसर है और यह विस्तार दक्षिण भारत में रसद, रोजगार और व्यापार को गति प्रदान करेगा।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Shadowfax Tech IPO: आखिरी दिन हुआ 'फुल सब्सक्राइब', रिटेल निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह; जानें कितना है लेटेस्ट GMP

Shadowfax Tech IPO: शैडोफैक्स भारत की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो ई-कॉमर्स पार्सल डिलीवरी, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स के लिए काम करती है। इसके प्रमुख निवेशकों में Flipkart, TPG, Eight Roads Ventures और Mirae Asset शामिल हैं

Continue reading on the app

  Sports

India vs New Zealand T20: अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी पर सुनील गावस्कर का हल्का-फुल्का अंदाज

नागपुर में पहले टी20 के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 क्रिकेट में उनका छठा अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि भारतीय बल्लेबाजी के आक्रामक रवैये को भी साफ तौर पर सामने रखा।

गौरतलब है कि मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने मुस्कराते हुए कहा कि आज के बल्लेबाज जिस तेजी से रन बनाते हैं, वह उनके जमाने से बिल्कुल अलग है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अभिषेक जितनी गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हैं, उतनी गेंदों में वह अपने समय में खाता तक नहीं खोल पाते थे। इस टिप्पणी ने आधुनिक क्रिकेट और पारंपरिक दौर के बीच के फर्क को बखूबी उजागर किया।

अपनी पारी को लेकर अभिषेक शर्मा ने साफ किया कि यह अंदाज किसी जल्दबाजी का नतीजा नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर शुरुआत से ही एक स्पष्ट योजना बनाई गई थी और उसी के अनुसार वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऊंची स्ट्राइक रेट के लिए ‘इरादा’ सबसे अहम है, न कि जोखिम भरा खेल।

अभिषेक ने यह भी कहा कि वह नेट्स में लंबे शॉट्स की अलग से प्रैक्टिस नहीं करते, बल्कि गेंद को देखने और टाइमिंग पर भरोसा रखते हैं। वीडियो एनालिसिस के जरिए गेंदबाजों की रणनीति समझना उनकी तैयारी का अहम हिस्सा है, जिससे उन्हें मैदान पर फैसले लेने में आसानी होती है।

यह पारी तब और अहम हो गई जब भारत ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन और ईशान किशन जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए और लय हासिल करने की कोशिश करते नजर आए।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव हाल के समय में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से जूझते रहे हैं। अक्टूबर 2024 के बाद से वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, ऐसे में यह साझेदारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली मानी जा रही है।
Thu, 22 Jan 2026 22:02:31 +0530

  Videos
See all

Iran America War LIVE: ईरान में America की बड़े ऑपरेशन की तैयारी? | Trump | Khamenei | Putin | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T16:37:44+00:00

Sushant Sinha:News Ki Pathshala में आज देखिए | Donald Trump | Avimukteshwaranand Controversy #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T16:36:16+00:00

News Ki Pathshala: भारत में WC नहीं खेलने पर बांग्लादेश को तगड़ा नुकसान! | #bangladesh #worldcup #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T16:38:23+00:00

Black And White: CM Yogi के 'कालनेमि' वाले बयान पर हंगामा | Avimukteshwaranand | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T16:32:37+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers